मैं किसी महिला पर हाथ उठाता हूं तो & मीटू आंदोलन का भूचाल
HIGH LIGHT##metoo: डायरेक्टर सुभाष घई पर ड्रिंक्स में नशा देकर रेप का आरोप # एमजे अकबर, रजत कपूर, कैलाश खेर, आलोकनाथ, चेतन भगत, विवेक अग्निहोत्री जैसे लोगों के नाम सामने आए # वो आधी रात को मेरी मालिश करना चाह रहा था’, राधिका आप्टे ने को-एक्टर पर लगाया आरोप ##MeToo चित्रांगदा सिंह ने सुनाई आपबीती, फिल्म के सेट पर जब डायरेक्टर ने कहा आशिकाना सीन करो # भाई साजिद पर उत्पीड़न के आरोप, बहन फराह ने कहा- ऐसा किया है तो भुगतेंगे अंजाम##MeToo: साजिद ने कहा था कपड़े उतारो, 2 और महिलाओं के आरोप # सलोनी चोपड़ा ने क्या लिखा- कभी-कभी वो उनसे प्राइवेट पार्ट को छूने के लिए कहता था और मना करने पर इरिटेट हो जाता था. # अब आलोकनाथ पर सामने आईं हिमानी शिवपुरी, कहा- शराब के नशे में मेरे कमरे में घुस गये थे…# हिमानी शिवपुरी ने कहा कि आलोकनाथ का शिकार होनेवाली लड़कियों में सिर्फ विनता नंदा और संध्या मृदुल जैसी महिलाएं नहीं हैं, बल्कि और भी कई लड़कियां हैं,
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
देश में मीटू आंदोलन ने भूचाल ला दिया है। राजनीति, बॉलीवुड और मीडिया के कई प्रतिष्ठित लोगों के नाम इस आंदोलन में सामने आ रहे हैं। तनुश्री दत्ता द्वारा शुरू किया गया ये मूवमेंट कई महिलाओं को हिम्मत दे रहा है और इस आंदोलन के सामने आने के बाद से एमजे अकबर, रजत कपूर, कैलाश खेर, आलोकनाथ, चेतन भगत, विवेक अग्निहोत्री जैसे लोगों के नाम सामने आए हैं। हालांकि तनुश्री ने साल 2008 में भी इस मामले में शिकायत की थी लेकिन उनसे भी पहले मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने अपने साथ हुई शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना को मीडिया के सामने रखा था। सलमान और ऐश्वर्या रिलेशनशिप में थे लेकिन इस रिश्ते का त्रासदी भरा अंत हुआ था। उस दौर में सलमान ने ऐश्वर्या को लेकर एक बेहद अटपटा बयान भी दिया था।
एक पत्रकार ने सलमान से पूछा था कि ‘एक दौर था जब कई मैगजीन्स में ये खबर जोर-शोर से छपती थी कि आपने अपनी महिला मित्र पर हाथ उठाया था। आप क्या कहना चाहते हैं? क्या आपने कभी किसी महिला पर हाथ उठाया है ? सलमान ने कहा कि वो महिला कह चुकी हैं कि मैंने उन पर हाथ उठाया था तो मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता। हालांकि एक पत्रकार ने मुझसे काफी समय पहले इस सवाल के बारे में पूछा था तो मैंने उस समय टेबल पर अपना हाथ मार दिया था। वो पत्रकार हैरान हुआ था और वो टेबल थोड़ा टूट गया था। अब अगर मुझे किसी को मारना होगा, तो जाहिर है मुझे गुस्सा आ रहा होगा और जाहिर है मैं बेहद जोर से मारना चाहूंगा। तो मेरे ख्याल में अगर मैं किसी महिला पर हाथ उठाता हूं तो मुझे नहीं लगता कि वो बच पाएंगी।’
