जज्बा हो सपने भी होते है साकार – रिंकी शर्मा
मिसेज दिल्ली-एनसीआर रिंकी शर्मा; प्रस्तुति; हिमालयायूूके न्यूज पोर्टल
मिसेज दिल्ली-एनसीआर रिंकी शर्मा से विशेष संवाददाता से एक विशेष बातचीत के कुछ महत्वपूर्ण अंश
नई दिल्ली -आज के आधुनिक दौर में युवाओं के अंदर मॉडलिंग का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। ग्लैमर (फिल्मी दुनिया) में पहुँचने के लिए मॉडलिंग को ही पहला पायदान माना जाता रहा है। कई मशहूर अभिनेता-अभिनेत्री मॉडलिंग क्षेत्र से अर्जुन रामपाल, जॉन इब्राहिम, बिपाशा बासु, ऐश्वर्य राय जैसे विख्यात नामो ने मॉडलिंग से जुड़ने के बाद ही फिल्मों में अपनी विशेष पहचान बनाई। यही कारण है कि मॉडलिंग के प्रति युवा व मध्य वर्गीय लोगो का रुझान तेजी से बढ़ा है। हर युवा युवती लीक से हटकर स्वयं की पहचान बनाना चाहते हैं।
फरवरी 2017 को साई इंटरटेन्मेंट द्वारा राजधानी में आयोजित किये जाने वाले फैशन शो के लिए फ़ोटो शूट कार्यक्रम के दौरान विशेष संवाददाता ….. ने विख्यात मॉडल मिसेज दिल्ली-एनसीआर रिंकी शर्मा के साथ ख़ास मुलाक़ात की जिसमें रिंकी शर्मा ने बताया कि में महिला व्यवसायी होने के साथ साथ एक फैशन मॉडल भी हूँ । और इस क्षेत्र में मेरे बहुत से सपने हैं जिन्हे मैं साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत हूँ और इसी कड़ी में अभी तक उन्हें मिसेज दिल्ली-एनसीआर, सूपर मॉडल, मोस्ट फेशनेबल अवॉर्ड विद किड्स, मिसेज ब्यूटीफुल आईस इस तरह लगभग एक दर्जन अवॉर्ड उन्हें मिल चुके है।
साई इंटरटैनमेंट की संस्थापिका व निदेशक रिंकी शर्मा ने बताया कि इस बैनर तले प्रतिभाओ की खोज व उन्हें निखारने के लिए कार्य कर रही है जिससे आगे की पीढ़ी को सही मार्गदर्शन मिल सके।
रिंकी शर्मा ने बताया कि मैंने पहले अपना कैरियर एक अध्यापिका के तौर में शुरू किया था जो सफल रहा। उसके बाद मैंने अपने पति हर्ष शर्मा के साथ व्यवसाय में साथ देने का निर्णय किया । हम दोनों ने मिलकर अपने बिजिनेस को काफी ऊँचा आयाम दिया । मेरी और मेरे पति की इच्छा भी यही है कि मैं बिजिनेस के साथ साथ अपने सपनों को भी पूरा करूँ।
जब उनसे प्रश्न किया गया कि देश में आज भी महिलाओं को बाहर निकलकर मॉडलिंग जैसे काम की करने की इजाज़त नहीं दी जाती है तो उन्होनें मिसेज दिल्ली-एनसीआर का ख़िताब कैसे जीता? तो रिंकी शर्मा ने बताया कि की मुझे बचपन से ही ग्लैमर बहुत पसंद था इतना ही नहीं में तो मैं घर में ही शीशे के सामने मॉडलिंग की अदाएं करती रहती थी पर मेरे परिवार से मुझे सहयोग नही मिला क्योंकि में भी बहुत छोटी जगह राउरकेला से थी और वहाँ के लोगों कि सोच इन सब चीजों को सोचकर बहुत अलग थी। लेकिन यह भी तो सत्य है जिसको जल्दी सपोर्ट नहीं मिलता और उन्में कुछ करने का उमंग ज्यादा होती है । और उसी उमंग के कारण मैं इस मुकाम तक पहुँची हूँ। रिंकी ने बताया की शादी के बाद जब मैंने अपने पति से ग्लैमर की दुनिया में कदम रखने की इजाजत मांगी तो उन्होनें मुझे इजाज़त ही नहीं बल्की मेरा सहयोग के साथ हौसलावर्धन भी किया और आज और मेरे हर पायदान पर साथ भी दे रहें हैं। रिंकी ने बताया कि अब मैं साई इंटरटैनमेंट के बैनर तले 18 फरवरी 2017 को राजधानी में एक फैशन शो आयोजित करने जा रही हूँ। जिसमे देश के नामी गिरामी मॉडल्स के भाग लेने की सम्भावना है। इस शो में किड्स रेम वॉक भी होगा जिनकी आयु लगभग 15 साल तक की होगी ।और शो का थीम ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ की इसकी एक मुख्य वजह उसी दिन मेरी बेटी का जन्मदिन भी है और दूसरी यह वजह है कि आज भी पड़े लिखे लोग भी ऐसे है कि जो यह समझते है कि बेंटियां कुछ नहीं कर सकती पर ऐसा बिल्कुल नहीं है आज समाज में बेटियां भी भारत का नाम ऊंचा कर रही हैं और पुरुषो के साथ कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रही है। आखिरी में रिंकी शर्मा ने अपने सन्देश में कहा कि आज के दौर में यदि युवा पीढ़ी को अपने मंजिल हासिल करनी है तो दृढ निश्चय व सकारात्मक सोच से आगे बढ़ना होगा
इस फ़ोटो शूट में मिस दिल्ली-एनसीआर2016 राधिका सक्सेना, पूजा फेस ऑफ़ इयर (फर्स्ट रनर्सअप) व बेस्ट आईकोनिक आईस अवार्डी पूजा राजपूत, मिस फोटोजनिक शिखा, मिस्टर दिल्ली-एनसीआर सनी वशिष्ठ सहित अनेक युवा मॉडल्स ने भाग लिया
(www.himalayauk.org) world wide Web Media
Lading Digital Newsportal & Daily Newspaper
publish at Dehradun & Haridwar; CS JOSHI- EDITOR- 9412932030
mail; csjoshi_editor@yahoo.in