कूर्माचल परिषद, देहरादून की सलाहकार तथा तकनीकी समिति का शीघ्र विस्तार

आरएस परिहार संरक्षक ने कहा कि हम शीघ्र मुख्यमंत्री जी से समय लेकर कूर्माचल परिषद की भावनाओ को उन तक पहुंचायेगे

केन्द्रीय कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद, देहरादून की एक आवश्यक बैठक कूर्माचल भवन, जीएमएस रोड, देदून में शनिवार २६ मई २०१८ को प्रातः ११ बजे से शुरू हुई। बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय अध्यक्ष श्री कमल रजवार तथा संचालन महासचिव चन्द्रशेखर जोशी द्वारा किया गया।
महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने पिछली बैठक की कार्यवाहियों के बारे में अवगत कराया तथा आज का एजेण्डा प्रस्तुत किया। कूर्माचल परिषद द्वारा वेलफेयर फण्ड सृजित किया गया जिसमे कल्याण से संबंधित कार्यो पर यह धन व्यय होगा। इसके अलावा एक और शौचालय का निर्माण कराया जायेगा तथा भवन के ६ दरवाजे पर गेट लगाये जाने हेतु सर्वसम्मत ढंग से सहमति जतायी गयी। गढी कैन्ट शाखा को धन्यवाद दिया गया कि उनकी शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्राप्त धन किसी की सहायता के कार्य में लगाया जा सका।
श्री आरएस परिहार संरक्षक ने कहा कि हम शीघ्र मुख्यमंत्री जी से समय लेकर कूर्माचल परिषद की भावनाओ को उन तकपहुंचायेगे, इसके अलावा भवन के कार्यो के लिए जो भी दान दाता सहयोग करना चाहे, कुर्सी-मेज, कम्प्यूटर, आदि उनका स्वागत है।
श्रीमती पुष्पा बिष्ट को संगठन से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गयी।
केन्द्रीय अध्यक्ष श्री कमल रजवार ने कहा कि विगत २९ जून २०१८ को हुई बैठक में कूर्माचल भवन के बेसमेन्ट की सफाई, ट्रीटमेन्ट, भवन के दरवाजे, भवन में कुर्सी, मेज टेबल आदि के बारे में विचार विमर्श किया गया था। हम भवन की देखरेखआदि के लिए विशेषज्ञ इंजीनियरे की टीम को तकनीकी सलाहकारो की टीम में शामिल कर रहे हैं जिसमें देहरादून के विभिन्न विभागो के इंजीनियर अपने अवकाश के दिनो में समाज सेवा के रूप में मुफ्त में यहां सहयोग करने को तैयार है।
महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने आज की कार्यवाही के बारे मे अवगत कराया कि सर्वसम्मति से भवन के दरवाजे लगाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ। इसके अलावा कूर्माचल भवन के बेसमेन्ट के बारे में अध्यक्ष जी लने ट्रीटमेंन्ट के बारे में अवगत कराया गया है जिसे पर विशेषज्ञ इंजीनियरो की सहायता से शीघ्र कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसके अलावा सलाहकार समिति तथा तकनीकी समिति का विस्तार किया जायेगा।

बबीता शाह लोहनी ने कहा कि कूर्माचल संस्कृति बडी समृद्वशाली है, हम सिर्फ होली तक सीमित नही रहे, हमारी गढी कैन्ट शाखा द्वारा जहां एक ओर लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये, वही कल्याण के कार्यक्रम भी किये गये, कुमायूं का बडा त्यौहार भिटौली, फूलदेई, वट सावित्री त्यौहार बडे जोशोखरोश के साथ मनाया गया जिसमें सैकडो महिलाये एकत्रित हुई, वही हमने जरूरत मंद की सहायता के लिए धनराशि भी एकत्र करके उस परिवार तक पहुंचायी, हमारी कुर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद का मंतव्य तभी पूरा होता है, सिर्फ होली तक सीमित न रहे। केन्द्र के संबंधित पदाधिकारियों को इस ओर भी संज्ञान लेना चाहिए।

केन्द्रीय परिषद के सह सचिव श्री उत्तम सिंह अधिकारी ने कल्याण से संबंधित कार्यो हेतु एक वेलफेयर फण्ड सृजित किया जाये जिसे सदन ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव स्वीकृत कर लिया, श्री उत्तम सिंह अधिकारी ने २१०० रूपये देकर इसका शुभारम्भ भी कर दिया। लेखा परीक्षक श्री ललित चन्द्र जोशी (समीक्षा अधिकारी सचिवालय) ने ५०१ रूपये इस वेलफेयर फण्ड के लिए देकर इसकी सराहना की। श्री राजेश पाण्डे केन्द्रीय उपाध्यक्ष ने अपील की कि समाज सेवा के इस कार्य के लिए हर किसी को अपना इसमें सहयोग करना चाहिए। उन्होयने इसे एक अच्छीे शुरूआत बताया,
अंत में अध्यक्ष श्री कमल रजवार ने कहा कि संस्था को आगे बढाने में सबका सहयोग आवश्यक है। सभी शाखाये अपनी नियमित बैठक की सूचना केन्द्र को अवश्य दे तथा केन्द्रीय परिषद की बैठक में अवश्य आये। केन्द्रीय परिषद के पदाधिकारियों के लिए प्रत्येक मीटिंग में भाग लेना आवश्यक है।
बबीता शाह लोहनी ने कहा कि कूर्माचल संस्कृति बडी समृद्वशाली है, हम सिर्फ होली तक सीमित नही रहे, हमारी गढी कैन्ट शाखा द्वारा जहां एक ओर लगातार सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये, वही कल्याण के कार्यक्रम भी किये गये, कुमायूं का बडा त्यौहार भिटौली, फूलदेई, वट सावित्री त्यौहार बडे जोशोखरोश के साथ मनाया गया जिसमें सैकडो महिलाये एकत्रित हुई, वही हमने जरूरत मंद की सहायता के लिए धनराशि भी एकत्र करके उस परिवार तक पहुंचायी, हमारी कुर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद का मंतव्य तभी पूरा होता है, सिर्फ होली तक सीमित न रहे। केन्द्र के संबंधित पदाधिकारियों को इस ओर भी संज्ञान लेना चाहिए।
वही आज की मीटिंग में अवगत कराया गया कि केन्द्रीय सांस्कृतिक सचिव श्रीमती उमा जोशी अस्वस्थ्य है उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है, उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की गयी।
आज की बैठक में श्री राजेश पाण्डे, सीपी जोशी, एसके जोशी, ललित जोशी, ललित मोहन पाण्डे, ओम प्रकाश बवाडी, आरएस परिहार, पुष्पा बिष्ट, बबीता शाह लोहनी, दामोदर काण्डपाल, उत्तम सिंह अधिकारी, केसी जोशी जोशी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *