किशोर उपाध्याय का हरीश रावत को पत्र
किशोर उपाध्याय का हरीश रावत को पत्र ; आम जन की प्रतिक्रिया आई- व्हटस अप ही कर लेते- परन्तु पत्र का मतलब – खटास बढती जा रही है-
देहरादून 13 अक्टूबरः
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत को पत्र लिखकर जौलीग्रान्ट एयर पोर्ट का नामकरण आदिगुरू शंकराचार्य के नाम से करने की मांग की है।
मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत को लिखे पत्र में प्रदेश कांग्रेस श्री किशोर उपाध्याय ने कहा है कि उत्तराखण्ड को देवभूमि होने का गौरव प्राप्त है। देवभूमि उत्तराखण्ड सदियों से बड़े-बडे मनीषी एवं युग पुरूषों की जन्म एवं कर्म स्थली रहा है तथा इन्हीं मनीषी युगपुरूषों में आदिगुरू शंकराचार्य जी भी शामिल हैं। आदि गुरू शंकराचार्य जी की चिर स्मृतियों को अक्षुण्य बनाने के लिए जौली ग्रांट एअरपोर्ट का नामकरण’’ अनंत श्री विभूषित आदिगुरू शंकराचार्य’’ जी के नाम से किया जाना चाहिए।
श्री उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखण्ड का गौरव एवं वैभव प्रातः स्मरणीय शंकराचार्य जी का वरदान है। यहां हर वर्ष लाखांे श्रद्धालु पवित्र स्थलों का दर्शन कर पुण्य प्राप्त करते है। यदि जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट का नाम ’’आदिगुय शंकराचार्य’’ जी के नाम से किया जाता है तो उससे देवभूमि का गौरव बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देहरादून से दिल्ली एवं दिल्ली से देहरादून को चलने वाली ए0सी0 एक्सप्रेस का नाम बदलकर श्री नन्दा देवी एक्सप्रेस किया गया है उसी प्रकार जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट का नामकरण आदिगुरू शंकराचार्य जी के नाम से किया जा सकता है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत से आग्रह किया कि आदिगुरू शंकराचार्य जी की चिर स्मृतियों को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए देहरादून के जौंलीग्रान्ट एयरपोर्ट का नामकरण आदिगुरू शंकराचार्य एयरपोर्ट किये जाने हेतु आवश्यक कार्रवाही करने का कष्ट करेंगे।