श्रीकेदारनाथ जी : फ़िल्म की निर्मात्री क्यो गिरफ्तार
HIGH LIGHT; फिल्म ‘केदारनाथ’ मेकर्स के बीच विवाद # केदारनाथ:प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा गिरफ्तार, 16 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप # वही दूसरी ओर प्रसिद् ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ से प्राप्त खबर के अनुसार फिर कोई बडा हादसा न हो जाये, ऐसा क्यो?
फिल्म ‘केदारनाथ’ प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा एक बार फिर मुसीबत में फंस गई हैं. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को उन्हें गिरफ्तार किया. उन पर 16 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है. ये मामला सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ से जुड़ा हुआ है. प्रेरणा क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट प्रोड्क्शन हाउस की ओनर हैं. यह प्रोडक्शन हाउस रुस्तम, टॉयलेट, पैडमैन और परी जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुका है.
सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ को लेकर एक बार फिर इसके मेकर्स के बीच विवाद उठ खड़ा हुआ है. मिड-डे की एक रिपोर्ट में निर्देशक अभिषेक कपूर ने बताया कि एंटरटेनमेंट की प्रेरणा अरोड़ा ने गैरकानूनी ढंग से फिल्म ‘केदारनाथ’ के इंडियन थिएट्रिकल राइट्स वाशु भगनानी को बेच दिए हैं. इसलिए अब उनके खिलाफ पुलिस में उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है.
जब क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट ने फिल्म केदारनाथ के राइट्स रोनी स्क्रूवाला को बेच दिए थे, तब जून 2018 को फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर वासु भगनानी ने प्रेरणा और क्रि अर्ज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. भगनानी का आरोप है कि गैर कानूनी तरीके से रोनी स्क्रूवाला को राइट्स बेचे जाने से उन्हें 16 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. भगनानी ने प्रेरणा के अलावा प्रतिमा अरोड़ा और अर्जुन कपूर के खिलाफ मुंबई के आर्थिक अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज कराई थी. भगनानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की. उन्होंने कहा था कि पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिसके बाद कोर्ट ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजा था. भगनानी ने मांग की थी कि कोर्ट मुंबई पुलिस कमिश्नर और आर्थिक अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस कमिश्नर को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे.
वही दूसरी ओर प्रसिद् ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ से प्राप्त खबर के अनुसार फिर कोई बडा हादसा न हो जाये, ऐसा क्यो?
क्या केदारनाथ जी में खौफनाक हादसा न हो जाये, कारण बनेगा केदारनाथ को जोड़ने वाला पुल- समाचार पत्रो में प्रकाशित खबर के अनुसार रुद्रप्रयाग: नगर में एक बडे खौफनाक हादसे को लेकर कई बार भविष्यवाणी हो चुकी है मगर प्रशासन है कि अभी भी इसे नजरंदाज किये हुए है। भारत-चीन युद्व से पहले का निर्मित अलकनन्दा नदी पर बना पुल अब अंतिम सांसे गिन रहा है इंजीनियर इसे आवागमन के लिए खतरा बता चुके हैं ,तो भी पुल को आवाजाही के लिए बडा खतरा बता रहे हैं, फिर भी पुल का अभी तक विकल्प तैयार नहीं हो पाया है जिससे साफ कहा जा सकता है कि प्रशासन बैठकर एक बडे हादसे का इंतजार कर रहा है। प्रसिद् ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ को जोडने के साथ ही हजारों गांवों को जोडने वाला रुद्रप्रयाग बाजार स्थित बेलणी पुल कब भरभरा कर गिर जाय यह तो कहा नहीं जा सकता है मगर भविष्यवाणी जरुर की जा सकती है कि आने वाले दिनों में यह पुल मौत का पुल साबित होगा। कहा जाता है कि करीब 1965 से पूर्व इस पुल का निर्माण हुआ था। इस पुल से होकर प्रतिदिन सैकडों वाहन व राहगीर गुजरते हैं और यात्रा काल में तो यह संख्या हजारों से उपर हो जाती है पुल वर्तमान में पुल राष्ट्ीय राजमार्ग विभाग के पास है। पुल की समय सीमा पूरी हो चुकी है। जिलाधिकारी के अनुसार भी पुल पर चलना घातक है। कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक पुल के नव निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत नहीं हो पाई है।
