नास्त्रेदमस ने मोदी के लिए ही भविष्यवाणी कर दी थी- सांसद किरीट सोमैया
सोमवार को बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना फ्रांस के मशहूर एस्ट्रोलॉजर नास्त्रेमस की एक खास भविष्यवाणी से की. किरीट सोमैया ने कहा कि नास्त्रेदमस ने कहा था कि एक दिन एक व्यक्ति भारत को नई ऊचांईयों पर ले जाएगा, वह व्यक्ति नरेंद्र मोदी ही हैं.
Report: www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar; CS JOSHI- EDITOR 9412932030 : FILE PHOTO; with CS JOSHI
पूरब के सबसे बड़े नेता हैं मोदी
किरीट सोमैया ने कहा कि नास्त्रेदमस ने कहा था कि पूरब में एक ऐसा नेता उभरेगा जो कि भारत को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा. वह नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं.
किरण रिजिजू भी कर चुके हैं तुलना
इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी अपने फेसबुक पेज पर एक विदेशी कॉलमिनस्ट के हवाले से यह बात कह चुके हैं. फ्रेंच कॉलमिनस्ट फ्रेंकोइस गॉटियर ने अपने लेख में 2014 की लोकसभा जीत के बाद लिखा था कि नास्त्रेदमस ने भारत में पीएम मोदी की जीत की भविष्यवाणी 100 वर्ष पहले ही कर दी थी. भविष्यवाणी के मुताबिक पीएम मोदी करीब 20 साल तक भारत की सत्ता पर राज करेंगे.
भगवान का उपहार हैं मोदी
इससे पहले केंद्रीय मंत्री भी कई बार पीएम मोदी की तुलना गरीबों के मसीहा से कर चुके हैं. पिछले वर्ष वेंकैया ने कहा था कि मोदी जी भारत के लिए गॉड गिफ्ट हैं. वो गरीबों का मसीहा हैं. उन्हें हर क्षेत्र में चुनौती विरासत में मिली है. वो उन चुनौतियों से निपटने की कोशिश कर रहे हैं.’
कौन हैं नास्त्रेदमस?
महान एस्ट्रोलॉजर नास्त्रेदमस विश्व के महान भविष्यवाणी करने वाले व्यक्तियों में से माने जाते थे. उनकी कई भविष्यवाणी सही साबित हुई थी, जिनमें से हिटलर का होना, अमेरिका में 9/11 का हमला होना शामिल है.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन साल में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गयी है. शाह ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की तीन दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन यहां मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी योजना प्रमाण-पत्र वितरण समारोह में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीन साल में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गयी है.’
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद देश का विकास तेजी से होने लगा है, जबकि इससे पहले दस साल तक संप्रग सरकार के दौरान देश का विकास थमा हुआ था और देश के अर्थतंत्र को लकवा लग गया था.
‘भारत दुनिया में सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश’
शाह ने कहा कि नए भारत के निर्माण की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा युवाओं की है, क्योंकि भारत दुनिया में सबसे अधिक युवा आबादी वाला देश है. देश की आबादी में 65 प्रतिशत युवा हैं, इसलिये सरकार का दायित्व है कि वह युवाओं की शक्ति और संभावनाओं को मंच दे, जिस पर खड़ा होकर भारत के युवा दुनिया के स्तर पर देश का विकास कर सकें.
उन्होंने कहा कि केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद देश में युवाओं के कौशल विकास पर ध्यान दिया गया है और युवाओं में कौशल विकास के लिए ‘स्किल इंडिया’ योजना लागू की गयी है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही युवाओं की संभावनाओं को पंख देने के लिये ‘स्टार्ट अप’ योजना और ‘स्टेंड अप’ योजना बनायी गयी है ताकि युवा भारत निर्माण की प्रक्रिया से जुड़ें और इन योजनाओं से फायदा उठाकर देश के युवा नौकरी मांगने के बजाय लोगों को नौकरियां देने की भूमिका में आ जायें.
शाह ने शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा की
शाह ने कहा, ‘मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गयी मेधावी विधार्थी योजना जैसी युवा हितैषी योजनाओं मैं बहुत बड़ी संभावना देख रहा हूं. इससे प्रदेश के विकास को गति मिलेगी.’ उन्होंने कहा, ‘शिवराज सरकार ने समाज के हर तबके के कल्याण के लिये योजनाएं बनायी हैं और उनका फायदा नीचे तक पहुंचाया है, इसलिये पिछले 12-13 सालों में मध्यप्रदेश बीमारू राज्यों की श्रेणी से निकलकर देश के विकसित राज्यों की पंक्ति में खड़ा हो गया है.’
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘हम टाटा, बिड़ला और अंबानी जैसे उद्योगपति मध्यप्रदेश की धरती पर खड़े करना चाहते हैं. इसलिये युवाओं को उद्योग लगाने के लिये ऋण उपलब्ध कराने के लिये बैंक को गारंटी प्रदेश सरकार दे रही है.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को विश्वगुरु बनाना चाहते हैं तो हम मध्यप्रदेश को अव्वल दर्जे का विकसित राज्य बनाना चाहते हैं. कार्यक्रम में अमित शाह और मुख्यमंत्री चौहान ने मेधावी विधार्थियों को प्रमाणपत्र भी वितरित किये.