मोदी कैबिनेट से 5 मंत्री फेल; 19 नये मंत्री; लक्ष्य वि0स0 चुनाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी मंत्रिपरिषद का बड़ा विस्तार करते हुए 19 नये चेहरों को शामिल किया. इसमें कुछ दलित और ओबीसी नेताओं को शामिल किया गया है और साथ ही अगले साल उत्तर प्रदेश और गुजरात में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इन राज्यों को तवज्जो दी गई है. मोदी कैबिनेट से इन पांच मंत्रियों ने इस्तीफा सौंप दिया है- रामशंकर कठेरिया, निहाल चंद, सांवरलाल जाट, मनसुख वसावा, एमके कुंदेरिया. –राजस्थान से सांसद पीपी चौधरी और सीआर चौधरी, धुले से बीजेपी सांसद सुभाष भामरे ने भी शपथ ली। गुजरात से राज्यसभा सांसद मनसुखभाई मंडविया ने ली मंत्रिपद के लिए शपथ। रीयल एस्टेट प्रवर समिति के सदस्य भी हैं मंडविया। यूपी विधानसभा में भी रहीं कृष्णा राज (शाहजहांपुर से सासंद) ने भी ली मंत्री पद की शपथ। जसवंत सिंह भाभोर, अजय टम्टा को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई। दोनों ने मंत्री पद की शपथ ली। अर्जुन राम मेघवाल, महेंद्रनाथ पांडेय ने भी मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण की।
मोदी का बहुप्रतिक्षित कैबिनेट विस्तार पूरा हो गया है. सिर्फ प्रकाश जावडेकर का प्रमोशन हुआ है और उन्हें राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. उसके अलावा मंत्रियों ने राज्य मंत्री की शपथ ली, जिनमें एमजे अकबर, अनुप्रिया पटेल और अर्जुन मेघवाल के नाम अहम हैं. फग्गन कुलस्ते, एस एस आहलुवालिया, रमेश जिगजिनागी को राज्य मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई. विजय गोयल, रामदास अठावले, राजन गोहैन और अनिल माधव दवे ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.
एम जे अकबर, पुरषोत्तम रूपाला, अजरुन राम मेघवाल, जसवंत सिंह भाभोर और महेंद्र नाथ पांडेय ने भी राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली.
अजय टम्टा, कृष्णा राज, मनसुख मंडाविया, अनुप्रिया सिंह पटेल और सी आर चौधरी ने भी ली राज्यमंत्री के रूप में शपथ.
पी पी चौधरी और सुभाष राम राव भामरे ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.
पर्यावरण मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रकाश जावडेकर का दर्जा बढ़ाकर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया. सभी नए चेहरों को राज्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई.
आज की कवायद को दलितों और ओबीसी को लुभाने के भाजपा के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है, जिनके वोट उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे महत्वपूर्ण राज्यों में भाजपा के चुनावी भाग्य के लिए महत्वपूर्ण होंगे.
विजय गोयल और फग्गन सिंह कुलस्ते को छोड़कर सभी नए चेहरे हैं. वहीं, इनमें से कुछ चेहरे भाजपा शासित राज्य सरकारों में मंत्री रह चुके हैं.
राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले सांसदों में अजय टम्टा, अजरुन राम मेघवाल, कृष्णा राज, रामदास अठावले, रमेश सी जिगाजिनागी शपथ लेने वाले दलित सांसदों में शामिल हैं. मोदी सरकार में शामिल किए गए अन्य मंत्रियों में अनुप्रिया पटेल, एस एस अहलूवालिया, पी पी चौधरी, सी आर चौधरी, एम जे अकबर, जे भाभोर, पुरषोत्तम रूपाला, मनसुखभाई मंडाविया, एस आर भामरे, महेंद्र नाथ पांडेय, ए एम दवे और राजन गोहैन शामिल हैं.
अठावले भाजपा के सहयोगी दल आरपीआई से आते हैं, वहीं शेष भाजपा से हैं.
कुल 19 नए चेहरों में से तीन उत्तर प्रदेश, तीन गुजरात और तीन मध्य प्रदेश से हैं, जबकि राजस्थान से चार लोगों को शपथ दिलाई गई.
प्रकाश जावडेकर
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) से उनका प्रमोशन कैबिनेट में हुआ है.
राज्य मंत्री
1. महेंद्र नाथ पांडे
यूपी में शहरी विकास मंत्री रह रह हैं
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के गृह जिले चंदौली सीट से सांसद
2. अनुप्रिया पटेल
अपना दल की नेता
मिर्जापुर से सांसद
कुर्मी जाति की बड़ी नेता
3. कृष्णा राज
शाहजहांपुर से सांसद
दलित समुदाय की बड़ी नेता
4. पुरुषोत्तम रुपाला
गुजरात सरकार में कृषि मंत्री रहे हैं.
सौराष्ट्र से पटेलों के मजबूत नेता.
राज्यसभा सांसद और अमित शाह के करीबी माने जाते हैं
5. जसवंस सिंह भाभोर
6. मनसुख मंडाविया
गुजरात से राज्यसभा सांसद हैं.
रीयल एस्टेट में प्रवर समिति के सदस्य हैं.
7. फग्गन कुलस्ते
पूर्व खेल मंत्री और वोट के बदले नोट कांड में फंस थे.
मांडला से सांसद, आदिवासी नेता
वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे
8. एसएस अहलूवालिया
दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
संसदीय कार्य मंत्री रह रहे हैं
9. एमजे अकबर
मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद
जाने-माने पत्रकार और संपादक
बीजेपी के प्रवक्ता
10. विजय गोयल
राजस्थान से राज्यसभा सांसद
दिल्ली में बीजेपी के सीनियर नेता
वाजपेयी सरकार में राज्य मंत्री रहे हैं
11. अजय टम्टा
उत्तराखंड से अल्मोड़ा से सांसद
युवा दलित नेता हैं.
12. रामदास आठवले
महाराष्ट्र के बड़े दलित नेता
आरएलएसपी अध्यक्ष
13. पीपी चौधरी
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील
राजस्थान के पाली से बीजेपी सांसद
चार लाख से ज़्यादा वोट से चुनाव जीता
14. अर्जुन मेघवाल
बीकानेर से सांसद पूर्व आईएएस अधिकारी
दलित समुदाय के बड़े नेता
लोकसभा में पार्टी के चीफ़ व्हिप हैं
15. अनिल माधव दवे
मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद
अविवाहित, लेखक
16. राजेन गोहेन
नौगांव, असम से सांसद
1999 से ही नौगांव की नुमाइंदगी
1991 से बीजेपी के साथ
17. सीआर चौधरी
राजस्थान के नागौर से सांसद
यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम से रूरल डेवलपमेंट की पढ़ाई
18. सुभाष राव राम भामरे
19. रमेश चंदप्पा