उत्तराखण्ड चिकित्सा क्षेत्र में निजी प्रयासों का स्वागत ;मुख्यमंत्री
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के महाअधिवेशन
राजेन्द्र मेडिकल काॅलेज सेन्टर चिकित्सालय बालावाला की ओ0पी0डी0 का उद्घाटन
presents by; www.himalayauk,.org (UK Leading Digital Newsportal
देहरादून 16 नवम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को राजेन्द्र मेडिकल काॅलेज सेन्टर चिकित्सालय बालावाला की ओ0पी0डी0 का उद्घाटन किया। अपने सम्बोधन में श्री रावत ने चिकित्सालय प्रशासन को उनके सराहनीय प्रयास के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह प्रसन्नता कि बात है कि बहुत छोटे समय में इस प्रकार की उपयोगी चिकित्सा सुविधा के शुरूआत से निश्चित रूप से स्थानीय जनता को लाभ होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड चिकित्सा क्षेत्र में निजी प्रयासों का स्वागत करती है। राज्य सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक संख्या में निजी क्षेत्र के लोग चिकित्सा सुविधाएं विकसित करे तथा सरकार फैसिलेटटर की भूमिका में रहेगी। निजी क्षेत्र न केवल राज्य के बड़े शहरों में चिकित्सा अवसरंचना एवं सेवाओं के विकास में योगदान करे अपितु दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में भी रूचि ले। राज्य सरकार चाहती है कि चिकित्सा सुविधाओं के विकास के गैप को समाप्त करने के कार्य में निजी क्षेत्र आगे आये। श्री रावत ने कहा कि ऋषिकेश से डोइवाला तक का क्षेत्र मेडिकल जोन के रूप में विकसित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में यह चैथी मेडिकल सुविधा का उद्घाटन किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य में चिकित्सा सुविधाओं तथा सेवाओं के विकास हेतु निजी क्षेत्र को अधिक से अधिक पे्ररित किया जाना चाहिए। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना जिसके अन्र्तगत 1.75 लाख रूपये तक का बीमा कवर दिया जा रहा है भी निजी क्षेत्र को अधिक से अधिक कार्य करने का अवसर प्रदान करेगी। 1.75 लाख रूपये के बीमा कवर के ऊपर भी सरकार द्वारा चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवायी जायेगी। स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस सन्दर्भ में जिलाधिकारियों को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप विशेष निर्देश देने की अनुमति भी दी गई है। राज्य सरकार चाहती है कि राज्य के नागरिकों को बेहतर आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं सरलता से प्राप्त हो। चिकित्सा सुविधाओं के विकास के साथ ही सरकार द्वारा गुणवतापूर्ण शिक्षण संस्थाओं के विकास पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने बालावाला क्षेत्र के लिए एक महिला डिग्री काॅलेज हेतु स्वीकृति प्रदान की।
इस अवसर पर विधायक हीरा सिंह बिष्ट आदि उपस्थित थे।
देहरादून 16 नवम्बर, 2016(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के महाअधिवेशन का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने पत्रकारिता को समाज का दर्पण तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़ा विषय बताया तथा महाधिवेशन की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।