कुर्मांचल परिषद की होली की तैयारियां पूर्ण- 18 से कार्यक्रम प्रारम्भ
केंद्रीय कुर्मांचल परिषद होली मिलन समारोह की तैयारियो को अंतिम रूप दिया गया – केंद्रीय अध्यक्ष श्री कमल रजवार # केंद्रीय महासचिव ने बताया कि केंद्रीय महासचिव ने बताया कि मुख्य अतिथि श्री प्रकाश पंत जी मान0 वित्तमंत्री, उत्तराखंड सरकार होंगे, जबकि अति विशिष्ठ मेयर देहरादुन होंगे वही विशिष्ट अतिथियो में मुम्बई से आ रहे विद्वान ज्योतिष, पंडित शिरोमणि दयानंद जगुड़ी जी पधार रहे है, वही ओ0एन0जी0सी0 से एग्जेक्युटिव डायरेक्टर श्रीमती प्रीता पंत व्यास जी, और ओ0एन0जी0सी0 के सीनियर एग्जेक्युटिव डायरेक्टर (सेवानिवत्त) श्रीश्रीधर व्यास जी , तथा मान0 विधायक श्री हसबन्स कपूर जी, पी0सी0सी0 वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सूर्यकांत धस्माना जी, तथा निदेशक सस्कृति सुश्री बीना भट्ट जी, तथा सचिव हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण तथा हरिद्वार विकास प्राधिकरण श्री बंसीधर तिवारी जी, तथा श्री बी0डी0 सिंह मुख्य कार्याधिकारी श्रीबदरी नाथ श्री केदारनाथ पधार रहे है:
महासचिव चंद्र शेखर जोशी ने बताया कि 18 फरवरी 2018 कुर्मांचल परिषद देहरादुन की 2 शाखाओ का भव्य होली मिलन समारोह अलग-अलग स्थानों में होगा, केंद्रीय कुर्मांचल परिषद होली मिलन समारोह में होली में विशेष रूप से बनाई जाने वाली गुजिया आदि प्रसाद के रूप में वितरित होगी, जबकि सूक्ष्म जलपान में आलू के गुटके तथा रानीखेत का रायता होगा,
DEHRADUN केंद्रीय कुर्मांचल परिषद की मीटिंग केंद्रीय अध्यक्ष श्री कमल रजवार जी की अध्यक्षता में कुर्मांचल भवन में हुई, जिसमे होली मिलन समारोह की तैयारियो को अंतिम रूप दिया गया, केंद्रीय महासचिव ने बताया कि मुख्य अतिथि श्री प्रकाश पंत जी मान0 वित्तमंत्री, उत्तराखंड सरकार होंगे, जबकि अति विशिष्ठ मेयर देहरादुन होंगे वही विशिष्ट अतिथियो में मुम्बई से आ रहे विद्वान ज्योतिष, पंडित शिरोमणि दयानंद जगुड़ी जी पधार रहे है, वही ओ0एन0जी0सी0 से एग्जेक्युटिव डायरेक्टर श्रीमती प्रीता पंत व्यास जी, और ओ0एन0जी0सी0 के सीनियर एग्जेक्युटिव डायरेक्टर (सेवानिवत्त) श्रीश्रीधर व्यास जी , तथा मान0 विधायक श्री हसबन्स कपूर जी, पी0सी0सी0 वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री सूर्यकांत धस्माना जी, तथा निदेशक सस्कृति सुश्री बीना भट्ट जी, तथा सचिव लोकसेवा आयोग तथा हरिद्वार विकास प्राधिकरण श्री बंसीधर तिवारी जी, तथा श्री बी0डी0 सिंह मुख्य कार्याधिकारी श्रीबदरी नाथ श्री केदारनाथ पधार रहे है: निमंत्रण कार्ड के अलावा पुम्प्लेट, बैनर आदि से व्यापक प्रचार प्रसार उत्साहपूर्वक चल रहा है,
मीटिग में व्यसवस्थाम की आखिरी तैयारी की गयी, जिसके तहत जलपान व्यपवस्थात के तहत श्री सीपी जोशी, श्री उत्त म सिंह अधिकारी, श्री विजय बिष्टव को इसकी जिम्मेथदारी सौंपी गयी है, जिसके तहत गुजिया, बालूशाही, चाय पैकेट में दिये जायेगे, जबकि आलू के गुटके, रायता,चटनी वही पर परिषद की ओर से निशुल्क वितरित किये जायेगे, प्रसाद वितरण समारोह के अंतिम समय में जाते समय किया जायेगा
सांस्कितिक व्यचवस्था की जिम्मे दारी सचिव श्रीहरीश चन््द्र शाह एवं श्रीमती उमा जोशी पर है, जो कमल रजवार, श्रीमती सुष्मिधता मनराल, बबीता शाह लोहनी, वन्दथना बिष्ट , जीवन सिंह बिष्टा, दीपा शर्मा के सहयोग से सास्कतिक कार्यक्रम फाइनल करेगें,
मंच साज सज्जा व्यखवस्था – श्रीमती सुष्मिटता मनराल, श्री कमल रजवार फाइनल करेगे जो पोडियम, साउंड, मंच आदि फाइनल करेगें,
