केन्द्रीय कूर्माचल परिषद देहरादून के चुनाव घोषित
केन्द्रीय कूर्माचल परिषद दन की द्विवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव घोषित
कूर्माचंल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद की देहरादून के द्विवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव घोषित कर दिये गये है। कूर्माचल भवन में आयोजित एक बैठक में इस संबंध में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। इस अवसर पर समस्त शाखाओं से आये पदाधिकारिय ने अपनी राय व्यक्त की।
महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने आज की मीटिंग की कार्यवाही के बारे में बताया कि परिषद के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री गिरीश भटट जी के नेतृत्व में ५ सदस्यीय चुनाव कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसम श्री के०एन० पंत, श्री एल०एम० पाण्डे, श्री बीडी जोशी, डा० एच०सी० शाह कमेटी के सदस्य होगे।
कूर्माचंल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद की देहरादून में एक केन्द्रीय कार्यकारिणी तथा करीबन १० शाखाएं हैं यह कूर्माचल परिषद की केन्दीय परिषद व समस्त शाखा एक पंजीकरण संख्या १५९ डी के अन्तर्गत संवैधानिक रूप से काम करती व गठित होती है। चन्द्रशेखर जोशी केन्द्रीय महासचिव कूर्माचंल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून द्वारा बताया गया है कि पंजीकरण संख्या १५९ डी के संविधान को मानने वाली शाखाएं ही केन्द्रीय परिषद के चुनाव में भाग लेगी। प्रत्येक शाखा से १० प्रतिशत डेलीगेटस केन्द्रीय परिषद के चुनाव में भागीदारी करेगें। राजेश पाण्डे केन्द्रीय सहसचिव ने परिषद के चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का पालन करने की आवश्यकता जतायी।
चन्द्रशेखर जोशी केन्द्रीय महासचिव कूर्माचल परिषद, देदून ने बताया कि भवन में निर्माण कार्य प्रगति पर है अब चूंकि केन्द्रीय परिषद के चुनाव भी डयू हो गये थे, ऐसे में इस संबंध में निर्णय लेना पडा। भवन में अभी भी काफी कार्य शेष है, जिनको पूर्ण कराने के लिए हम सब प्रयासरत है।
केन्द्रीय अध्यक्ष श्री आरएस परिहार ने कहा कि कूर्माचल भवन के निर्माण कार्य में इंजीनियर श्री देवेन्द्र शाह, इं० प्रकाश लोशाली तथा इ० हेम जोशी, इ० एससी पंत का विशेष योगदान रहा है।
आज की बैठक में श्री उत्तम सिंह अधिकारी को भवन के ड्रेनेज सिस्टम, ऐप्रेन आदि के कार्य के लिए पूर्णतया अधिकृत करते हुए उनको भवन के मुख्य द्वार की चाबी उनको सौंपी गयी। वही ड्रेनेज सिस्टम, ऐप्रेन आदि के कार्य में तेजी लाने के लिए श्री बीडी जोशी, इ० हेम जोशी, इ० संतोष जोशी, कमल रजवार, आरएस परिहार इ० प्रकाश लोशाली, सीपी जोशी एडवोकेट, डा० एचसी शाह ने कुछ सहयोग धनराशि प्रदान की।
कुर्माचल परिषद की सभी शाखा ६ अगस्त तक अपनी सदस्यता सूची तथा डेलीगेटस की सूची चुनाव कमेटी को सौंपेगे। ६ अगस्त को मुख्य चुनाव अधिकारी तथा सहायक चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी, ६ अगस्त २०१७ को उम्मीदवार केन्द्रीय परिषद में जिस पद के लिए चुनाव लडना चाहता है, फार्म भर सकेगे साथ में प्रस्तावक, अनुमोदक होना अनिवार्य होगा। १३ अगस्त तक नामांकन किया जा सकेगा। १५ अगस्त को नामांकन का परीक्षण, तथा १७ अगस्त तक नाम वापसी की जा सकेगी। २० अगस्त को कूर्माचल भवन में प्रातः ११ बजे से चुनाव हेतु मतदान होगा जो उसी दिन चुनाव अधिकारी द्वारा घोषित कर दिया जायेगा।
केन्द्रीय कूर्माचल परिषद की आज हुई बडी मीटिंग में समस्त शाखाओं से अनेकों पदाधिकारियों ने भाग लिया। वही नवनिर्वाचित धर्मपुर शाखा के अध्यक्ष श्री जीवन सिंह बिष्ट तथा सचिव श्री प्रदीप पपनै तथा हरबर्टपुर शाखा तथा बिलासपुर कांडली शाखा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर आरएस परिहार, केसी जोशी, राजेश पाण्डे, वीरेन्द्र कांडपाल, जीवन सिंह बिष्ट, कमल सिंह रजवार, दीपा शर्माः सचिव कांवली शाखा, इ० प्रकाश लोशाली- पूर्व अध्यक्ष कांवली, ललित चन्द्र जोशी, पूरन सिंह रजवार, विजय बिष्ट, संतोष जोशी, गोविन्द पाण्डे, केएन पंत, के०के० पाण्डे, सीपी जोशी एडवोकेट, डा० एचसी शाह-केन्द्रीय सांस्कृतिक सचिव तथा पूर्व अध्यक्ष माजरा, बंशीधर जोशी पूर्व महासचिव, गिरीश चन्द्र भटट, प्रदीप पपनै-सचिव धर्मपुर, श्रीमती उमा जोशी- सां० सचिव, इ० हेम जोशी, ललित मोहन पाण्डे, उत्तम सिंह अधिकारी तथा चन्द्रशेखर जोशी आदि उपस्थित थे।