खिल रहा है कमल- दिल्ली नगर निगम चुनाव- सर्वे रिपोर्ट-
एग्जिट पोल ; बीजेपी की बहुत बड़ी जीत; दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया है. शाम 4 बजे तक 44.62 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. दिल्ली नगर निगम के 270 वार्डों के लिए नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे। एग्जिट पोल में तीनों नगर निगमों में बीजेपी को बढ़त मिलने का अनुमान है। 270 में से बीजेपी को 218 सीटें मिलने की उम्मीद है। बीजेपी ने अपने माैैैजूदा पार्षदों के टिकट काट दिए
एमसीडी चुनाव में वोटिंग के बीच बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी- आज परीक्षा का दिन है, जनता अपना फैसला सुना रही है. हमें फैसले का इंतजार है. थोड़े से नर्वस हैं लेकिन विश्वास का अंश ज्यादा है.
एमसीडी का गठन 1958 में हुआ था. दिल्ली का 96% हिस्सा एमसीडी के अंतर्गत आता है. 2011 में इसके तीन हिस्से कर दिए गए. फिलहाल उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के लिए तीन अलग-अलग निगम हैं.
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. तीनों नगर निगम के 272 वार्डों के लिए मतदान में लगभग 1.3 करोड़ मतदाता 2315 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटों की गिनती 26 अप्रैल को होगी. हालांकि दो प्रत्याशियों की मौत के बाद दो वार्डों के चुनाव आज नहीं हो रहे हैं.
रविवार को 2017 के दिल्ली नगर निगम चुनावों में आधा दिन गुजरने तक मतदान की रफ्तार काफी कमजोर है. दोपहर एक बजे तक 15 फीसदी भी वोटिंग नहीं हो पाई है.
वोट डालने में संकोच कर रहे दिल्लीवालों का यही हाल रहा तो इस बार सबसे कम मतदान के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं.
दिल्ली के तीन नगर निगमों के बजाय सिर्फ एक नगर निगम वाले 1997 के नगर निगम चुनावों में सबसे कम 41 फीसदी मतदान हुआ था.
इसके बाद 2002 में मतदान प्रतिशत बढकर 51 फीसदी हो गया था.
लेकिन एक बार फिर 2008 के नगर निगम चुनावों में मतदान प्रतिशत घटकर 42.78 फीसदी ही रह गया.
22% मतदान के हिसाब से औसतन 5.5% मतदान प्रति घंटा मतदान हुआ है. आज सुबह आठ बजे से साढ़े पांच बजे तक यानी कुल 9.5 घंटे मतदान होगा. अभी की रफ्तार के हिसाब से कुल मतदान करीब 55% के आस पास पहुंच सकता है. पिछले एमसीडी चुनावों में भी करीब 55% मतदान हुआ था.
केजरीवाल के मंत्री गोपाल राय ने कहा- पिछले दस सालों से बीजेपी ने दिल्ली का कूड़ा किया है, दिल्ली को सफाई चाहिए. एमसीडी में बड़े क़रीब से लोगों ने बीजेपी के निकम्मेपन को देखा है. अगर ईवीएम से छोड़छाड़ नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी. दिल्ली में तुगलकाबाद, जामिया नगर, संगम विहार, सीमापुरी, सीलमपुर,नजफगढ़, मुंडका, संल्तानपुरी और नांगलोई जैसे इलाकों में एक हजार 468 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील हैं. वहीं राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव का दावा एमसीडी में EVM-1 से वोटिंग होगी. ईवीएम मशीनों को उम्मीदवारों के सामने भी जांचा जा चुका है. चुनाव संपन्न कराने के लिए एक लाख कर्मचारी मतदान केंद्र पर मौजूद रहें
बीजेपी ने 10 सालों से सत्ता में होने के एंटी इनकंबेंसी फेक्टर का सामना करने के लिए बीजेपी ने अपने माैैैजूदा पार्षदों के टिकट काट दिए वही एग्जिट पोल को नतीजे मान लें तो इस हिसाब से बीजेपी की बहुत बड़ी जीत होती दिख रही है. ABP न्यूज़- सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की ऐसी आंधी के आसार हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने वजूद की लड़ाई लड़ती दिख रही है. बीजेपी न सिर्फ तीन निगमों में 3-0 से अपनी जबरदस्त वापसी कर रही है, बल्कि 2014 के लोकसभा चुनावों की लहर को दोहराती दिख रही है. एग्जिट पोल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक हार का इशारा कर रहा है. आपसी फूट के शिकार कांग्रेस के बुरे दिन अब भी जारी रहने वाले हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में कुल 104 सीटें हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक इस निगम पर भी बीजेपी का कब्जा बना रहेगा. बीजेपी की 80 सीटों पर जीत का अनुमान है, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के 9-9 सीटों पर सिमट जाने के आसार हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मुकाबले उत्तरी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी और बड़ी जीत की तरफ बढती दिख रही है. यहां तीन चौथाई से भी ज्यादा यानि 88 सीटों पर बीजेपी जीतती दिख रही है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन सबसे ज्यादा खराब रहने वाला है. यहां आप को सिर्फ 6 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस सात और अन्य की झोली में 3 सीटें जा रही हैं.पूर्वी दिल्ली में भी बीजेपी शानदार तरीके से जीत रही है.
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org) : Available in FB, Twitter, whatsup groups, News Websites etc. Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030