कूर्माचल परिषद देहरादून द्वारा होली समारोह जोरो पर

केन्द्रीय कूर्माचल परिषद का मुख्य होली समारोह रविवार, 25 फरवरी, २०१८ को २ बजे से स्थान कूर्माचल भवन देदून में #जिसमें मुख्य रूप से मान० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड तथा श्री अजय भटट प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, उत्तराखण्ड, श्री प्रकाश पंत मान० वित्त मंत्री उत्तराखण्ड, श्री विनोद चमोली मान० मेयर देदून, श्री गणेश जोशी मा० विधायक मसूरी, श्री हरबस कपूर मा० विधायक गढी कैन्ट देदून, श्री दान सिंह रावत मा० चैयरमैन उत्तराखण्ड सहकारिता, संस्कृति निदेशक आदि के अलावा अनेक गणमान्य अतिथि केन्द्रीय कूर्माचल परिषद के होली समारोह में पधारेगे।

केन्द्रीय कूर्माचल परिषद देहरादून की होली समारोहो की तैयारियां अनेक बिन्दुओ पर निर्णय

कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून द्वारा होली समारोह मनाये जाने संबंधी अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। २८ जनवरी २०१८ रविवार को ११ बजे से कूर्माचल भवन देहरादून में आयोजित बैठक में केन्द्रीय अध्यक्ष श्री कमल रजवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। केन्द्रीय अध्यक्ष श्री कमल रजवार ने बताया कि कूर्माचल परिषद १० शाखाओ के होली समारोह के उपरांत केन्द्रीय परिषद के होली समारोह का भव्य आयोजन होगा। कूर्माचल भवन को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए निर्णय लिये गये, जहां पर कूर्माचल परिषद की समस्त शाखाये तथा केन्द्रीय परिषद द्वारा होली समारोह का आयोजन किया जायेगा। इसमें गढवाल सभा तथा अन्य संस्थाओ के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। रंगमंच की टीम को भी आमंत्रित किया जायेगा। खानपान के स्टाल भी लगाये जायेगें, जहां आकर्षक खानपान सामग्री भी उपलब्ध होगी। केन्द्रीय कूर्माचल परिषद परिषद के कार्यक्रम में समस्त १० शाखाये अपने कार्यक्रम पेश करेगी। केन्द्रीय महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि कूर्माचल परिषद देहरादून द्वारा होली कार्यक्रमो की भी घोषणा कर दी गयी जिसमें तहत केन्द्रीय कूर्माचल परिषद का मुख्य होली समारोह रविवार, २५ फरवरी, २०१८ को २ बजे से स्थान कूर्माचल भवन देदून में होगा, जिसमें मुख्य रूप से मान० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड तथा श्री अजय भटट प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, उत्तराखण्ड, श्री प्रकाश पंत मान० वित्त मंत्री उत्तराखण्ड, श्री विनोद चमोली मान० मेयर देदून, श्री गणेश जोशी मा० विधायक मसूरी, श्री हरबस कपूर मा० विधायक गढी कैन्ट देदून, श्री दान सिंह रावत मा० चैयरमैन उत्तराखण्ड सहकारिता, संस्कृति निदेशक आदि के अलावा अनेक गणमान्य अतिथि केन्द्रीय कूर्माचल परिषद के होली समारोह में पधारेगे।
महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि केन्द्रीय होली समारोह की तैयारियो के लिए ४ संयोजक तथा सह संयोजक की नियुक्ति की गयी है, जो केन्द्रीय अध्यक्ष तथा महासचिेव के साथ मिलकर समारोह को आकर्षक बनाये जाने के लिए कार्य करेगें। १८ फरवरी को कूर्माचल परिषद कांवली शाखा का होली कार्यक्रम कूर्माचल भवन, जीएमएस रोड, देहरादून में आयोजित होगा, वही २४ फरवरी को कूर्माचल परिषद, हाथीबडकला शाखा द्वारा होली कार्यक्रम स्थान सैनिक कल्याण भवन, कालिदास रोड, देहरादून में १ बजे से आयोजित होगा। जबकि २४ फरवरी को ही कूर्माचल परिषद, माजरा शाखा द्वारा होली कार्यक्रम स्थान कूर्माचल भवन, जीएमएस रोड देदून में होगा, जबकि गढी कैन्ट शाखा का भव्य आयोजन २६ फरवरी को गढी कैन्ट में होगा। आरएस बिरौरियां जी को वेज और नानवेज स्टाल लगाने की जिम्मेदारी दी गयी।

 

