कमलनाथ की कार्यप्रणाली से विधायक नाराज;सत्तारूढ विधायक धरने पर बैठेे
मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल कमलनाथ सरकार के खिलाफ विधानसभा के मुख्यगेट के पास धरने पर बैठ गए। उन्होंने पार्टी पर घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। सुबह 11 बजे वह समर्थकों के साथ विधानसभा पहुंचे। यहां गोयल समर्थकों के साथ विधानसभा की बैरिकेडिंग गेट से ऊपर चढ़े और फांदकर गांधीजी की प्रतिमा तक पहुंचे।
वही भोपाल से प्राप्त समाचार के अनुसार वरिष्ठ कांग्रेसजन भी अपनी उपेक्षा से पीडित है, मुख्यमंत्री के पास वरिष्ठ कांग्रेस जनो, पार्टी के पदाधिकारियो के अलावा विधायको तक के लिए समय नही है, जिससे राज्य में कांग्रेस के प्रति नकारात्मक माहौल बनता जा रहा है- हिमालयायूके न्यूज पोर्टल ब्यूरो रिपोर्ट-
कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल समर्थकों के साथ सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, विधानसभा की बैरिकेडिंग फांदकर मुख्य द्वार पर पहुंचे
विधायक सुनीता पटेल और अब मुन्नालाल गोयल मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को वचन याद दिला रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार से कार्यप्रणाली से उसके ही विधायक भी खुश नहीं है।
#www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report
गोयल ने कहा कि है कि यह धरना चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादों की याद दिलाने के लिए है। मैंने मुख्यमंत्री कमलनथ को पत्र लिखकर वादों को पूरा करने के लिए कहा लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसीलिए मैं धरने पर बैठा हूं। उन्होंने कहा कि न मैं मुख्यमंत्री से नाराज हूं और न ही अन्य किसी मंत्री से। मैं चाहता हूं कि कांग्रेस ने वचन पत्र में किए गए वादों को पूरा किया जाए इस मामले पर गोपाल भार्गव ने मुन्नालाल गोयल के धरने पर तंज किया है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर धरने पर बैठने की घोषणा की थीलिखा था-भूमिहीन परिवारों के आशियानों पर ठंड में बुल्डोजर चलते नहीं देख सकता
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गूंगी बहरी सरकार विपक्ष और जनता तो दूर अब अपने ही विधायकों की नहीं सुन रही है। विधायक सुनीता पटेल और अब मुन्नालाल गोयल मुख्यमंत्री कमलनाथ को वचन याद दिला रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि सरकार से कार्यप्रणाली से उसके ही विधायक भी खुश नहीं है।