मां पीताम्बरा-श्री बगलामुखी का कठोर साधना के उपरांत 12 घण्टे का विराट हवन- 23 April 19
मां बगलामुखी जी की 21 दिवसीय निराहार कठोर साधना के उपरांत 12 घण्टे का विराट हवन #
मां बगलामुखी जी की साधना एवं हवन यज्ञ से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही तमाम नकारात्मक शक्तियों का दमन होता है तथा दैवीय आपदाओं के प्रभाव में कमी
# 2 अप्रैल से 21 दिवसीय मां बगलामुखी जी की निराहार कठोर साधना के उपरांत 23 अप्रैल से 12 घण्टे का विराट हवन
तदोपरांत विशाल भंडारा
देवभूमि की खुशहाली को लेकर सत्य साधक साधनारत # 23 अप्रैल से मां पीतांबरा महायज्ञ पुटगांव ग्वेलज्यू दरबार में # हिमालयायूके के लिए वरिष्ठ पत्रकार मोहन जोशी,हल्द्वानी की रिपोर्ट
देवभूमि उत्तराखंड की खुशहाली एवं लोकमंगल की कामना को लेकर ग्वेलज्यू दरबार पुटगांव में सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी की 2 अप्रैल से 21 दिवसीय मां बगलामुखी जी की निराहार कठोर साधना अनवरत जारी है। गुरु जी की साधना पूर्ण होने के अवसर पर 23 अप्रैल की सांय 5 बजे से 12 घंटे के दिव्य महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
जय मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पाण्डे गुरु जी ओखलकांडा ब्लॉक अन्तर्गत पदमपुरी से 17 किलोमीटर आगे बबियाड वाली रोड़ पर पुटगांव में स्थित ऐतिहासिक प्राचीन मंदिर ग्वेलज्यू दरबार में लोक मंगल की कामना को लेकर 21 दिवसीय मां बगलामुखी की कठोर निराहार साधना में लीन है।
2 अप्रैल से शुरू हुई गुरु जी की निराहार साधना आगामी 23 अप्रैल को पूर्ण होगी। गौरतलब है कि सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नेपाल ,भूटान, राजस्थान समेत देश विदेश के तमाम शक्तिपीठों में लोक मंगल की कामना को लेकर निराहार 36 दिवसीय साधनाएं कर चुके हैं।
देवभूमि उत्तराखंड की बात करें तो गुरु जी यहां रानीबाग के शीतला देवी मंदिर, लालकुआं के फलाहारी बाबा मंदिर, द्वाराहाट स्थित दूनागिरी मंदिर, श्रीनगर के भीलेश्वर महादेव मंदिर, रुद्रप्रयाग जनपद स्थित कालीशिला पर्वत, बागेश्वर के मां भद्रकाली मंदिर,डीडीहाट स्थित बाबा मलयनाथ मंदिर,पुटगांव स्थित ग्वेलज्यू दरबार में मां बगलामुखी जी की साधनाएं कर चुके है। इसके अलावा मध्य प्रदेश स्थित अमरकंटक मंदिर , उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद स्थित सोनपथरी आश्रम में गुरु जी द्वारा लोक कल्याण के लिए 36 दिवसीय साधना की गई।
सोनपथरी आश्रम, राप्ती नदी तट के अलावा देश के अनेक क्षेत्रों में सत्य साधक गुरु जी के निर्देशन में वर्षभर हवन यज्ञ का कार्यक्रम चलता रहता है। देवभूमि उत्तराखंड में गुरु जी की मां बगलामुखी साधना के उपरांत यहां चार धाम यात्रा निर्विघ्न सफल हो रही है।
गुरुजी का मानना है कि मां बगलामुखी जी की साधना एवं हवन यज्ञ से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही तमाम नकारात्मक शक्तियों का दमन होता है तथा दैवीय आपदाओं के प्रभाव में कमी आती है।
इधर ग्वेलज्यू मंदिर समिति के अध्यक्ष पंकज कुलौरा ने बताया कि सत्य साधक गुरु जी की साधना पूर्ण होने के अवसर पर 23 अप्रैल की सायं 5:00 बजे से 24 अप्रैल की सुबह 5:00 बजे तक मंदिर प्रांगण में मां पीतांबरा महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। तदोपरांत विशाल भंडारा शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि हवन यज्ञ में स्थानीय लोगों के अलावा देश-विदेश से भी भारी संख्या में भक्तजनों के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने बताया मां पीतांबरा महायज्ञ को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। श्री कुलौरा ने समस्त क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उक्त धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।
इस विशाल पुण्य कार्य को सम्पन्न कराने में नैनीताल से श्री हेमंत वाेेेरा तथा श्री ललित पंत पूर्व दर्जा राज्यमंत्री का अमूल्य योगदान रहा,
मां बगलामुखी जी की साधना उपरांत सत्य सााधक गुरू जी का आशीर्वाद प्राप्त करनेे का बडा महात्म्य है,
आशीर्वाद प्राप्त करने तथा गंतव्य तक पहुंच विराट हवन तथा भण्डारा में भागीदारी करने के लिए आप श्री हेमंत वेारा मो0 9412966546 & श्री ललित पंत वरिष्ठ अधिवक्ता तथा पूर्व राज्यमंत्री मो09719406033 से सम्पर्क कर सकते हैं,
इस विशाल पुण्य कार्य केे सम्पन्न होने के बाद गुरू जी बंजारावाला, देहरादून में प्रवास करेगे जहां उनके आशीर्वाद से चन्द्रशेखर जोशी सम्पादक मॉ पीताम्बरा श्री बगुलामुखी माई के शक्तिपीठ निर्माण हेतु प्रयासरत है, जो देहरादून में पहला शक्तिपीठ होगा-
YR. CONTRIBUTION HERE; NAME: HIMALAYA GAURAV UTTARAKHAND
IFSC CODE: SBIN0003137 IFSC ACCOUNT NUMBER: 30023706551 IFSC ACCOUNT
himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030