गंभीर चेहरे पर पीएम को सलाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ट्विटर के फॉलोअर्स से संपर्क स्थापित करने के लिए रविवार सुबह से ही उन्हें रिप्लाई कर रहे हैं. उनके फॉलोअर्स अविश्वास प्रस्ताव में सरकार को मिली जीत पर बधाईयां दे रहे हैं. इसके साथ ही कई लोग पीएम को अलग-अलग तरह की सलाह भी दे रहे हैं. पीएम मोदी ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोप फ्रांसिस के बाद तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता है.
शिल्पी अग्रवाल नाम की यूजर ने पीएम मोदी को और अधिक मुस्कुराने की सलाह देते हुए लिखा- ‘बस एक चीज मोदी जी, आपको और अधिक मुस्कुराना चाहिए…बाकी सब मस्त है.’ पीएम ने भी शिल्पी को स्माइली के साथ रिप्लाई करते हुआ लिखा- ‘प्वाइंट टेकन’. अनुभव चतुर्वेदी नाम के यूजर ने लिखा, नरेन्द्र मोदी जी, ‘संसद में आपका कल का भाषण मुझे उस समय की याद दिलाता है जब मेरे दादाजी और मैं आपके भाषणों को एक साथ देखते थे. उनका 16 जुलाई को निधन हो गया है. वो आपकी और आपकी इच्छाशक्ति को काफी पसंद करते थे.’ पीएम मोदी ने अनुभव को रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘आपके दादाजी के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदना आपके साथ है.’ शोभा नाम की एक यूजर ने पीएम मोदी को ‘कर्मयोगी’ बताते हुए संसद में दिए गए उनके भाषण की तारीफ की. पीएम ने भी इसके लिए उनका शुक्रिया अदा किया.
वही
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जवाब ‘नफरत से भरा’ हुआ था. यहां युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘भारत बचाओ’ बैठक में सिब्बल ने कहा, ‘देश नफरत से नहीं चल सकता. मेरा देश एक परिवार है. मोदी का कल लोकसभा में भाषण नफरत से भरा हुआ था. समय की जरूरत देश और इसके संविधान को बचाने की है. ’’
कपिल सिब्बल प्रधानमंत्री मोदो के भाषण पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया , ‘यह भाजपा नहीं बल्कि वह आरएसएस है जो देश चला रही है.’ सिब्बल ने कहा, ‘कांग्रेस किसी से नफरत नहीं करती है.’
संसद के लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान जोरदार बहस हुई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल ने लोकसभा में राफेल डील, बेरोजगारी और डोकलाम जैसे कई मुद्दों को उठाकर मोदी सरकार को घेरा. पीएम मोदी ने राहुल के सभी आरोपों को एक-एक कर जवाब दिया और उनपर झूठ बोलने का आरोप लगा दिया. राहुल के गले मिलन पर पीएम मोदी ने कहा कि राहुल को कुर्सी तक पहुंचने की बहुत जल्दी है.