एक पत्रकार ने सलमान से पूछा था कि ‘एक दौर था जब कई मैगजीन्स में ये खबर जोर-शोर से छपती थी कि आपने अपनी महिला मित्र पर हाथ उठाया था। आप क्या कहना चाहते हैं? क्या आपने कभी किसी महिला पर हाथ उठाया है ? सलमान ने कहा कि वो महिला कह चुकी हैं कि मैंने उन पर हाथ उठाया था तो मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता। हालांकि एक पत्रकार ने मुझसे काफी समय पहले इस सवाल के बारे में पूछा था तो मैंने उस समय टेबल पर अपना हाथ मार दिया था। वो पत्रकार हैरान हुआ था और वो टेबल थोड़ा टूट गया था। अब अगर मुझे किसी को मारना होगा, तो जाहिर है मुझे गुस्सा आ रहा होगा और जाहिर है मैं बेहद जोर से मारना चाहूंगा। तो मेरे ख्याल में अगर मैं किसी महिला पर हाथ उठाता हूं तो मुझे नहीं लगता कि वो बच पाएंगी।’
गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय और सलमान खान के बीच नज़दीकियां 1999 में आई फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर शुरू हुई थीं। उस दौर में सलमान और ऐश्वर्या की जोड़ी को उनके फैन्स ने भी काफी पसंद किया था। हालांकि सलमान के बिहेवियर ने ऐश्वर्या को बेहद परेशान किया था। संजय लीला भंसाली इस कपल को बाजीराव मस्तानी फिल्म में भी साथ लेना चाहते थे लेकिन ऐश्वर्या ने साल 2002 में एक इंटरव्यू मे कहा था कि वे सलमान के साथ बिल्कुल काम नहीं करना चाहती हैं क्योंकि सलमान ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से काफी प्रताड़ित किया है। ऐश्वर्या ने फिर सालों बाद अभिषेक बच्चन से शादी कर ली थी।
#############################
#metoo: डायरेक्टर सुभाष घई पर ड्रिंक्स में नशा देकर रेप का आरोप
सुभाष घई बॉलीवुड की नवीनतम हस्ती हैं जिन पर एक अज्ञात महिला ने बलात्कार के आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि घई ने उसके पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिला दिया और उसका यौन उत्पीड़न किया। महिला के इस आरोप का वृहस्पतिवार को निर्देशक ने ‘‘कड़ाई’’ से प्रतिवाद किया। लेखिका महिमा कुकरेजा ने ट्विटर पर अज्ञात अकाउंट साझा किया जो पिछले महीने कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली प्रथम महिलाओं में से एक है। कुकरेजा ने कहा कि महिला ‘‘काफी विश्वसनीय मीडिया हस्ती है जो अपना नाम उजागर नहीं करना चाहती।’’ महिला ने कहा कि वर्षों पहले उसने घई के साथ एक फिल्म में काम किया और वह उसमें कुछ ज्यादा ही रूचि लेने लगे और स्क्रिप्ट सेशन में वह अक्सर उसे अपने अपार्टमेंट में बुलाते।
अचेतावस्था में उसका यौन शोषण
उसने दावा किया कि एक बार उन्होंने जबरन उसे चूम लिया लेकिन अगले दिन यह कहकर उसे शांत कराने का प्रयास किया कि यह घटना ‘‘प्रेमियों की लड़ाई’’ है।
उसने आरोप लगाए कि देर रात तक चले संगीत सेशन में उन्होंने शराब पी और उसे भी शराब की पेशकश की ‘‘जिसमें नशीला पदार्थ’’ मिलाया हुआ था। महिला ने कहा कि फिर से होटल के कमरे में ले जाया गया जहां अचेतावस्था में उसका यौन शोषण किया गया।
73 वर्षीय घई ने पीटीआई को बताया, ‘‘यह दुखद है कि किसी भी प्रसिद्ध आदमी की छवि खराब करने का प्रचलन हो गया है। विगत की कुछ कहानियों को बिना किसी सच्चाई के पेश किया जा रहा है। मैं इस तरह के सभी झूठे आरोपों का कड़ाई से खंडन करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर वह ऐसा दावा करती है तो उसे अदालत में जाकर साबित करना चाहिए। या तो न्याय होगा या निश्चित तौर पर मैं मानहानि का मुकदमा दायर करूंगा।’’
#####################################