केन्द्रीय महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि कूर्माचल परिषद देहरादून द्वारा होली कार्यक्रमो की भी घोषणा कर दी गयी जिसमें तहत केन्द्रीय कूर्माचल परिषद का मुख्य होली समारोह रविवार, २५ फरवरी, २०१८ को २ बजे से स्थान कूर्माचल भवन देदून में होगा, जिसमें मुख्य रूप से मान० मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड तथा श्री अजय भटट प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, उत्तराखण्ड, श्री प्रकाश पंत मान० वित्त मंत्री उत्तराखण्ड, श्री विनोद चमोली मान० मेयर देदून, श्री गणेश जोशी मा० विधायक मसूरी, श्री हरबस कपूर मा० विधायक गढी कैन्ट देदून, श्री दान सिंह रावत मा० चैयरमैन उत्तराखण्ड सहकारिता, संस्कृति निदेशक आदि के अलावा अनेक गणमान्य अतिथि केन्द्रीय कूर्माचल परिषद के होली समारोह में पधारेगे।
महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि केन्द्रीय होली समारोह की तैयारियो के लिए ४ संयोजक तथा सह संयोजक की नियुक्ति की गयी है, जो केन्द्रीय अध्यक्ष तथा महासचिेव के साथ मिलकर समारोह को आकर्षक बनाये जाने के लिए कार्य करेगें। १८ फरवरी को कूर्माचल परिषद कांवली शाखा का होली कार्यक्रम कूर्माचल भवन, जीएमएस रोड, देहरादून में आयोजित होगा, वही २४ फरवरी को कूर्माचल परिषद, हाथीबडकला शाखा द्वारा होली कार्यक्रम स्थान सैनिक कल्याण भवन, कालिदास रोड, देहरादून में १ बजे से आयोजित होगा। जबकि २४ फरवरी को ही कूर्माचल परिषद, माजरा शाखा द्वारा होली कार्यक्रम स्थान कूर्माचल भवन, जीएमएस रोड देदून में होगा, जबकि गढी कैन्ट शाखा का भव्य आयोजन २६ फरवरी को गढी कैन्ट में होगा।

 

कूर्माचल परिषद देदून की शाखाये जिसमें बिलासपुर कांडली शाखा, कूर्माचल परिषद नत्थनपुर शाखा, कूर्माचल परिषद गढी कैन्ट, माजरा शाखा, धर्मपुर शाखा, हाथीबडकला शाखा, द्वारा होली कार्यक्रम की तैयारियां जोरो पर है, बैठकी होली के कार्यक्रम शुरू कर दिये गये है।
कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून की समस्त शाखाओ को सक्रिय किये जाने के संबंध में चर्चा करते हुए केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री बीडी जोशी ने कहा कि होली समारोह की तैयारियो में केन्द्रीय परिषद के अलावा शाखाओ के पदाधिकारियों को भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करानी चाहिए। होली समारोह तक प्रत्येक रविवार को कूर्माचल भवन में ११ बजे से मीटिंग होगी, जिसमें सभी पदाधिकारियों का आना अनिवार्य होगा।
इस पर सदन ने सहमति जतायी। इस दौरान श्रीमती सुष्मिता मनराल, केन्द्रीय उपाध्यक्ष, केन्द्रीय संगठन सचिव राजेश पाण्डे समेत सभी पदाधिकारियो ने कार्यक्रम को आकर्षक बनाये जाने के लिए अपने सुझाव व्यक्त किये।
मीटिंग में संस्था के रजिस्ट्रेशन के शीघ्र रिन्यूवल के बारे में महासचिव द्वारा अवगत कराया गया, मुख्यमंत्री जी को स्मरण कराये जाने के लिए श्री आरएस परिहार जी को स्मरण पत्र दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बारे में निर्णय लिया गया, आखिरी सूची बन जाने के उपरांत कार्यक्रम के समय नाम लिया जाना संभव नही होगा, उसके लिए इच्छुक प्रतिभागी सांस्कृतिक सचिव द्वय को अपना नाम अंकित करवा दें। वही कूर्माचल परिषद के संगठन सचिव श्री ललित मोहन जोशी ने इस अवसर पर कूर्माचल भवन को सुन्दर बनाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। मीटिंग के संबंध मे सूचित करने की जिम्मेदारी संगठन सचिव श्री ललित मोहन जोशी को दी गयी।
इस दौरान सर्वश्री ललित मोहन जोशी, सोबन सिंह ठठोला, बबीता शाह लोहनी, उत्तम सिंह अधिकारी, दामोदर काण्डपाल, सीपी जोशी, आरएस बिरौरिया, आरएस परिहार, केएन पंत, ललित मोहन पाण्डे, राजेश पाण्डे, श्रीमती सुष्मिता मनराल, श्रीमती उमा जोशी, श्रीमती प्रेमलता बिष्ट, बंशीधर जोशी-केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष,कमल रजवार, चन्द्रशेखर जोशी आदि उपस्थित थे।

www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)

Leading Web & Print Media: Available in Fb, Twitter, whatsup Groups & All Social Media

Mail; himalayauk@gmail.com, Mob. 9412932030 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *