देहरादून से ऋषिकेश के बीच मोनो रेल; एमडीडीए उपाध्यक्ष का प्रयास रंग लाया
#देहरादून-ऋषिकेश-हरिद्वार में संचालित होने वाली मोनोरेल परियोजना #मूसरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आर.मीनाक्षी सुन्दरम द्वारा परियोजना के संम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण #सुन्दरम् ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि इस परियोजना का सर्वेक्षण कार्य शीघ्र शुरू #चाईना रेलवे कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन(इंटरनेशनल) लिमिटेड द्वारा अपनी सहमति वयक्त #मोनोरेल परियोजना 2 चरण में पूर्ण #देहरादून से ऋषिकेश के बीच चलने वाली इस मोनो रेल की लंबाई 38 कि0मी0 #दूसरे चरण में ऋषिकेश से हरिद्वार 31 कि0मी0 को जोडा जायेगा
कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल इसके बावजूद कहते हैं कि मुख्यमंत्री से कहते हैं कि एमडीडीए उपाध्यक्ष मेरी नही सुनते- एक्सक्लूसिव- www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal)
नई दिल्ली: दिनांक 11 जुलाई, 2016
देहरादून-ऋषिकेश-हरिद्वार में संचालित होने वाली मोनोरेल परियोजना के सम्बंन्ध में आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने की। श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में मोनोरेल परियोजना से स्थानीय जनता को सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध होगी। बैठक में मूसरी देहरादून विकास प्राधिकरण(डक्क्।) के उपाध्यक्ष आर.मीनाक्षी सुन्दरम द्वारा परियोजना के संम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण दिया गया।
श्री सुन्दरम् ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि इस परियोजना का सर्वेक्षण कार्य शीघ्र शुरू किया जा सके इस हेतु विभिन्न विशेषज्ञ संस्थाओं का चयन किया जाना है। जिसमें चाईना रेलवे कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन(इंटरनेशनल) लिमिटेड द्वारा अपनी सहमति वयक्त की गयी थी। बैठक में चर्चा के दौरान परियोजना से संबन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
आज के प्रस्तुतीकरण बैठक में राज्य सरकार एवं चाईना रेलवे कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन(इंटरनेशनल) लिमिटेड द्वारा जो सुझाव दिये गये है, उन पर विचार कर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज की बैठक सार्थक एव सकारात्मक रही।
श्री सुन्दरम ने बताया मोनोरेल परियोजना को 2 चरण में पूर्ण किया जायेगा। प्रथम चरण में देहरादून से ऋषिकेश के बीच चलने वाली इस मोनो रेल की लंबाई 38 कि0मी0 होगी, दूसरे चरण में ऋषिकेश से हरिद्वार 31 कि0मी0 को जोडा जायेगा।
इस बैठक में रेलवे कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन(इंटरनेशनल) लिमिटेड कम्पनी के उपाध्यक्ष हंुआग जिंामिंन, चाईना की रेलवे कम्पनी के प्रतिनिधि मंडल एवं स्थानिक आयुक्त एस.डी0 शर्मा ने प्रतिभाग किया।