वो आधी रात को मेरी मालिश करना चाह रहा था’, राधिका आप्टे ने को-एक्टर पर लगाया आरोप
एक्ट्रेस राधिका आप्टे बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेक्शुअल हैरेसमेंट से जुड़े मुद्दे को लेकर काफी मुखर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक इवेन्ट में #MeToo मूवमेंट के बारे में बात की। उन्होंने इस बार में बात करते हुए कहा कि अगर भारत में इस बेहद महत्वपूर्ण आंदोलन को प्रासंगिक करना है तो फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद आर्टिस्ट्स के पास एक अच्छा सपोर्ट सिस्टम होना बेहद जरूरी है। गौरतलब है कि #MeToo हॉलीवुड में शुरू हुआ एक मूवमेंट है जिसमें हॉलीवुड की कई सेलेब्स ने अपने साथ हुई सेक्शुअल हैरेसमेंट की घटनाओं को दुनिया के सामने रखा था। इस मूवमेंट ने हॉलीवुड में भूचाल ला दिया था और इस आंदोलन के चलते कई हॉलीवुड सितारे मसलन मशहूर प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन, एक्टर केविन स्पेसी और महान निर्देशकों में शुमार वुडी एलेन का नाम सेक्शुअल हैरेसर की लिस्ट में सामने आया था। केविन स्पेसी और हार्वे की इस मूवमेंट के बाद लोकप्रियता में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी।
मैं आकर तुम्हारी कमर की मालिश कर सकता हूं’
एक रिपोर्ट के मुताबिक, राधिका ने इस इवेन्ट में अपने साथ हुई एक #MeToo घटना का भी जिक्र किया। राधिका ने कहा कि ‘मैं एक घटना के बारे में बात करना चाहूंगी जो मेरे साथ हाल ही में घटी थी। हम शूट निपटाकर लौटे थे और उस समय मेरी कमर में काफी दर्द था। मैं अपने कमरे में जा रही थी। मेरे साथ लिफ्ट में एक और एक्टर मौजूद था। वो भी मेरी फिल्म का ही हिस्सा था लेकिन मेरी उससे खास बातचीत नहीं होती थी। उसे जब पता चला कि मेरी पीठ में दर्द है तो उसने मुझसे कहा था कि तुम मुझे बताना अगर तुम्हें रात को मेरी ज़रूरत पड़े तो, मैं आकर तुम्हारी कमर की मालिश कर सकता हूं।’
राधिका ने आगे कहा कि ‘अच्छी बात ये थी कि सेट पर माहौल काफी कंफर्टेबल था। मैंने फिल्ममेकर्स को ये बताया था और उन्होंने उस शख्स के साथ एक मीटिंग भी की थी। फिर मुझे पता चला कि वो एक्टर जिस कल्चर से आता है वहां उसके लिए ये बड़ी बात नहीं है। उसे ये एहसास ही नहीं हुआ था कि उसके बयान की वजह से मैं कितना असहज हो गई थी। हालांकि इसके बाद उसने मुझे कभी असहज या अनकंफर्टेबल फील नहीं कराया और उसने मुझसे माफी भी मांगी थी।’
##########################
MeToo चित्रांगदा सिंह ने सुनाई आपबीती, फिल्म के सेट पर जब डायरेक्टर ने कहा आशिकाना सीन करो
बी टाउन में इन दिनों #MeToo सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है. देश भर में महिलाएं इस कैंपेन के तहत अपने साथ हुई यौन शोषण की घटनाओं के बारे में खुलकर बात कर रही हैं. इसी लिस्ट में अब अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह का नाम भी जुड़ गया है. चित्रांगदा ने तनुश्री दत्ता का सपोर्ट तो किया ही है साथ ही अपने साथ हुई एक ऐसी ही घटना का जिक्र भी किया है. चित्रांगदा ने फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ के सेट पर हुई उस घटना के बारे में बताया है जिसके कारण उन्होंने इस फिल्म को छोड़ने का फैसला लिया था.