अभी हाल ही में फिल्म प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने इस फिल्म के पुराने प्रोड्यूसर्स एकता कपूर, प्रेरणा अरोड़ा और भूषण कुमार को उनका हर्जाना देकर इस फिल्म के निर्माण का काम अपने हाथ में ले लिया था. इसके बाद इस फिल्म पर मालिकाना हक अब रॉनी का है. लेकिन इसके बाद खबर आई कि प्रेरणा अरोड़ा ने बिना इजाजत के इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स वाशु भगनानी को दिए हैं. इतना ही नहीं प्रेरणा ने इस फिल्म के राइट्स वाशु की पूजा एंटरटेनमेंट समेत गोथिक एंटरटेनमेंट और कोलकाता की पद्मा इस्पैट प्राइवेट लिमिटेड को भी दे रखे हैं. हाल ही में जब इन तीनों प्रोडक्शन कंपनियों ने इस फिल्म के राइट्स की बात रॉनी को बताई तो वो दंग रह गए. इन कंपनियों ने रॉनी को उनके और प्रेरणा के बीच इस फिल्म के राइट्स को लेकर हुए अग्रीमेंट की कॉपी भी दिखाई. रॉनी और अभिषेक के अनुसार, प्रेरणा ने बिना बताए ही फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स इन तीनों कंपनियों को दिए हैं जो बिलकुल गलत है. अभिषेक ने कहा, “ये बेहद चौंका देने वाली बात है कि यहां व्यापार में ऐसे भी लोग हैं जो ऐसी चीजों को बेच दे रहे हैं जो उनकी है भी नहीं.”
प्रेरणा अरोड़ा ने पेश की सफाई
इस मामले में प्रेरणा ने अपनी सफाई देते हुए कहा, “सब कुछ अब रॉनी स्क्रूवाला को बेच दिया गया है. लेकिन मैं या मेरी कंपनी क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट को थिएट्रिकल राइट्स बेचने के बारे में पता भी नहीं था. हमने तो इसे पेपर में पढ़ा. मुझे टी-सीरीज से एक कन्फर्मेशन लैटर और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिला जिसमें कहा गया कि अभिषेक शूट से पहले हमें 15 करोड़ रुपए लौटाएंगे. बात रही वाशुजी कि तो उनका और हमारा फिल्में बनाने का लॉन्ग टर्म डील रहा है. ‘केदारनाथ’ को लेकर जो हमारे बीच डील हुई थी उसे रद्द करने को लेकर मुझे उनसे बात करने का समय ही नहीं मिला. वाशुजी ने भी ये पेपर में ही पढ़ा होगा और रॉनी के पास गए होंगे. मुझे आधिकारिक तौर पर वाशुजी के साथ अपने दस्तावेज रद्द कर देने चाहिए थे. जहां तक बात है पद्मा इस्पैट और गोथिक एंटरटेनमेंट की तो इस फिल्म से उनका कोई लेना देना नहीं है और ये मैं कोर्ट में साबित करूंगी.
इस पूरे मामले पर अब वाशु भगनानी का कहना है कि इस फिल्म के राइट्स अब उनके पास हैं. वो करीब एक साल से भी ज्यादा समय से प्रेरणा अरोड़ा के साथ बिजनेस कर रहे हैं और जब उन्हें पता चला कि फिल्म को अब रॉनी प्रोड्यूस कर रहे हैं तो वो भी हैरान रह गए थे. अब उनका मानना है कि जब तक रॉनी उन्हें उनके पैसे नहीं लौटा देते तब तक वो बिना इजाजत के इस फिल्म को रिलीज नहीं कर सकते हैं.
<p>उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
>CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR<br>Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;<br>Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)<br>Mob. 9412932030; ;<br>H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)</p>
<!– /wp:paragraph –>
<!– wp:paragraph –>
<p>#############################<br>Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org<br>Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)</p>
<!– /wp:paragraph –>
हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137