गुरू या ब्राहमण के प्रति अवज्ञा से सितारे विपरीत होगे तब राहुल पीएम होगे
# रामदेव का मोदी जी से मोह भंग; अभी नही ; का बयान काफी कुछ संकेत कर रहा है #रामदेव :मैं अब निष्पक्ष हो गया हूं #कांग्रेस उनकी मदद चाहेगी तो वह उसके लिए तैयार #अभी तक मोदी से मोहभंग नहीं हुआ #मोदी के पास दो वर्ष और बचे हैं # मोदी जी से गुरू या ब्राहमण के प्रति उनके द्वारा जरूर कोई बडी अवज्ञा हुई होगी, कि एक न एक दिन इस तरह की परिस्थितियों का निर्माण होगा कि मोदी को तेज व शक्ति देने वाले गुरू, ब्राहमण निष्पक्ष हो जायेगे, मोदी को तेज व शक्ति देने वाले गुरू, ब्राहमण निष्पक्ष होगे तब राहुल पीएम होगे # भविष्यवक्ताओ और श्रेष्ठ गुरूजन भी यही संकेत दे रहे हैं # गुरू या ब्राहमण के प्रति उनकी अवज्ञा से सितारे विपरीत होगे – मोदी को तेज व शक्ति देने वाले गुरू, ब्राहमण निष्पक्ष होगे तब राहुल पीएम होगे #वही जयपुर की प्रसिद्ध ज्योतिष ज्ञाता की भविष्यवाणी भी गौरतलब है जिसमें उन्होने दावा किया है कि 2024 में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। मोदी के बारे में सुरभि ने यह घोषणा 2006 में ही कर दी थी वर्तमान में जिस तरह पूरे देश में मोदी की लहर चल रही है, ठीक उसी तरह 2023 में राहुल गांधी की लहर होगी #2024 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री # FILE PHOTO; YOG SAINT SHREE YOGMURTEE JI MAHARAJ AHAMDABAD (GUJRAT)
जब तक इन परिस्थितियों का निर्माण होगा- तब सितारे तथा श्रेष्ठ ब्राहमण, साधक, गुरूजन मोदी जी के प्रति मोह भंग वाली स्थिति में होगे-
भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणी कैसे सत्य साबित होगी जब सितारे तथा गुरूजन तथा ब्राहमण मोदी के प्रतिकूल हो जायेगे # मोदी जी से ब्राहमणों, गुरूजन तथा तपस्यारत साधक नाराज हुए तो सितारों की दशा लगातार विपरीत
मोदी से गुरू या ब्राहमण के प्रति उनके द्वारा जरूर कोई बडी अवज्ञा हुई होगी- नरेन्द्र मोदी की कुण्डली की सबसे असाधारण बात यह है कि पांच महत्वपूर्ण ग्रहो का एक साथ केन्द्र में स्थित होना है, उनकी दशांश कुण्डली में भी 3 महत्वथपूर्ण ग्रह केन्द्र स्थान मे है उनकी षोडशांश कुण्ड्ली में भी 5 महत्वपूर्ण ग्रह केन्द्र में और 4 ग्रह त्रिकोणों में स्थित हैं, इनकी लोकप्रियता का यही एक कारण है, उनकी विशांश कुण्डली अति शक्ति्शाली है, और नवम पंचम के बीच में परिवर्तन योग से नवमेश दशमेश नवम में स्थित है, चन्द्रमा का नीच राशि में स्थित होना और पंचम में राहु का स्थित होना तथा पंचमेश व़हस्पचति का वक्री होना इस बात का प्रमाण है कि गुरू या ब्राहमण के प्रति उनके द्वारा जरूर कोई बडी अवज्ञा हुई होगी,
बाबा रामदेव की मोदी जी से मोह भंग वाली स्थिति; रामदेव का नए राजनीतिक दल के गठन की संभावनाओं से इनकार करना, रामदेव का यह कहना कि उनके पास दो वर्ष और बचे हैं ;अभी हम मोदी जी से निराश नहीं हुए हैं ; कांग्रेस उनकी मदद चाहेगी तो वह उसके लिए तैयार; रामदेव के उक्त बयान यह साफ बता रहे हैं कि कुछ ताे नाराजगी है ; मैं अब ना पक्ष में हूं और विपक्ष में मैं अब निष्पक्ष हो गया हूं.” यूपी में सरकार किसकी बनेगी? इस सावल के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा, ‘नो कमेंट’ -बाबा रामदेव को क्यों कहना पडा कि विश्व में सब कुछ विश्वास पर टिका है
वही हल्के बदलते सितारों के प्रभाव से योगगुरू बाबा रामदेव की मोदी जी से मोह भंग वाली स्थिति बन रही है, हालांकि योग गुरु बाबा रामदेव ने नए राजनीतिक दल के गठन की संभावनाओं से इनकार करते हुए कहा कि उनका अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मोहभंग नहीं हुआ है, क्योंकि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने के लिए उनके पास दो वर्ष और बचे हैं. रामदेव ने कहा कि यदि राष्ट्रहित के किसी मामले पर कांग्रेस उनकी मदद चाहेगी तो वह उसके लिए तैयार होंगे. नोटबंदी पर पीएम मोदी का साथ देने वाले योगगुरू बाब रामदेव ने आज भोपाल में बड़ा बयान दिया. नोटबंदी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रामदेव ने बताया कि उन्हें 2000 का नोट अच्छा नहीं लगता.
रामदेव ने बताया, ”दो हजार का नोट अच्छा नहीं है. बड़ी करेंसी शुभ नहीं होती है, इससे अपराधीकरम बढ़ता है. सरकार 2000 के नोट पर एक बार फिर विचार करना चाहिए.”
विदेश से कालाधन लाने के सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा, “अभी तीन साल ही हुए हैं. दो साल बाकी हैं अभी हम मोदी जी से निराश नहीं हुए हैं.” प्रधानमंत्री के यूपी चुनाव में कब्रिस्तान वाले बयान पर रामदेव ने कहा, ”ये राजीतिक बयानबाजी है. मैं अब ना पक्ष में हूं और विपक्ष में मैं अब निष्पक्ष हो गया हूं.” यूपी में सरकार किसकी बनेगी? इस सावल के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा, ‘नो कमेंट’
रामदेव ने भोपाल में संवाददाताओं से कहा, ‘वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान देश में राजनीतिक संकट और निराशा का माहौल था. इस माहौल में मोदी ने मुझसे कहा था कि वह मेरे द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और कालेधन को समाप्त करने के उठाए गए मुद्दों से सहमत हैं. मोदी ने मुझसे व्यवस्था परिवर्तन करने का वादा किया था. मैंने उनकी बातों पर विश्वास किया इसलिए लोकसभा चुनावों में मोदी का समर्थन किया था.’
रामदेव ने कहा, ‘विश्व में सब कुछ विश्वास पर टिका है. देश में कालेधन पर कार्रवाई की गई है. अब विशेषकर विदेशी मुल्कों से कालेधन को प्रभावी तंत्र के जरिये वापस देश में लाना है, क्योंकि यह जनता का धन है.’ रामदेव मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा नदी के सरंक्षण अभियान के तहत चल रही ‘नमामि देवी नर्मदे-सेवा यात्रा’ में शामिल होने अलीराजपुर रवाना होने से पहले भोपाल आए थे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘अभी तक प्रधानमंत्री मोदी से मेरा मोहभंग नहीं हुआ है. मोदी अपने वादों को पूरा करते हैं. उनकी सरकार ने तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है और दो साल का समय शेष है. प्रधानमंत्री का पद काफी ताकतवर होता है और वह दो सालों में जनता की काफी उम्मीदों को पूरा कर सकते हैं.’
उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणामों के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंनें कहा, ‘मैं राजनीति से निरपेक्ष हूं, न किसी के पक्ष में और न किसी के विपक्ष में हूं.’
वही नरेंद्र मोदी साल 2024 तक करेंगे भारत पर शासन? अगर सितारे अनुकूल चलते रहे- ऐसा गुरूजन भी मानते हं- यह सब तभी संभव है- जब सितारे अनुकूल चलते रहे- तथा गुरूओं का आशीर्वाद मिलता रहे- क्योंकि उन्होंने अपने उन गुरूजनों से भी दूरी बना ली है जिनके सानिध्य में वह लम्बे समय तक रहे हैं,
वही जयपुर की प्रसिद्ध ज्योतिष ज्ञाता की भविष्यवाणी भी गौरतलब है जिसमें उन्होने दावा किया है कि 2026 में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे।
लोकसभा चुनाव से पूर्व जयपुर की प्रसिद्ध ज्योतिष ज्ञाता सुरभि गुप्ता ने भविष्यवाणी थी कि मोदी पीएम बनेंगे। नाम व हस्ताक्षर द्वारा भविष्य बताने वाली सुरभि का यह भी कहना था कि 2014 में मोदी, जबकि 2026 में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे।नरेन्द्र मोदी की कुण्डली की सबसे असाधारण बात यह है कि पांच महत्वपूर्ण ग्रहो का एक साथ केन्द्र में स्थित होना है, उनकी दशांश कुण्डली में भी 3 महत्वथपूर्ण ग्रह केन्द्र स्थान मे है उनकी षोडशांश कुण्ड्ली में भी 5 महत्वपूर्ण ग्रह केन्द्र में और 4 ग्रह त्रिकोणों में स्थित हैं, इनकी लोकप्रियता का यही एक कारण है, उनकी विशांश कुण्डपली अति शक्ति्शाली है, और नवम पंचम के बीच में परिवर्तन योग से नवमेश दशमेश नवम में स्थित है, चन्द्रमा का नीच राशि में स्थित होना और पंचम में राहु का स्थित होना तथा पंचमेश व़हस्पचति का वक्री होना इस बात का प्रमाण है कि गुरू या ब्राहमण के प्रति उनके द्वारा जरूर कोई बडी अवज्ञा हुई होगी,
मोदी के बारे में सुरभि ने यह घोषणा 2006 में ही कर दी थी कि वे एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। देश में जब लोकसभा का चुनावी माहौल था और इसके केंद्र बिंदु में गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ही हैं। कई चुनावी सर्वे में भी मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने की प्रबल संभावना व्यक्त की जा चुकी है। ठीक इसी तरह ज्योतिष शास्त्र में भी मोदी के ग्रह-नक्षत्र भी इसी ओर इशारा करते नजर आ रहे थे अब तक देश के कई ज्योतिष मोदी के पीएम बनने की भविष्यवाणी कर चुके हैं।
इसी क्रम में अब जयपुर की प्रसिद्ध ज्योतिष ज्ञाता सुरभि गुप्ता का भी यही कहना था कि मोदी पीएम बनेंगे। नाम व हस्ताक्षर द्वारा भविष्य बताने वाली सुरभि का यह भी कहना है कि 2014 में मोदी, जबकि 2026 में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे।
सुरभि ने लोकसभा चुनाव से पूर्व कहा था कि 2014 में मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। मोदी के बारे में सुरभि ने यह घोषणा 2006 में ही कर दी थी कि वे एक दिन देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। सुरभि कहा था कि जिस तरह पूरे देश में मोदी की लहर चल रही है, ठीक उसी तरह 2023 में राहुल गांधी की लहर होगी और वे भी ठीक इसी तरह 2014 में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इसके अलावा सुरभि का यह भी कहना है कि 2020 में भारत बहुत प्रगति करेगा।
Report by; CS JOSHI- Mob. 9412932030