केंद्रीय मंत्री की पत्नी को ब्लैकमेल करने का मामला

vk-singh-and-wife-bharti-singh- 0केंद्र के एक राज्य मंत्री की पत्नी ने दिल्ली के तुगलक रोड थाने में एक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दी. इस शिकायत में जो आरोप लगे हैं उससे पुलिस भी सकते में. लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है.
देश की राजधानी में केंद्रीय मंत्री की पत्नी को ब्लैकमेल करने का मामला सामना आया है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह ने आरोप लगाया है कि एक शख्स उनको निजी बातचीत सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है। सिंह के मुताबिक आरोपी का कहना है कि अगर उसकी डिमांड नहीं मानी गई तो वह बातचीत को सोशल मीडिया पर पब्लिक कर देगा। केंद्रीय मंत्री का परिवार दिल्ली के तुगलक रोड इलाके में रहता है।
केंद्रीय मंत्री और इंडियन आर्मी के पूर्व चीफ वीके सिंह की पत्नी ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने कहा कि प्रदीप चौहान नाम का शख्स निजी बातचीत को सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा है। आरोपी ने बातचीत को सार्वजनिक न करने के एवज में 2 करोड़ की मांग की है। आरोपी उनके परिवारवालों से परिचित है। सिंह ने पुलिस को बताया कि चौहान नाम के उस शख्स के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है और उसने परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी है।
भारती सिंह ने एफआईआर में बताया कि चौहान उनके डॉक्टरड ऑडियो (छेड़छाड़ किए गए ऑडियो) और वीडियो रिकॉर्डिंग को पब्लिक करने की धमकी दी है। क्लिप में क्या है इस बात की जानकारी उन्हें नहीं है। लेकिन चौहान ने फोन करके कहा है कि वह उनके पति (वीके सिंह) की प्रतिष्ठा को बर्बाद कर देगा। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस इस मामले की सावधानी से जांच कर रही है। जनरल वीके सिंह 2012 में आर्मी चीफ के पद से रिटायर हुए थे और उसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन की थी। वर्तमान में वीके सिंह केद्रीय विदेश राज्यमंत्री है।

मंत्री की पत्नी का आरोप है कि उनके रिश्तेदार का दोस्त उनकी निजी बातों की रिकॉर्डिंग और कुछ फर्जी ऑडियो यु ट्यूब पर डालने की धमकी दे रहा है. पिछले कुछ दिनों से यह धमकियां आ रही थी. लेकिन, अब यह मामला दिल्ली पुलिस के पास पहुंच चुका है.
शिकायत के आधार पर पुलिस ने 384 एक्सटॉर्शन और 506 धमकाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि महिला ने शिकायत में कहा कि रिकॉर्डिंग को लीक करने की धमकी देकर 2 करोड़ की मांग भी की गई.
शिकायत में कहा गया है कि आरोपी शख्स उनकी जान-पहचान का है और उनके पति को बदनाम करने की धमकी भी दे रहा है. इसके साथ ही उनके बच्चों को भी उससे खतरा बताया जा रहा है. उसने जो भी वीडियो और ऑडियो तैयार किया है उसके कंटेंट के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.

इसके साथ ही शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपी उन्हें देर रात को अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल कर फोन करता है. इसके साथ ही उन्हें धमकियां भी देता रहता है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *