अस्पताल में फायरिंग की आड़ लेकर एक आतंकी फरार
जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. राजधानी श्रीनगर के श्री हरि सिंह अस्पताल में फायरिंग की गई है. इस फायरिंग में एक पुलिस का जवान शहीद हो गया है जबकि दो पुलिसवालों की हालत बेहद गंभीर है. बताया जा रहा है कि फायरिंग की आड़ लेकर एक आतंकी फरार हो गया है. ये आतंकी पाकिस्तान का है. इस आतंकी का नाम नावीद जट बताया जा रहा है. आज सुबह श्रीनगर के सेंट्रल जेल में बंद छह आतंकवादियों को रेगुलर चेकअप के लिए SMHS अस्पताल लाया गया था. इसके बाद आतंकी नावेद ने साथ चल रहे पुलिस कर्मी की बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरु कर दी. फायरिंग की आड़ लेकर नावीद वहां से भाग गया. नावीद डीएसपी अयूब की हत्या का आरोपी भी था. श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज़ इस्माइल पार्रे ने बताया कि ‘छह कैदियों को सेंट्रल जेल से लाया गया था. इनमें से एक कैदी ने पुलिस टीम से हथियार छीनकर उन पर फायर कर दिया. फायरिंग में दो पुलिसवाले घायल हो गए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है, जबकि दूसरे हालत स्थिर है. इस कैदी का नाम नवीद है, जोकि बाहर का रहने वाला है’.
Photo of prisoner Naveed who escaped after firing at police protection party at Shri Maharaja Hari Singh hospital in Srinagar #JammuAndKashmir
मोहम्मद नवीद जट्ट उर्फ अबू हंजला पाकिस्तान के मुल्तान का रहने वाला है. वह रिटायर्ड आर्मी ड्राइवर का बेटा है. बताया जा रहा है कि वह अक्टूबर 2012 में छह अन्य आतंकियों के साथ उत्तरी कश्मीर के केरन सेक्टर से भारत में दाखिल हुआ था. हंजला ने जमात-उद-दावा द्वारा संचालित मदरसों में ट्रेनिंग हासिल की है. हंजला को 62आरआर और कुलगाम पुलिस ने 2015 में बिहीबाग से गिरफ्तार किया था. वह पुलिस और सिक्योरिटी एजेंसियों पर हुए कई हमलों में शामिल रह चुका है. फरार आतंकी अबू हंजला हमारे देश के लिए बड़ा खतरा है. इसे हाल ही में मारे लश्कर कमांडर अबू दुजाना का करीबी बताया जा रहा है. आतंकियों के लिए हंजला बेहद खास है, तभी उसे पुलिस की नाक के नीचे से हमला कर छुड़ा गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लश्कर के पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जट्ट उर्फ अबू हंजवा को साल 2014 में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से गिरफ्तार किया गया था.
वह हमलावरों के साथ बच कर भागने में सफल रहा है. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने शहर के काका सराय इलाके में अस्पताल के बाहर जट्ट उर्फ अबू हंजला को ले जा रहे पुलिस दल पर गोलीबारी की.
श्रीनगर के एक अस्पताल में चेकअप के लिए लाए आतंकियों में से एक ने पुलिस टीम का हथियार छीनकर उन पर हमला कर दिया. इसके बाद यह आतंकी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. आतंकी ने श्री महाराजा हरी सिंह अस्पताल में पुलिस टीम पर किया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक पुलिसकर्मी मुश्ताक की बाद में मौत हो गई.
फरार हुए आतंकी का नाम नवीद है, जोकि पाकिस्तान का रहने वाला है. घटना के बाद अस्पताल की घेराबंदी कर दी गई है और फरार हुए आतंकी की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस रूटिन चैकअप के लिए श्रीनगर की सेंट्रल जेल से 6 कैदियों को अस्पताल लेकर आई थी, जिनमें एक आतंकी नवीद ने पुलिस से हथियार छीनकर उन पर फायरिंग कर दी.
आतंकियों ने हमला कर एक पाकिस्तानी आतंकी को छुड़ा लिया है. आतंकी का वहां पर इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि इस हमले में आतंकी मौजूद सुरक्षा कर्मी का हथियार में छीनकर भाग गए हैं. इस हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया है. एक अन्य पुलिस कर्मी घायल भी हो गया है.
पुलिस ने बताया कि श्रीनगर अस्पताल के निकट गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद, इलाज के लिए ले जाया जा रहा पाकिस्तानी आतंकवादी हमले के दौरान बच कर निकला. आतंकवादी का नाम नावेद जट बताया जा रहा है. नावेद लश्कर का आतंकी था. आतंकियों ने हमला कर एक पाकिस्तानी आतंकी को छुड़ा लिया है. आतंकी का वहां पर इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि इस हमले में आतंकी मौजूद सुरक्षा कर्मी का हथियार में छीनकर भाग गए हैं. इस हमले में एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया है. एक अन्य पुलिस कर्मी घायल भी हो गया है.
पुलिस ने बताया कि श्रीनगर अस्पताल के निकट गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद, इलाज के लिए ले जाया जा रहा पाकिस्तानी आतंकवादी हमले के दौरान बच कर निकला. आतंकवादी का नाम नावेद जट बताया जा रहा है. नावेद लश्कर का आतंकी था.
www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media) publish at Dehradun & Haridwar
Availble in FB, Twitter & whatsup & All Social Media : Mail; himalayauk@gmail.com