UK; हरीश रावत, अजय भटट, कुंंजवाल;विधायक निधि खर्च नही कर पाये
UK;२२४ करोड खर्च होने को शेष #सबसे कम विधायक निधि खर्च हुई ममता राकेश, हरीश रावत अजय भट्ट मदन सिंह बिष्ट गोविन्द सिंह कुंजवाल #चुनाव आचार संहिता लगने को ;विधायक निधि २२४ करोड अभी खर्च होने को शेष # शत प्रतिशत विधायक निधि खर्च करने वाले २०१४-१५ तक विधायक रहे सुरेन्द्र राकेश #सूचना अधिकार से ज्ञात हुआ
(UK Leading Digital Newsportal) ; Top News; www.himalayauk.org
२२४.४५ करोड की विधायक निधि खर्च होनी बाकी
उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव की घोषणा तथा चुनाव आचार संहिता लगने को है लेकिन विधायकों की स्वीकृति पर खर्च की जाने वाली विधायक निधि की उपलब्ध धनराशि की २५ प्रतिशत धनराशि २२४ करोड ४४ लाख ९५ हजार रूपये अभी खर्च होने को शेष है। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट को सूचना अधिकार के अन्तर्गत उत्तराखंड ग्राम्य विकास आयुक्त कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ है।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड के विधायकों द्वारा २०१२ से अब तक विधायक निधि के खर्च सम्बन्धी सूचना ग्राम्य विकास आयुक्त उत्तराखंड से मांगी थी। इसके उत्तर में लोक सूचना अधिकारी/उपायुक्त (प्रशासन) एन०एस०रावत ने पत्रांक ९१८ से सितम्बर २०१६ तक विधायक निधि खर्च का विवरण उपलब्ध कराया है। श्री नदीम को उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार वित्तीय वर्ष २०१२-१३ से २०१६-१७ (सितम्बर १६ तक) कुल ९१०७५ लाख की विधायक निधि की धनराशि उपलब्ध थी जिसमें से ७५ प्रतिशत धनराशि ही खर्च हुई तथा २२४४४.९५ लाख की धनराशि खर्च होने को शेष है। श्री नदीम को उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार सुबोध उनियाल, उमेश शर्मा, क्रंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, प्रदीप बत्रा शैलारानी रावत, हरक सिंह रावत, श्रीमति अमृता रावत, विजय बहुगुणा, शैलेन्द्र मोहन सिंघल के पास खर्च हेतु १०५० लाख की धनराशि उपलब्ध थी। इसके अतिरिक्त भीमलाल आर्य, अजय टम्टा, दान सिंह भंडारी के पास ११५० लाख की धनराशि उपलब्ध थी। पूर्व म कार्यकाल समाप्त होने या कम कार्यकाल वाले विधायकों रमेश पोखरियाल निशंक के पास ५०० लाख, हीरा सिंह के पास ८२५ लाख, सुरेन्द्र राकेश के पास ७७५ लाख, श्रीमति ममता राकेश के पास ५५० लाख हरीश धामी के पास ५०० लाख तथा हरीश रावत के पास ८२५ लाख की धनराशि ही खर्च हेतु उपलब्ध थी। शेष अन्य सभी विधायकों के पास १३२५-१३२५ लाख की धनराशि खर्च हेतु उपलब्ध थी।
९० प्रतिशत से अधिक विधायक निधि की उपलब्ध धनराशि जिन विधायकों की खर्च हुई है उनमें उमेश शर्मा (९६) रमेश पोखरियाल निशंक (९९), आर.बी. गार्डनर (९४), कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन (९९), प्रदीप बत्रा (९७), सुरेन्द्र राकेश (१००), शैला रानी रावत (९३), दान सिंह भंडारी (९१), श्रीमति अमृता रावत (९९), विजय बहुगुणा (९१), शैलेन्द्र मोहन सिंघल (९७) तथा हरीश धामी (९२) शामिल है।
जिन वर्तमान विधायकों की सबसे अधिक विधायक निधि खर्च हुई है वह शत प्रतिशत विधायक निधि खर्च करने वाले २०१४-१५ तक विधायक रहे सुरेन्द्र राकेश है। दूसरे स्थान पर ९९ प्रतिशत खर्च करने वाले २०१३-१४ तक विधायक रहे रमेश पोखरियाल निशंक, बर्खास्त विधायक कवर प्रणव सिंह चैम्पियन तथा श्रीमति अमृता रावत है, तीसरे स्थान पर ९७ प्रतिशत विधायक निधि खर्च करने वाले प्रदीप बत्रा तथा शैलेन्द्र मोहन सिंघल, चौथे स्थान पर ९६ प्रतिशत विधायक निधि खर्च करने वाले उमेश शर्मा तथा पांचवे स्थान पर ९४ प्रतिशत विधायक निधि खर्च करने वाले मनोनीत विधायक आर०बी० गार्डनर है।
सबसे कम विधायक निधि जिन विधायकों की खर्च हुई ह उसमें पहले स्थान पर ३५ प्रतिशत खर्च वाली ममता राकेश, दूसरे स्थान पर ४१ प्रतिशत खर्च वाले मुख्यमंत्री हरीश रावत है। तीसरे स्थान पर ५१ प्रतिशत खर्च वाले नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट तथा चौथे स्थान पर ५३ प्रतिशत वाले मदन सिंह बिष्ट तथा पांचवें स्थान पर ५६ प्रतिशत खर्च वाले विधान सभा अघ्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ह।