मई 2023 बड़ा महागोचर- मई में 3 बड़े ग्रह सूर्य ,शुक्र और मंगल गोचर -मेष से मीन तक सभी राशियों पर पूरे महीने कैसा रहेगा प्रभाव

01 MAY 2023 #शुक्र 2 मई को दिन में 1 बजकर 49 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र 30 मई तक मिथुन राशि में ही रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को एक शुभ ग्रह माना गया है।  #शुक्र कर रहे है अपने मित्र राशि मिथुन में गोचर . # शुक्र कब कर रहे है गोचर # Venus Transit 2023: शुक्र 2 मई मंगलवार को बुध की राशि मिथुन में प्रवेश कर रहे हैं। यहां उनका संयोग मंगल के साथ बनेगा। शुक्र और मंगल का यह संयोग सभी राशियों पर मिलेजुले प्रभाव देने वाला माना जा रहा है। शुक्र के शुभ प्रभाव की वजह से कुछ राशियों को आने वाले वक्‍त में धन और करियर के मामले में लाभ होगा।

By Chandra Shekhar Joshi Chief Editor www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar. Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

 मई महीने में एक बार फिर बड़ा महागोचर होने जा रहा है। खास बात ये है कि इसकी शुरुआत और समाप्ति दोनों ही शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन से होगी।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है और विभिन्न प्रकार के योग और युति का निर्माण होता है और राशियों पर भी प्रभाव पड़ता है। दरअसल, मई में 3 बड़े ग्रह सूर्य ,शुक्र और मंगल गोचर करने जा रहे है। सबसे पहले महीने के आरंभ में 2 मई को शुक्र वृषभ राशि से निकलकर अपने मित्र बुध की राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे। इससे मिथुन राशि में शुक्र मंगल का संयोग बनेगा। खास बात ये है कि ग्रहों के राजा सूर्य का गोचर 15 मई को वृष राशि में होगा, उसी दिन सूर्य की वृष संक्रांति होगी।इन दोनों ग्रहों के अलावा मई के महीने में सूर्य भी राशि परिवर्तन करके वृष राशि में आएंगे और मंगल मेष राशि में उदित होकर मार्गी गति से संचार करेंगे।

शुक्र ग्रह का मिथुन राशि में गोचर 02 मई 2023 को अपनी राशि वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेगे.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र बुध ग्रह के बहुत नजदीक है यह दुसरे श्रेणी के शुभ ग्रह है इनका स्थान देव गुरु वृहस्पति के बाद शुभ ग्रह में होता है यह जल तत्व ग्रह है व्यक्ति को धनवान बनाने में इनका मुख्य भूमिका रहता है .शुक्र के प्रभाव से व्यक्ति  खुश रखता है , आनंदप्रेमी ,सुखी चाहनेवाला होता है.शुक्र दो राशि का स्वामित्व करते है वृषभ तथा तुला जन्मकुंडली में यह छठा तथा सातवा भाव में होने से निष्प्रभावी होता है इनके अशुभ होने पर आपके स्वास्थ्य सम्बंधित जैसे जैसे मूत्र सम्बंधित ,गुर्दे तथा गुप्तांग में समस्या उत्पन करता है .प्रेम संबंध में बिखराव पैदा करता है इस ग्रह को उच्च होने से वाहन का सुख ,मकान का सुख प्राप्त करता है शुक्र भोग विलास प्रदान कराता है .यह मीन राशि में उच्च के होते है तथा कन्या राशि में  नीच के हो जाते है .शुक्र अपने मित्र राशि  मिथुन में गोचर करने से कई राशि को फायदेमंद होने वाला है.    

02 मई 2023 दिन मंगलवार दोपहर 13:46 में वृष राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेगे . यह इस राशि में यह 30 मई 2023 शाम 07:39 बजेतक रहेंगे उसके बाद कर्क राशि में चले जायेंगे. आइये जानते है शुक्र के मिथुन राशि में गोचर से कुंडली के बारह राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा .

               मेष : इस समय आप साहसी रहेगे .यात्रा बनेगा जो आपके लिए लाभदायक होगा.भाई बहन के साथ रिश्ता ठीक रहेगा .दोस्तों का साथ मिलेगा .प्रेम संबंध में बढ़ोतरी होगी .

वृष : पारिवारिक सुख मिलेगा, आपके लिए बहुत सारे खुशिया प्रदान होगा आय का स्त्रोत बढ़ जायेगा .आपके प्राइवेट पार्ट में समस्या बनेगा .

मिथुन : इस राशि वाले को इस समय मनोरंजन तथा संगीत में रूचि बढ़ जायेगा .प्रेम संबंध में  बढ़ोतरी होगा ,इस समय आपको  वाहन तथा स्थाई सम्पति का सुख मिलेगा .

कर्क : इस राशि वाले खर्च बढ़ जायेगे जो लोग विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे है उनके लिए फायदेमंद रहेगा .गुप्त रोग से परेशानी होगी .लेकिन धन सम्पति में बढ़ोतरी होगी.कोर्ट कचहरी के कार्य बढ़ जायेगे.

सिह : इस राशि के लिए उतम समय रहने वाला है आय के स्त्रोत बढ़ जायेगे .भूमि -भवन का लाभ मिलेगा .नये वाहन की खरीदारी हो सकती है .प्रेम जीवन के बहुत बेहतर समय है .संतान का सुख मिलेगा .

कन्या : पिता से साथ संबंध मधुर होंगे ,पारिवारिक रिश्ताबने हुई तनाव दूर होगा .धन का प्रबल योग रहेगा ,आपके नौकरी में प्रमोशन का योग बन रहा है साथ ही वेतन के बढ़ोतरी होगा .भाग्य  का पूरा साथ मिलेगा. 

तुला : धन का लाभ मिलेगा स्थाई सम्पति से लाभ होगा.पुराना रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा .आपके मन सम्मान में वृद्धि होगा .नया कार्य करने से पहले सोच विचार कर करे हानी होगी .

वृश्चिक: प्रेम संबंध ठीक रहेगा.पत्नी के साथ संबंध ठीक रहेगा .आपको झूठे वादे में नहीं रहे .धन का लाभ होगा इस समय आप भाग्यशाली रहेगे आपका स्वभाव चंचल रहेगा.प्रेम संबंध ठीक रहेगा .

धनु : कामुकता बढ़ जाएगी .पत्नी का व्योहार उतम रहेगा एक दुसरे को समय भरपुर देंगे .अविवाहित लोग परिणय सूत्र में बंध जायेगे. जो लोग लिविंग रिलेशन में रह रहे है उनके लिए बेहतर होगा व्योपारी वर्ग के लिए उतम समय है .  

मकर : यह समय आपके स्वास्थ्य लिए उतम नहीं रहने वाला .पाचन सम्बंधित समस्या बढ़ जायेगा .नौकरी करने वाले लिए यह गोचर बेहतर रहने वाला है .कर्ज बाद जायेगे व्योपार में नुकशान होगा .

कुम्भ : प्रेम संबंध के लिए उतम समय रहेगा एक दुसरे को चाहत बढ़ जायेगा ,यात्रा से लाभ होगा .विधार्थियों के लिए यह समय थोडा परिश्रम करने की जरुरत है .आप के स्त्रोत बढ़ जायेगे .आपका सामाजिक प्रभाव  बढ़ जाएगा .  

मीन : यह अवधि आपकेलिए बेहतर रहने वाला है .मकान का सुख वाहन का सुख भरपुर मिलेगा .धार्मिक यात्रा होगी .परिवार में मंगल कार्य होंगे जिसे नये मेहमान के साथ रिश्ता और मजबूत होगा . जो लोग नौकरी की तलाश में है उनको सफलता मिलेगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा 

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 

8080426594/9545290847

  1. शुक्र गोचर 2023 – मई के शुरुआत में शुक्र ग्रह 2 मई 2023 को दोपहर 01.46 मिनट पर स्वराशि वृषभ से निकलकर बुध की राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे, यहां शुक्र 30 मई तक गोचर करेंगे। प्रेम के कारक शुक्र ग्रह 30 मई 2023 को शाम 07.39 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे।
  2. मंगल गोचर 2023 – साहस के कारक मंगल ग्रह 10 मई 2023 को दोपहर 01.44 मिनट पर चंद्रमा की राशि कर्क में विराजमान होंगे और 01 जुलाई 2023 इसी राशि में गोचर करेंगे।
  3. बुध उदय-मार्गी 2023– बुद्धि, वाणी और सौंदर्य के कारक बुध अभी अस्त चल रहे हैं लेकिन 10 मई 2023 को रात 12.53 मिनट पर बुध मेष राशि में उदय होंगे।बुध मई में ही वक्री अवस्था से मार्गी भी होंगे, 15 मई 2023 की सुबह 08.30 मिनट पर बुध मेष राशि में मार्गी होंगे।
  4. सूर्य गोचर 2023 – ग्रहों के राजा सूर्य 15 मई 2023 को सुबह 11.32 मेष राशि से निकलकर शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे, सूर्य किसी भी राशि में एक माह तक विराजमान रहते हैं। मीन राशि : जातकों के लिए भौतिक सुख प्रदान करेगा और आय में वृद्धि होगी। वैवाहिक और पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। नए संपर्क बनेंगे और लाभ मिलेगा। आय में वृद्धि होगी और बाहरी स्रोतों से भी लाभ मिलने के योग है। करियर और प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। अचानक धन प्राप्ति हो सकती है, आय के नए स्रोत बनेंगे। बिजनेस और नौकरी के लिए अच्छा समय है, तरक्की मिलेगी। वृश्चिक राशि: जातकों के लिए गोचर फलदायी साबित हो सकता है। मनचारी जॉब पा सकेंगे और व्यवसाय में नई डील फाइनल हो सकती है। काम और नौकरी के लिए अनुकूल समय है।मनचाहे जॉब का प्रस्ताव मिल सकता है। बिजनेस करने वालों को नया निवेश या फिर पार्टनरशिप के लिए भी समय उत्तम है। इससे आप अपने कार्यक्षेत्र में विस्तार कर सकते हैं।खेलकूद प्रतियोगिता से जुड़े खिलाड़‍ियों के लिए यह महीना सबसे शानदार होगा। आपको मनचाही जीत हासिल हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *