कुर्माचल परिषद देहरादून के २० अगस्त को होगे चुनाव

कुर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद, केन्द्रीय परिषद देहरादून की १३ अगस्त २०१७ रविवार को आहूत मीटिंग श्री आरएस परिहार केन्द्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में स्थान कूर्माचल भवन, जीएमएस रोड, देहरादून में हुई, जिसमें परिषद की द्विवार्षिक कार्यकारिणी चुनाव के संबंध में आवश्यक निर्णय लिये गये। संचालन चन्द्रशेखर जोशी महासचिव द्वारा किया गया। नामांकन का विवरण चुनाव अधिकारी 17 को पेश करेगे- 
चन्द्रशेखर जोशी महासचिव ने अवगत कराया कि कुर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद, केन्द्रीय परिषद देहरादून की वर्तमान कार्यकारिणी के २ वर्ष पूर्ण होने पर २० अगस्त को चुनाव की तैयारियां पूर्ण हो गयी है। केन्द्रीय परिषद के चुनाव कराने के लिए श्री के०एन० पंत मुख्य चुनाव अधिकारी, श्री एल०एम० पाण्डे- सह चुनाव अधिकारी तथा एडवोकेट श्री सीपी जोशी सह चुनाव अधिकारी घोषित कर दिये गये।
१३ अगस्त तक नामांकन का आखिरी दिन था, देर सांय तक ५ बजे तक नामांकन भरने का समय है। १५ अगस्त को नामांकन का परीक्षण, तथा १७ अगस्त तक नाम वापसी की जा सकेगी। २० अगस्त को कूर्माचल भवन में प्रातः ११ बजे से चुनाव हेतु मतदान होगा जो उसी दिन चुनाव अधिकारी द्वारा घोषित कर दिया जायेगा। २० अगस्त को ११ बजे से आमसभा के उपरांत अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी भंग कर दी जायेगी तथा चुनाव समिति द्वारा चुनाव संचालन की कार्यवाही शुरू की जायेगी।
जिन पदों के लिए चुनाव होना है उसमे अध्यक्ष-१, कार्यकारी अध्यक्ष-१, वरिष्ठ उपाध्यक्ष-१, उपाध्यक्ष- २ (१ पुरूष, १ महिला), महासचिव-१, कोषाध्यक्ष-१, सह सचिव- १, प्रचार प्रसार सचिव-२ (१ पुरूष, १ महिला), संगठन सचिव-२ (१ पुरूष, १ महिला), सांस्कृतिक सचिव- २ (१ पुरूष, १ महिला), लेखा परीक्षक- २, कानूनी सलाहकार- २
महासचिव ने अवगत कराया कि २ वर्ष के कार्यकाल के लिए कार्यकारिणी अपने यथोचित संरक्षकों का भी मनोनयन कर सकेगी। कूर्माचल परिषद के संविधान में विशेष व्यवस्था की गयी है कि केन्द्रीय अध्यक्ष तथा महासचिव पद के लिए अर्हता पूर्ण न होने पर नामांकन निरस्त कर दिया जायेगा जिसमें ५ वर्ष की निरंतर सदस्यता अनिवार्य है, एवं संस्था के लिए समर्पित एवं विशेष योगदान रहा हो एवं संस्था के विभिन्न पदों पर कार्य करने का अनुभव रहा हो। चुनाव अधिकारी इस तथ्य का बारीकी से निरीक्षण करेगें।

वही आज की मीटिंग में विशेष फोकस इस बात पर रहा कि केन्द्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों/ सदस्यों का द्विवार्षिक निर्वाचन, निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा परिषद की सभी शाखाओं के सदस्यों जिनका नियमित शुल्क केन्द्रीय कोषाध्यक्ष को प्राप्त हो चुका हो, के १० प्रतिशत प्रतिनिधि सदस्यों के गुप्त मतदान पद्वति से साधारणा सभा में किया जायेगा। निर्वाचन अधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।

कुर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद, देहरादून के द्विवार्षिक चुनाव के संबंध में आहूत बैठक में समस्त केन्द्रीय कार्यकारिणी के अलावा शाखाओं के अध्यक्षों तथा सचिवों ने भी भाग लिया। परिषद के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री गिरीश भटट जी के नेतृत्व में ५ सदस्यीय चुनाव कमेटी जिसम श्री के०एन० पंत, श्री एल०एम० पाण्डे, श्री बीडी जोशी, डा० एच०सी० शाह ने सदस्यता सूची की जांच शुरू की। इसके अलावा चुनाव अधिकारियों की घोषणा कर दी गयी।
केन्द्रीय कूर्माचल परिषद की आज हुई बडी मीटिंग में समस्त शाखाओं से अनेकों पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आरएस परिहार, गिरीश भटट, केसी जोशी, राजेश पाण्डे, वशीीधर जोशी, वीरेन्द्र कांडपाल, डीके पाण्‍डे, योगेश पाण्‍डे,  जीवन  सिंह बिष्ट, कमल सिंह रजवार, दीपा शर्माः सचिव कांवली शाखा, शेखर चन्द्र जोशी, उमेश कापडी, , ललित चन्द्र जोशी, पूरन सिंह रजवार, विजय बिष्ट, संतोष जोशी, गोविन्द पाण्डे, केएन पंत, एलएम पाण्डे, सीपी जोशी एडवोकेट, डा० एचसी शाह-केन्द्रीय सांस्कृतिक सचिव तथा पूर्व अध्यक्ष माजरा, बंशीधर जोशी पूर्व महासचिव, गिरीश चन्द्र भटट, प्रदीप पपनै-सचिव धर्मपुर, श्रीमती उमा जोशी- सां० सचिव, इ० हेम जोशी, वंदना बिष्ट, कौस्तुभानंद जोशी, पूरन रजवार, कैलाश पाठक, ललित मोहन पाण्डे, उत्तम सिंह अधिकारी, ओम प्रकाश बवाडी, मंजू देउपा, कविता बाफिल, तथा चन्द्रशेखर जोशी कोमल उप्रेती, शोबन सिंह ठठोला कमल कात  पाण्‍‍‍‍डे  सुष्‍मिता मनराल अध्‍यक्ष माजरा, बची सिह बिष्‍ट आदि उपस्‍थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *