कूर्माचल परिषद, द्वारा ३ सितम्बर को भव्य सुन्दर काण्ड का आयोजन

हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल ब्‍युरो की विशेष कवरेज-   पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष श्री आरएस परिहार को परिषद का आजीवन संरक्षक घोषित वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता सीपी जोशी को सर्वसम्मति से कानूनी सलाहकार नियुक्त 

केन्द्रीय कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद, देहरादून की २० अगस्त को विधिवत चुनाव उपरांत २७ अगस्त को प्रथम कार्यकारिणी मीटिंग २७ अगस्त २०१७, रविवार को सम्पन्न हुई जिसमें अनेक एजेण्डो पर निर्णय लिये गये। बैठक की अध्यक्षता नव नियुक्त अध्यक्ष कमल रजवार ने की जबकि संचालन चन्द्रशेखर जोशी महासचिव द्वारा किया गया।
महाचिव चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि “सुन्दर काण्ड“ का आयोजन कूर्माचल भवन में सांय ३ बजे से ३ सितम्बर को शानदार व हर्षोल्लास से बबीता एण्ड कम्पनी द्वारा किया जायेगा, इसके लिए कार्यक्रम संयोजक श्रीमती दीपा शर्मा को बनाया गया। निश्चित हुआ है। इसके लिए स्वेच्छा से आर्थिक योगदान समस्त पदाधिकारियों द्वारा किया गया। सुन्दर काण्ड में प्रकाण्ड विद्वान व ज्योतिष श्रीमान परमानंद मैदुली जी पधारेगें जो स्विटजरलैण्ड समेत कई देशों में वैदिक विवि. में वाईस चांसलर जैसे पद पर वर्षो तक सुशोभित रहे हैं।
निर्वाचित होकर आयी कार्यकारिणी का परिचय कार्यक्रम के उपरांत सर्वसम्मति से पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष श्री आरएस परिहार को परिषद का आजीवन संरक्षक घोषित कर दिया गया। समस्त पदाधिकारियों को दायित्व का वितरण किया जायेगा तथा भवन के निर्माणाधीन कार्य में धन की कमी न आये इसके लिए समस्त शाखाओं व केन्द्र के पदाधिकारियों की एक संयुक्त कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अनुशासन कमेटी तथा सलाहकार कमेटी का भी गठन किया जायेगा। वही इस बात पर संतोष प्रकट किया गया कि श्री उत्तम अधिकारी द्वारा भवन के कुछ पैंडिंग कार्यो को नो प्रोफिट नो लॉस के हिसाब से इंजीनियर श्री हेमचन्द्र जोशी के मार्ग निर्देशन में कराया जा रहा है।
वही अध्यक्ष श्री कमल रजवार ने इस बात पर भी चिंता व्यक्त की कि कूर्माचल परिषद के भवन में सांय होते ही अवांछित तत्वों की आवाजाही शुरू हो जाती है, इसके लिए कई बार बसंत विहार पुलिस को सूचित किये जाने के उपरांत भी पुलिस ध्यान नही दे रही है। प्रचार प्रसार सचिव का कार्य का खुलासा किया गया कि वह परिषद के कार्यो का प्रचार प्रसार करेगे जबकि मीडिया प्रभारी मीडिया में परिषद की गतिविधियों की रिपोर्ट महासचिव के सहयोग से देगे। समस्‍त ग्रुप को डिलीट कर केवल ब्राण्‍डकास्‍टिंग ग्रुप से सूचना का प्रसारण होगा, इसके अलावा कुछ अन्य शाखाओं के गठन की कार्यवाही में तेजी लाने के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिये गये। दुधली शाखा के गठन की जिम्मेदारी श्रीमती सुष्मिता मनराल, गढीकैन्ट तथा, बालावाला हेतु चन्द्रशेखर कापरी, इंदिरा नगर शाखा हेतु श्रीमती बबीता शाह तथा रायपुर शाखा हेतु आरएस बिरौरिया, हरबर्टपुर शाखा हेतु श्री बीडी जोशी, श्रीमती उमा जोशी, श्रीमती दीपा शर्मा को प्रभारी बनाया गया। वही सीपी जोशी को सर्वसम्मति से कानूनी सलाहकार नियुक्त कर दिया गया।
तय भी तय किया गया कि समस्त शाखाओं हेतु २ प्रभारियो की नियुक्ति अगली मीटिंग तक कर दी जायेगी।
प्रथम कार्यकारिणी मीटिंग में तय किया गया कि पूर्व कार्यकारिणी के अधूरे कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जायेगा। परिषद की मासिक बैठक माह के आखिरी रविवार को कूर्माचल भवन में हुआ करेगी। परिषद में अनेक गणमान्य लोगो को परिषद की कमेटियों में नियुक्त किया जायेगा। अंत में चुनाव समिति को धन्यवाद दिया गया कि उनके द्वारा निष्पक्ष रूप से २० अगस्त को चुनाव सम्पन्न कराये गये। घुघती पत्रिका का निरंतर प्रकाशन से परिषद की आय बढायी जायेगी। इसके अलावा कांवली शाखा में अध्यक्ष का पद रिक्त होने से उनको अपनी शाखा की कार्यकारिणी की बैठक में उचित निर्णय लेने हेतु निर्देशित किया गया।
आज की मीटिंग में श्री बंशीधर जोशी, आरएस परिहार, ललित मोहन पाण्डे, आरएस बिरौरियां, संतोष जोशी, केसी जोशी, राजेश पाण्डे, ललित मोहन जोशी, जीवन सिंह बिष्ट, पीएस रजवार, सीपी जोशी, ललित चन्द्र जोशी, विजय बिष्ट, उमा जोशी, उमा पाटनी, कान्ता बिष्ट, पुष्पा बिष्ट, उत्तम सिंह अधिकारी, सुष्मिता मनराल, डा० हरीश चन्द्र शाह, ओम प्रकाश बवाडी आदि उपस्थित थे।

महासचिव
चन्द्रशेखर जोशी 9412932030

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *