डिजिटल माध्यम की बढ़ती ताकत को समझना जरूरी- मसूरी में फिल्म कान्क्लेव
HIGH LIGHT: Himalayauk Bureau: डिजिटल माध्यम की बढ़ती ताकत को समझना जरूरी #स्थानीय भाषाओं पर भी फोकस किया जाए# प्रदेश में कंटेंट क्रियेशन वर्किंग ग्रुप स्थापित किया जाए # केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी, मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियों ने राज्य स्थापना सप्ताह के तहत मसूरी में आयोजित फिल्म कान्क्लेव में प्रतिभाग किया।
देहरादून 08 नवम्बर, 2019(सू.ब्यूरो)
बहुभाषायी कंटेट क्रियेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएः केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी
डिजिटल माध्यम की बढ़ती ताकत को समझना जरूरी।
प्रदेश में कंटेंट क्रियेशन वर्किंग ग्रुप स्थापित किया जाए।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी, मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और प्रसिद्ध फिल्मी हस्तियों ने राज्य स्थापना सप्ताह के तहत मसूरी में आयोजित फिल्म कान्क्लेव में प्रतिभाग किया।
केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास, श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने कंटेंट क्रियेशन पर सर्वाधिक बल देते हुए कहा कि जितनी तेजी से विश्व में कंटेंट क्रियेशन बदल रहा है उतना ही प्रगतिशील हमारा सिस्टम भी होना चाहिए। प्रदेश में एक कंटेंट क्रियेशन वर्किंग ग्रुप स्थापित किया जाए। प्रोडक्शन फेसिलिटेशन इसके समन्वय में काम करे। डिजिटल माध्यम की बढ़ती ताकत का उपयोग करने के लिए भी पुख्ता व्यवस्था हो। स्थानीय भाषाओं पर भी फोकस किया जाए।
कंटेंट क्रियेशन वर्किंग ग्रुप स्थापित हो
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फिल्म शूटिंग के लिए अन्य सुविधाओं के साथ-साथ कंटेंट क्रियेशन पर भी ध्यान दिए जाने की जरूरत है। इसके लिए प्रदेश में एक कंटेंट क्रियेशन वर्किंग ग्रुप स्थापित करना होगा। इस ग्रुप के समन्वय में प्रोडक्शन फेसिलिटेशन किया जाए। यह वर्किंग ग्रुप हमारी भाषायी ताकत को मजबूत करने का भी काम करेगा। केवल बॉलीवुड तक सीमित न रहकर बहुभाषायी कंटेंट क्रियेटर की व्यवस्था हो।
डिजिटल क्रांति के लिए हो पुख्ता तैयारी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कंटेंट क्रियेशन में बहुआयामी प्लेटफार्म को समझना होगा। फिल्म व टेलिविजन के साथ डिजिटल क्रांति के लिए भी तैयारियां पुख्ता होनी चाहिए। आने वाले समय में डिजिटल मीडिया सबसे सशक्त माध्यम बनने जा रहा है।
स्थानीय भाषाओं पर भी हो फोकस
स्थानीय भाषाओं में भी कंटेंट क्रियेशन पर फोकस करना होगा। बडे निर्माताओं और स्थानीय कंटेंट क्रियेटर के बीच सेतु स्थापित किया जाए। प्रादेशिक भाषाओं में भी तकनीकी को मजबूत करना होगा। एकेडेमिक्स ऑफ फिल्म मेकिंग एंड प्रोडक्शन मैनेजमेंट स्किल्स पर भी ध्यान दिया जाए। हाईस्कूल से ही इसकी शिक्षा की व्यवस्था हो।
उत्तराखण्ड के इतिहास व संस्कृति का हो अभिलेखीकरण और डिजिटलीकरण
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड का इतिहास और संस्कृति बहुत समृद्ध है। पूरे विश्व से इसका परिचय कराए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए राज्य के इतिहास व संस्कृति का अभिलेखीकरण व डिजीटलीकरण कर डिजिटल मीडिया के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व तक पहुंच स्थापित करनी होगी।
विशेषज्ञों के सुझावों पर अमल करेगी राज्य सरकार : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में फिल्म, टीवी सीरियल आदि की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार फिल्मकारों व इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के सुझावों को अमल में लाएगी। गत वर्ष इन्वेस्टर्स समिट के समय जो भी सुझाव मिले थे उन्हें समाहित करते हुए राज्य की फिल्म नीति बनाई गई। इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले हैं। बड़ी संख्या में यहां फिल्मों व टीवी सीरियलों की शूटिंग हुई है। दक्षिण भारत की भी बहुत सी नामी फिल्मी हस्तियां यहां आई हैं।
राज्य में है फिल्म शूटिंग के अनुकूल माहौल
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड को प्रकृति से सुन्दरता का वरदान प्राप्त है। यहां जैसी लोकेशन कहीं और शायद ही हो। हमारे यहां प्रभावी सिंगल विंडों सिस्टम लागू किया गया है जहां से औसतन 3-4 दिनों में सभी तरह की क्लियरेंस दे दी जाती हैं। यहां शूटिंग कर चुके फिल्मकार भी इस बात की प्रशंसा करते हैं कि उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग के समय स्थानीय लोगों द्वारा किसी प्रकार का व्यवधान नहीं किया जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण से संबंधित संस्थाएं स्थापित की जा सकती हैं। इसमें सहयोग देने के लिए राज्य सरकार तत्पर है।
पैनल डिस्कशन में फिल्म नीति पर की गई चर्चा
कान्क्लेव में चार सत्र आयोजित किए गए जिनमें उत्तराखण्ड की फिल्म
नीति और राज्य में फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने पर चर्चा के साथ ही राज्य में
शूटिंग कर चुके फिल्मकारों का फीडबैक भी लिया गया।
प्रसिद्ध
फिल्मी हस्तियों ने किया प्रतिभाग
मसूरी
में आयोजित फिल्म कान्क्लेव में फिल्म जगत से जुड़ी नामचीन हस्तियों ने प्रतिभाग
किया। इनमें विशाल भारद्वाज,
तिग्मांशु
धूलिया, मुजफ्फर अली, जैकी भगवानी, नारायण सिंह, अजय अरोड़ा, तरूण आदर्श, कविता चौधरी, भरत बाला आदि ने
प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम
में स्थानीय विधायक श्री गणेश जोशी,
पूर्व
विधायक श्री जोत सिंह गुनसोला,
मसूरी
नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनुज गुप्ता, सचिव सूचना श्री दिलीप जावलकर, महानिदेशक सूचना डा.मेहरबान सिंह बिष्ट उपस्थित थे।
देहरादून 08 नवम्बर, 2019(सू.ब्यूरो)
राज्य स्थापना सप्ताह के तहत मसूरी में
आयोजित फिल्म कान्क्लेव में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हिन्दी,
गढ़वाली एवं कुमांऊनी फिल्मों को अनुदान
राशि के रूप में चेक वितरित किये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने
गढ़वाली फिल्म हैलो यूके के निर्माता श्री मनीष वर्मा,
बौडिगी गंगा के निर्माता श्री अनिरूद्ध
गुप्ता, भुली ए भुली के निर्माता ज्योति खन्ना,
कुमाऊंनी फिल्म गोपी भिना की निर्माता
श्रीमती मीनाक्षी भट्ट व उत्तराखण्ड में फिल्मायी गई हिन्दी फिल्म साइलेंट हिरोज
के निर्माता श्री कमल वीरानी/श्री महेश भट्ट को अनुदान राशि के चेक भेंट किये।
मनीष वर्मा के प्रतिनिधि के तौर पर श्री आर.के.वर्मा और प्रदीप भण्डारी ने चेक
प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र
ने कहा कि फ़िल्म कॉन्क्लेव में जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं,
उन पर शीघ्र अमल किया जाएगा। मुख्यमंत्री
ने कहा कि राज्य में कंटेंट क्रियेशन वर्किंग ग्रुप का गठन किया जाएगा। फ़िल्म सिटी
स्थापना की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की
दिशा में भी विचार किया जा रहा है। राज्य में फ़िल्म नीति को और अधिक प्रभावी बनाया
जाएगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि एक फिल्म डायरेक्टरी का भी प्रकाशन
किया जायेगा, जिसमें टैक्नीशियन,
कलाकार तथा लोकेशन आदि के सम्बन्ध में
जानकारी मिल सकेगी। जिससे फिल्म निर्माताओं को राज्य में उपलब्ध संसाधनों के विषय
में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत
ने कार्यक्रम में आये फिल्म निर्माता व निर्देशकों को भी सम्मानित किया।
देहरादून
दिनांक 08 नवम्बर 2019, मा0 राज्यमंत्री
उत्तराखण्ड सरकार डाॅ धन सिंह रावत, उप महानिरीक्षक पुलिस अजय रौतेला
और जिलाधिकारी देहरादून सी रविशंकर द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 9 नवम्बर
2019 को उत्तराखण्ड स्थापना दिवस पर परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने
वाले भारत-भारती उत्सव की तैयारियों का भौतिक निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित विभागों
और अधीनस्थ अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सम्पादित करने के जरूरी दिशा-निर्देश
दिये। संस्कृति विभाग के सौजन्य से आयोजित इस उत्सव में सूचना एवं लोक सम्पर्क
विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका ‘उत्तराखण्ड
प्रगति के पथ पर’ का विमोचन मुख्य अतिथि मा0 राजनाथ
सिंह रक्षामंत्री भारत सरकार एवं त्रिवेन्द्र सिंह रावत मा0 मुख्यमंत्री
उत्तराखण्ड द्वारा किया जायेगा।
—0—
देहरादून दिनांक 08 नवम्बर 2019, जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अवगत कराया है कि माननीय रक्षामंत्री
भारत सरकार के जनपद में प्रस्तावित है। माननीय रक्षामंत्री के भ्रमण के
दौरान सम्भावित विरोध प्रदर्शन एवं सुरक्षा की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए
जनपद में पूर्व में अधिसूचित धरना स्थल पुराना बस स्टैण्ड रायपुर (स्थित लैंसडाउन
चैक) से अन्यत्र शहर से दूर शिफ्ट करने हेतु अग्रिम सुरक्षा आख्या प्राप्त हुई है।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने राज्य स्थापना दिवस को शान्तिपूर्वक
ढंग से सम्पन्न किये जाने हेतु परेडग्राउण्ड देहरादून में गतिमान धरनास्थल को 9 नवम्बर
2019 (एक दिवस) हेतु रायपुर स्थित पीआरडी ग्राउण्ड, तपोवन
अथवा महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में स्थानान्तरित करने के आदेश दिये है।
चमोली 08 नवंबर,2019 (सू0वि0)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जंयती के परिपेक्ष्य में सीपी भट्ट, पर्यावरण एवं विकास केन्द्र तथा दशोली ग्राम स्वराज्य मंडल के संयुक्त तत्वाधान में सर्वोदय केन्द्र बछेर में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान जिले में उत्कृष्ट एवं रचनात्मक कार्य करने पर कई विभूतियों को बापू-150 सम्मान प्रदान किए गए।
सीपी भट्ट, पर्यावरण एवं विकास केन्द्र तथा दशोली ग्राम स्वराज्य मंडल,
गोपेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वी जयंती के
उपलक्ष्य में पिछले एक साल से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम
आयोजित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में महिला मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों, स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों को गांधीजी के पद चिन्हों पर
चलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शुक्रवार को सर्वोदय केन्द्र सोनला बछेर में
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जंयती पर जिले
में उत्कृष्ट एवं रचनात्मक कार्य करने पर कई विभूतियों को बापू-150
सम्मान से सम्मानित भी किया गया।
जिले में आंगनबाडी केन्द्रों की दशा और
दिशा सुधारने, आंगनबाडी केन्द्रों
को माॅडल के रूप में विकसित कर पूर्वशाला शिक्षा के लिए बेहतर बनाने,
प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं को
माॅडल के रूप में तैयार करने तथा जिले में संडे बाजार स्थापित कर स्थानीय उत्पादों
का बढावा देकर काश्तकारों को सीधे लाभान्वित कर स्वराज्य की परिकल्पना को साकार
करने जैसे अनेक रचनात्मक कार्यो के लिए चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को
ट्रस्ट द्वारा बापू-150 सम्मान से सम्मानित
किया गया। समाज में नवोदित क्रिया कलापों के लिए युवा शक्ति को प्रोत्साहित करने
और सामुदायिक विकास के लिए नेहरू युवा केन्द्र के जिला समन्वयक योगेश धसमाना तथा
सर्वोदय संस्था में विगत 50 वर्षो से अपने
उल्लेखनीय योगदान देने के लिए अब्बल सिंह नेगी को कार्यक्रम में बापू-150
सम्मान प्रदान किया गया।
खेती, बागवानी, पशुपालन के साथ-साथ
महिलाओं को संगठित करने में सक्रिय भूमिका अदा करने पर भक्ति देवी को सबसे उत्कृठ
स्वालंबी महिला का सम्मान प्रदान किया गया। वही स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के
लिए गांवों में संचालित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत टेडा खनसाल को पहला,
किलोडी को दूसरा तथा बछेर की महिला मंगल
दल को तीसरा पुरस्कार प्रदान किया गया। राइका बछेर में गांधीजी की 150वी जयंती पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में 10वी के छात्र देवांगपुरी को प्रथम स्थान प्राप्त
करने पर तीन हजार, 11वी की छात्रा जयंती
को द्वितीय प्राप्त करने पर दो हजार तथा 12वीं की छात्रा मोनिका को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर एक हजार का
पुरस्कार प्रदान किया गया। वही राइका सोनला बछेर के छात्रों द्वारा पर्यावरण
संरक्षण के प्रति विविध जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए दो हजार का नकद
पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सीपी भट्ट, पर्यावरण एवं विकास केन्द्र तथा दशोली ग्राम स्वराज्य मंडल गोपेश्वर
द्वारा संचालित कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि पर ट्रस्ट द्वारा जमीन स्तर
अच्छे सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को चिन्हित कर पुरस्कृत करने की सराहनीय
कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जिलाधिकारी ने सर्वोदय केन्द्र की नर्सरी में
पौधरोपण भी किया।
सर्वोदय केन्द्र सोनला बछेर में महात्मा
गांधी की 150वी जयंती पर आयोजित
गांधी और स्वराज्य संगोष्ठी में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम बल्लभ भट्ट,
डिग्री काॅलेज के प्रो0
डा0 विनय नौटियाल व प्रो0 डा0 अरविन्द भट्ट,
सामाजिक कार्यकर्ता मुरारी लाल,
क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान,
वन पंचायत सरपंच सुरेन्द्र सिंह नेगी व
बचन सिंह, महिला मंगल दल,
डिग्री काॅलेज गोपेश्वर तथा राइका बछेर के
छात्र-छात्राएं आदि गणमान्य नागरिक सहित भारी संख्या में स्थानीय लोगा मौजूद थे।
##
चमोली 08 नवंबर,2019 (सू0वि0)
बैकर्स एवं रेखीय विभाग
आपसी समन्वय के साथ संचालित योजनाओं के तहत पात्र लोगों को ़ऋण आवंटित करना
सुनिश्चित करें। यह निर्देश जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने शुक्रवार को
क्लेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की त्रैमासित बैठक
लेते हुए बैंक प्रयोजित त्रण योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए।
जिले में ऋण जमा अनुपात की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने 40 प्रतिशत से कम सीडी रेश्यों वाले बैकर्स को जमकर फटकार लगाते हुए ऋण जमा अनुपात में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अगले तिमाही में सीडी रेश्यों के लिए निर्धारित 40 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने को कहा। जिले में संचालित 18 बैंकों में से 09 बैंकों का सीडी रेश्यों 40 प्रतिशत से कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि बैकों का कार्य सिर्फ पैसा जमा कर ब्याज कमाना नही है, बल्कि जमा पैंसे को जरूरतमंद काश्तकारों, किसानों एवं उद्यमियों को ़ऋण उपलब्ध कराना भी है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिन बैंकों का सीडी रेश्यों सही नही होगा उन बैंकों को जिला प्रशासन से कोई सहयोग भी नही दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बैक शाखा प्रबन्धकों एवं
रेखीय विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य कर दिए गए लक्ष्यों को
हासिल करने के निर्देश दिए। एनआरएलएम, पीएमईजीपी, होमस्टे एवं समाज
कल्याण के माध्यम से संचालित बहुउद्देशीय योजनाओं के पात्र लाभार्थियों के लम्बित
आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। उन्होंने प्राथमिक क्षेत्र पर फोकस करते
हुए अधिक से अधिक किसानों व काश्तकारों को त्रण उपलब्ध कराने की बात कही।
जिलाधिकारी ने बैकर्स एवं रेखीय विभागों को गौचर मेले के दौरान उद्यमियों,
किसानों व काश्तकारों से सीधा संपर्क कर
ऋण आंवटित करने के निर्देश भी जारी किए है।
लीड बैंक प्रबन्धक जीएस रावत ने बैठक में
जानकारी देते हुए बताया कि जून तिमाही से सितंबर तिमाही में जिले के सीडी रेश्यों
में 0.81 प्रतिशत की वृद्वि हुई है। जून तक सीडी
रेश्यों 31.61 था जो सितंबर में
बढकर 32.42 रहा। उन्होंने बताया कि जिले के 493
गांव बैंक रहित थे,
वर्तमान में सभी गांवों में वीसी के
माध्यम से बैकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। प्राथमिक क्षेत्र में 31.59
प्रतिशत तथा गैर प्राथमिक क्षेत्र में 198.93
प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई है। एनआरएल
के तहत 32 प्रतिशत,
एनयूएलएम के तहत 34
प्रतिशत, पीएमईजीपी के तहत 146 प्रतिशत उपलब्धि
प्राप्त की गई है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हसांदत्त पांडे, एसबीआई के क्षेत्री प्रबन्धक राजीव कुमार, सभी बैंकों के शाखा प्रबन्धक सहित उद्यान, उद्योग कृषि, पर्यटन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, आजीविका, नगर पालिका आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Yr. Contribution: SBI CA: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND ; CA No.; 30023706551 IFS Code; SBIN0003137 ; STATE BANK OF INDIA, Saharanpur Road, Dehradun. Mob. 9412932030