कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को सौंपी गई कमान- रावतपुरा सरकार का आशीर्वाद
रावतपुरा सरकार का मिला आशीर्वाद #मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को सौंपी गई #दो दिन पूर्व ही हनुमानजी के अवतार श्रीरावतपुरा सरकार से लिया था आशीर्वाद# मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ # गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने गिरीश चोडनकर #ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष # गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने गिरीश चोडनकर# तवज्जो न दिए जाने से नाराज पार्टी के नेताओंं ने अरुण यादव के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया था। विधायकों ने भी कमलनाथ के पक्ष में लॉबिंग शुरू कर दी थी वहीं अरुण यादव भी अपने समर्थकों को आगे लाने में लगे हुए थे Big Breaking: हिमालयायूके न्यूज पोर्टल
म0प्र0 कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा पटेरिया ने बताया कि कमलनाथ जी को म0प्र0 की कमान सौपा जाना ईश्वर की एक बडी अनुकम्पा है, एक दिन पूर्व ही हनुमानजी के सिद्व साधक श्रीरावतपुरा सरकार से मिला आशीर्वाद और एक दिन बाद नरसिंह जयंती है, नरसिंह चतुर्दशी भगवान विष्णु के चौथे अवतार नृसिंह रूप को समर्पित है। नरसिंह जयंती को नृसिंह चतुर्दशी के रूप में भी जाना जाता है। वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाने वाली नरसिंह जयंती इस बार 28 अप्रैल, शनिवार को है। नरसिंह चतुर्दशी भगवान और भक्त के बीच पवित्र रिश्ते का दर्शाता है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को आज पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई का अध्यक्ष और ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया। पार्टी महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तत्काल प्रभाव से कमलनाथ को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष और सिंधिया को चुनाव का प्रचार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं।
मध्यप्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 71 साल के सांसद कमलनाथ को प्रदेश की समान सौंपी है. इसके साथ ही चार अन्य कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं. इस कदम से साफ है कि कांग्रेस किसी एक चेहरे पर दांव नहीं खेलना चाहती है. कमलनाथ एमपी के छिंदवाड़ा से लगातार लोकसभा चुनाव जीतते रहे हैं. बाला बच्चन, रामनिवास रावत, जीतू पटवारी और सुरेंद्र चौधरी कार्यकारी अध्यक्ष होंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद हैं। उनसे पहले अरूण यादव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका में थे। गहलोत ने कहा, ‘‘पार्टी अरूण यादव की कड़ी मेहनत और योगदान की सराहना करती है।’’
अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रेस में थे लेकिन पार्टी ने युवा नेतृत्व के बजाए अनुभव को तरजीह दी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
छिंदवाड़ा से 9 बार लोकसभा सांसद रह चुके कमलनाथ ने अरुण यादव की जगह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाला है। इसे चुनाव पूर्व राज्य में कांग्रेस का बड़ा दांव माना जा रहा है। कमलनाथ के अगले प्रदेश अध्यक्ष बनने की अटकलें बीते एक हफ्ते से ही लगाई जा रही थी। इस बारे में कयास और तेज हो गए जब सोमवार को इंदौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि राज्य यूनिट के पुनर्गठन और नेतृत्व में बदलाव का काम शुरू किया जा चुका है।
Announcement of the President, Chairman Campaign Committee and Working Presidents of MP Pradesh Congress Committee.
नर्मदा यात्रा से वापस लौटे कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पहले ही एलान कर दिया था कि वो अब प्रदेश की राजनीति नहीं करेंगे. इसलिए वो इस रेस से बाहर थे. दिग्विजय सिंह प्रदेश में अपने बेटे को आगे बढ़ा रहे हैं. फिलहाल कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को कांग्रेस के रूठे नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी दी. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से नौंवी बार सांसद चुने गए कमलनाथ का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था. कमलनाथ के नाम सबसे ज्यादा बार चुनाव जीतने का भी रिकॉर्ड है. साल 1980 में सातवीं लोकसभा में 34 साल की उम्र में वे पहली बार लोकसभा पहुंचे. इसके बाद से वे लगातार जीत रहे हैं. 2014 में मोदी लहर ने जहां कांग्रेस के बड़े बड़े किले ढहा दिए वहीं छिंदवाड़ा की जनता ने कमलनाथ पर ही भरोसा जताया.
वरिष्ठ नेता और छिंदवाड़ा सांसद कमलनाथ को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव कैंपेन कमेटी के चेयरमैन बनाए गए हैं। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी कार्यालय से राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत की तरफ से गुरुवार को इस संबंध में पत्र जारी कर किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब तक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे अरुण यादव की तारीफ की। कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं। वहीं, कांग्रेस ने गिरीश चोदनकर को गोवा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। गिरीश ने शांताराम नाइक की जगह ली है। नाइक ने कुछ दिन पहले अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। गहलोत ने कहा, “पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के अध्यक्ष पद पर कमलनाथ और कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पद पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।’
मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जानकारों का कहना है कि कमलनाथ की नियुक्ति के दम पर कांग्रेस प्रदेश में सत्ता में लौटना चाह रही है।हालांकि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि पार्टी ने अभी तक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय नहीं किया है। फिलहाल कमलनाथ और सिंधिया दोनों ही रेस में हैं।
– बता दें कि मध्य प्रदेश में 2003 से बीजेपी सत्ता में है।
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar, Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media 9412932030 Our Bureau: CS JOSHI- EDITOR