चित्रांगदा ने बताया है कि उन्होंने ये मामला उस दौरान भी उठाया था जब फिल्म से अपना नाम वापस लिया था लेकिन तब इस मामले को ज्यादा तवज्जो नहीं दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक चित्रांगदा बताया, “मैं इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी तभी डायरेक्टर अचानक एक आशिकाना सीन का आइडिया लेकर आए जो मुझे नवाजुद्दीन के साथ करना था. ये सीन फिल्म की स्क्रिप्ट में पहले से नही थी. वह बहुत गंदा तरीका था. मुझे बहुत अपमानजनक महसूस हुआ, और वहां से चली गई.”
चित्रांगदा ने बताया कि उस वक्त नवाजुद्दीन सिद्दीकी और फीमेल प्रोड्यूसर भी वहां पर मौजूद थीं लेकिन किसी ने भी निर्देशक का विरोध नहीं किया. उन्होंने कहा, “उसी वक्त मैंने यह फैसला किया कि मैं यह फिल्म नहीं करूंगी. मैंने फिल्म छोड़ने की वजह को एक मीडिया हाउस के साथ साझा किया था लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे आगे आकर इस बारे में बात करनी होगी. मुझे लगता है कि उस वक्त किसी ने भी इस मुद्दे को महत्व नहीं दिया था.”
एक्ट्रेस ने कहा, “हालांकि अब कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि मीडिया अभी शानदार काम कर रहा है. मीटू मोमेंट सिर्फ पश्चिम को कॉपी करने के लिए नहीं होना चाहिए. इसे हमारे समाज की फिक्र के मकसद से होना चाहिए.”
आपको बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर कुशन नंदी ने उस वक्त कहा था कि इंटीमेट सीन वो वजह नहीं है जिसके चलते चित्रांगदा ने फिल्म छोड़ी. उन्होंने इन सभी आरोपों को उस वक्त खारिज किया था लेकिन एक बार फिर से चित्रांगदा ने इस मामले को मीटू मूवमेंट के तहत उठाया है. तनुश्री का सपोर्ट करते हुए चित्रांगदा ने कहा, “अगर जो वह कह रही हैं वो सच है तो इसे महत्व दिया जाना चाहिए. कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितना वक्त गुजर चुका है.”
#############भाई साजिद पर उत्पीड़न के आरोप, बहन फराह ने कहा- ऐसा किया है तो भुगतेंगे अंजाम#
#MeToo अभियान ने बॉलीवुड में जोर पकड़ लिया है. बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक साजिद खान पर कई अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं.
साजिद पर दो अभिनेत्रियों सोनाली चोपड़ा और रैचल वाइट और एक पत्रकार समेत कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. सलोनी चोपड़ा ने दावा किया कि जब वो साजिद खान को इंटरव्यू देने गई थीं तो उन्होंने उनसे ऐसे सवाल पूछ जिसे सुनकर वो सहम गईं. सलोनी ने लिखा है, ”उन्होंने पूछा क्या आप Masturbate करती हैं, अगर हां तो दिन में कितनी बार? क्या मुझे किसी ने सेक्सुअली अब्यूज किया है? क्या मैंने ब्रेस्ट जॉब कराई है? उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि कैसे सेक्स का मानसिक कनेक्शन क्या है.” सलोनी ने लिखा है कि इसके बाद वो काफी देर तक रोती रहीं. हालांकि उन्हें ये जॉब मिल गई.
सलोनी चोपड़ा ने क्या लिखा- कभी-कभी वो उनसे प्राइवेट पार्ट को छूने के लिए कहता था और मना करने पर इरिटेट हो जाता था.”