मैमोन्टो तथा प्राइज की जिम्मेदारी के लिए श्री कमल रजवार, श्री बीडी जोशी, चन्द्र शेखर जोशी होगे, प्रतिभागियो की संख्या करीबन 100 के करीब होगी, अत- प्रत्येबक प्रतिभागी को प्राइज एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा, प्रमाण पत्र तैयार कराने की जिम्मे दारी डा0 हरीश चन्द्रक शाह जी को दी गयी है,
दीप प्रज्जैवलन के लिए पूर्ण तैयारी- श्रीमती उमा जोशी, डा0 हरीश चन्द्रा शाह जी पर पूर्णरूप से होगी, इनके साथ श्री बीडी जोशी जी रहेगें, दीप प्रज्जएवलन हेतु सांस्क़्तिक सचिव मंच से आमत्रित करेगे जिसमें मुख्य् अतिथि, अति विशिष्टप अतिथि, विशिष्टी अतिथि, अध्येक्ष तथा महासचिव होगें, दीप प्रज्जरवलन में भीड न हो, इसलिए ऐसी व्येवस्थार की गयी है,
अतिथियो की संख्या 9 के करीब है, अत- उनकी सीट आरक्षित करनी आवश्यमक समझी गयी है, इसके लिए कमेटी बनायी गयी है जो अतिथियो के लिए आरक्षित सीट को रिक्त रखेगी तथा परिषद के पूर्व पदाधिकारियों, वरिष्ठर पदाधिकारियों को बैठाने के लिए जिम्मेशदार होगी, जिसमे श्री ललित मोहन जोशी, श्री ललित चन्द्रि जोशी, श्री जीवन सिंह बिष्टे, श्रीराजेश पाण्डेो, व्यकवस्थाव करेगे,
अतिथियो की सीट को आरक्षित रखने हेतु उस पर आरक्षित अतिथि का परचा चिपकाया जायेगा, जिसकी जिम्मे,दारी श्री ललित चन्द्रह जोशी जी समीक्षा अधिकारी प्रिन्टेरट पेपर – बना कर लायेगे, और सीट पर चस्पा कर दिया जायेगा, उस सीट पर अन्य् न बैठे, इसकी जिम्मेीदारी सीटिंग व्यरवस्थाे कमेटी की होगी,
मीडिया हेतु भी परचा चस्पा कर दिया जायेगा-
पार्किग् हेतु – श्री जीवन सिंह बिष्ट जी से एक गार्ड देने हेतु निवेदन किया गया है, इसके अलावा पार्किग हेतु होटल का बेसमेंट तथा जल निगम के स्थान को पूर्व में ही तय कर देगें, जल निगम से वार्ता कर व्यवस्था सुनिश्चित कर लेगे,, इसके लिए श्री ललित मोहन जोशी, श्री जीवन सिंह बिष्टष, श्री गोविन्दा पाण्डे जी व्य वस्थाे तय कर देगें, पार्किग हेतु भी परचा चस्पा कर दिया जायेगा-
भवन के गेट पर प्रवेश करते ही अबीर गुलाल आदि का टीका लगाने की जिम्मेरदारी श्री आरएस बिरौरिया जी, श्री सोबन सिंह ठठोला जी को दी गयी है,
फूलमाला तथा बुके करीबन 25 और 10 होगे, जिसकी जिम्मेदारी महासचिव की होगी,
समारोह में होली में विशेष रूप से बनाई जाने वाली गुजिया आदि प्रसाद के रूप में वितरित होगी, जबकि सूक्ष्म जलपान में आलू के गुटके तथा रानीखेत का रायता होगा,
केन्द्री य परिषद के निमंत्रण कार्ड तथा पम्प लेट वितरित कर दिये गये है, सभी पदाधिकारी यह सुनिश्िचत करेगे कि तकनीकी कमेटी, पूर्व पदाधिकारियो, पूर्व सदस्योत, सभी शाखाओ तक निमंत्रण कार्ड, पम्पसलेट वितरित हो जाये, कही पर भी निमंत्रण कार्ड तथा पम्प लेट की आवश्यककता पडने पर महासचिव से सम्पर्क किया जा सकता है जो आधा घण्टे में उपलब्ध करा देगें,
कूर्माचल परिषद होली कार्यक्रम में कुछ ऐसे नाम जिनको सम्माैनित करना हो, उसके लिए आप सभी अध्याक्ष, कार्यकारी अध्येक्ष, महासचिव को तत्का ल अपने सुझाव दे सकते है,
महासचिव चंद्र शेखर जोशी ने बताया कि 18 फरवरी 2018 कुर्मांचल परिषद देहरादुन की 2 शाखाओ का भव्य होली मिलन समारोह अलग-अलग स्थानों में होगा,
कुर्मांचल परिषद की नत्थनपुर शाखा का होली मिलन समारोह स्थान साथी वेडिंग पॉइंट, रिंग रोड, देहरादुन में 12,30 बजे उदघाटन होगा, जबकि
कुर्मांचल परिषद की कॉवली शाखा का होली मिलन समारोह स्थान कुर्मांचल भवन जी0एम0एस0 रोड, देहरादुन में 2 बजे उदघाटन होगा,
17 फरवरी को हुई मीटिंग में श्री ललित मोहन जोशी, जीवन सिंह बिष्ट, ललित चंद्र जोशी, आर0एस0 परिहार, के0ऐन0 पंत, बंशीधर जोशी, ई0पी0सी0 लोशाली, राजेश पांडेय (उपाध्यक्ष), गोविंद पांडेय, वीरेंद्र कांडपाल, भगवान सिंह मनोला, वंदना विष्ट , कमल रजवार, चन्द्रशेखर जोशी आदि उपस्थित थे,