27 सितंबर से किन राशियों की किस्मत बुध ग्रह खोल रहें है- देश में राजनैतिक, आर्थिक और सामाजिक बदलाव – राजनीति में बुद्धिमान लोगों का वर्चस्व बढ़ेगा
27 सितंबर से बुध देव किन राशियों का भाग्य बदलने जा रहे हैं…
# बुध ग्रह ने 22 सितंबर 2021 को अपनी राशि कन्या से निकल कर तुला राशि में गोचर होकर मार्गी है. 27 सितंबर 21 को बुध ग्रह तुला राशि में वक्री हो गए हैं. बुध देव 2 अक्टूबर से तुला राशि में विराजमान रहेंगे. इसके बाद बुध कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे.
22 सितंबर, से बुध ग्रह (Mercury) तुला राशि में आ चुका है। 27 सितंबर से ये ग्रह वक्री हो जाएगा यानी टेढ़ी चाल चलने लगेगा। इस राशि में शुक्र पहले से ही है। जिससे अब टेढ़ी चाल से चलने वाले बुध और शुक्र की युति बन रही है।
27 सितंबर से बुध चलेगा टेढ़ी चाल, राजनीति में बुद्धिमान लोगों का वर्चस्व बढ़ेगा। सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को फायदा हो सकता है। धैर्य और संयम में वृद्धि होगी। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्र के कारक ग्रह बुध हैं. ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है, कि बुध देव के शुभ होने पर व्यक्ति का जीवन खुशियों से भर जाता है. 27 सितंबर से किन राशियों की किस्मत बुध ग्रह खोल रहें हैं.
तुला राशि में बुध के आ जाने से वृष, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि वाले लोगों के लिए अच्छा समय रहेगा
तुला राशि में बुध के आ जाने से वृष, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि वाले लोगों के लिए अच्छा समय रहेगा। इन राशियों के लोगों को जॉब और बिजनेस में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। रुका हुआ पैसा मिलने के भी योग बन रहे हैं। लेन-देन और निवेश में फायदा हो सकता है। इसके अलावा इन राशियों के लोग बड़े कामकाज की योजनाएं बनाएंगे। इन लोगों की तर्क शक्ति भी बढ़ेगी।
वृष राशि: मिथुन राशि: सिंह राशि: कन्या राशि: धनु राशि:
कन्या राशि के जातकों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है वृष राशि वालों के लिए शुभ होगा सिंह राशि: इनके लिए यह समय शुभ रहेगा धनु राशि: इन राशियों के लिए यह समय आयु, सुख सुविधाओं में वृद्धि
तुला राशि में बुध के आने से मेष, कर्क और वृश्चिक राशि वाले लोगों को संभलकर रहना होगा। इन 3 राशियों के लोगों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। सेविंग खत्म होने और निवेश में नुकसान होने की आशंका है। लेन-देन में भी सावधानी रखनी होगी। किस्मत का साथ नहीं मिल पाएगा। नसों से संबंधी रोग हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों के कामकाज में बदलाव और स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।
बुध के राशि परिवर्तन से मिथुन, सिंह, तुला और कुंभ राशि वाले लोगों के लिए समय सामान्य रहेगा। इन 4 राशि वाले लोगों के सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं। कामकाज को लेकर नए और बड़े लोगों से मुलाकात हो सकती है। रोजमर्रा के कामों में मेहनत भी ज्यादा करनी पड़ेगी। दौड़-भाग बनी रहेगी। साथ ही लेन-देन और निवेश सोच-समझकर करना होगा। सेहत के मामलों में इन राशि वालों को संभलकर रहना होगा।
22 अप्रैल 2022 को शनि राशि बदलकर कुंभ राशि में आ जाएंगे. इसके साथ ही धनु राशि पर साढ़े साती खत्म हो जाएगी और मीन राशि पर साढ़े साती शुरू हो जाएगी.
शनि की टेढ़ी नजर राजा को रंक बना देती है. अगले 10 सालों (साल 2022 से 2031 तक) की बात करें तो 5 राशियां ऐसी रहेंगी, जिन पर शनि की साढ़े साती नहीं रहेगी.
अगले 10 साल तक कर्क, सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक जातकों पर शनि की साढ़े साती नहीं रहेगी. हालांकि इस दौरान इनमें से कुछ राशियों को शनि की ढैय्या का प्रभाव झेलना पड़ सकता है. वैसे जिन लोगों की कुंडली में शनि अच्छी स्थिति में होते हैं, उन्हें शनि की साढ़े साती और ढैय्या में भी शनि देव अच्छे फल देते हैं.