इस एक्ट्रेस ने 2011 का वाकया याद करते हुए बताया है कि जब वो साजिद खान को इंटरव्यू देने गई थीं तो उन्होंने उनसे ऐसे सवाल पूछ जिसे सुनकर वो सहम गईं. सलोनी ने लिखा है, ”उन्होंने पूछा क्या आप Masturbate करती हैं, अगर हां तो दिन में कितनी बार? क्या मुझे किसी ने सेक्सुअली अब्यूज किया है? क्या मैंने ब्रेस्ट जॉब कराई है? उन्होंने इस दौरान ये भी बताया कि कैसे सेक्स का मानसिक कनेक्शन क्या है.” सलोनी ने लिखा है कि इसके बाद वो काफी देर तक रोती रहीं. हालांकि उन्हें ये जॉब मिल गई. इसके बाद उन्होंने लिखा है, ”वो किसी भी वक्त कॉल करता था और कहता था कि मुझे बात करनी पड़ेगी. वो काम की बात नहीं करता था. वो कभी खाने के बारे में पूछता था तो कभी जानना चाहता था कि मैंने क्या पहन रखा. वो मुझसे बिकिनी में तस्वीरें भेजने को कहता था कि ताकि उसे पता चल सके कि अगर मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं तो कैसी दिखूंगी.”सलोनी ने लिखा है, ”वो मुझसे कहता था कि मेरे अंदर Oompf फैक्टर नहीं है. मैं इतनी सेक्सी नहीं दिखती हूं जैसी एक हीरोइन को होना चाहिए.” अभिनेत्री ने लिखा है कि ”कभी-कभी वो उनसे प्राइवेट पार्ट को छूने के लिए कहता था और मना करने पर इरिटेट हो जाता था.”
नाना पाटेकर और साजिद खान जैसे बड़े नाम सामने आने के बाद अब बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट्स पर भी इसका असर पड़ने लगा है. मूवी हाउसफुल-4 के एक्टर अक्षय कुमार ने साजिद और नाना पाटेकर पर लगे गंभीर आरोपों के तहत जांच खत्म होने तक शूटिंग कैंसल करने की बात कही है.
साजिद खान पर लगे गंभीर आरोपों के बाद अब उनकी बहन फराह खान ने ट्वीट कर अपने विचार व्यक्त किए हैं. फराह ने लिखा, “यह मेरे परिवार के लिए आहत करने वाला समय है. हमें बहुत मुश्किल मुद्दों पर काम करने की जरूरत है. यदि मेरे भाई ने ऐसा बर्ताव किया है तो उसे इसका बहुत खामियाजा भुगतना पड़ेगा. मैं किसी भी तरह से इस बर्ताव का समर्थन नहीं करती हूं और आहत हुई महिलाओं की एकजुटता में उनके साथ हूं.” आरोपों के बाद खुद साजिद खान ने भी ट्वीट कर हाउसफुल-4 के निर्देशक की कमान छोड़ने की पुष्टि की है. उधर, फरहान अख्तर ने भी एक ट्वीट कर साजिद पर लगे आरोपों पर हैरानी जताई है. साजिद खान ने भी ट्वीट कर अपना पक्ष रखा है.
उन्होंने लिखा- ”मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. मेरे परिवार, फिल्म हाउसफुल-4 के प्रोड्यूसर और स्टारकास्ट पर दबाव बनाया जा रहा है. मैं नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हाउसफुल के निर्देशन की जिम्मेदारी छोड़ता हूूं, जब तक मैं खुद पर लगे आरोपों को शांत कर सच साबित करूंगा. मैं अपने मीडिया के दोस्तों से कहूंगा कि बिना सच जाने फैसला ना सुनाएं.”
साजिद खान बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर हैं और उनकी ‘हाउसफुल’ सीरिज हिट रही है. जल्द ही उनकी फिल्म ‘हाउसफुल 4’ आने वाली है जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख जैसे कई बड़े सितारे नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा साजिद खान फिल्म ‘हे बेबी’, ‘हमशकल्स’ और ‘हिम्मतवाला’ को भी डायरेक्ट कर चुके हैं. इन आरोपों के बाद साजिद खान ने हाउसफुल 4 छोड़ दी है. साजिद ने ट्वीट करते हुए कहा , मेरे खिलाफ लगे आरोपों और मेरे परिवार, मेरे प्रोड्यूसर और हाउसफुल 4 के स्टार्स के द्वारा मेरे उपर बनाए जा रहे प्रेशर के बाद ये मेरी नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है कि फिल्म की डायेक्टर की पोस्ट छोड़ दूं. जब तक मैं अपनी बेगुनाही साबित न कर दूं तब तक मैं मीडिया दोस्तों से रिक्वेस्ट करना चाहता हूं कि वो कृपया अपना फैसला न सुनाएं. आरोप की बिनाह पर किसी को जज न किया जाए.”
############
आलोकनाथ पर विनता नंदा द्वारा रेप और संध्या मृदुल द्वारा यौन शोषण की कोशिश का इल्जाम लगाये जाने के बाद अब जानी-मानी अभिनेत्री और आलोकनाथ की को-स्टार रहीं हिमानी शिवपुरी ने भी आलोकनाथ पर कई संगीन इल्जाम लगा दिये हैं. आलोकनाथ के साथ हिमानी शिवपुरी ‘हम आपके हैं कौन’, ‘परदेस’, ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्मों और कई सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. नैशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (एनएसडी) में पढ़ाई के दिनों में अपने साथ एक वाकये को याद करते हुए हिमानी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि आलोक नाथ उनके सीनियर हुआ करते थे और एक दिन शराब के नशे में आलोकनाथ उनके होस्टल के कमरे में घुस गये थे. हिमानी शिवपुरी मे बताया, “इससे पहले कि वहां कुछ होता, उन्होंने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद होस्टल में रहनेवाले तमाम लोग वहां इकट्ठे हो गये थे और फिर आलोकनाथ को जैसे-तैसे वहां से भगा दिया गया था.’
हिमानी शिवपुरी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल्स में आलोकनाथ के साथ काम किया, लेकिन फिर कभी आलोकनाथ ने उनके साथ ऐसा कुछ करने की हिमाकत नहीं की.
हिमानी शिवपुरी ने कहा कि आलोकनाथ का शिकार होनेवाली लड़कियों में सिर्फ विनता नंदा और संध्या मृदुल जैसी महिलाएं नहीं हैं, बल्कि और भी कई लड़कियां हैं, जिनके साथ आलोकनाथ ने बदसलूकी से पेश आने की कोशिश की. हिमानी ने बातचीत के दौरान ऐसी ही एक दिवंगत अभिनेत्री रीता भादुड़ी का नाम भी लिया, लेकिन इस किस्से को उन्होंने विस्तार से बताने से इनकार किया.
हिमानी शिवपुरी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि शराब पीने के बाद आलोकनाथ की शख्सियत एकदम बदल जाती है और यही समस्या की जड़ है. कुछ साल पहले ‘इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड्स’ के लिए दुबई जाते वक्त का एक किस्सा भी हिमानी ने सुनाया. उस वक्त उनकी पत्नी आशु भी उनके थीं. उन्होंने कहा कि वो लगातार शराब पी रहे थे और पूरी तरह से नशे में थे और ऐसे में वो बेकाबू होकर बहुत हिंसक हो गये थे, ऐसे में उन्हें काबू करने में बहुत मुश्किल पेश आयी थी. एक और घटना का जिक्र करते हुए हिमानी शिवपुरी ने कहा कि दुबई एयरपोर्ट पर खुले में पेशाब करने की वजह आलोकनाथ को वहां पर पुलिस ने पकड़ लिया था और बाद में आलोकनाथ को डिप्लेन भी कर दिया गया था.