27 को देदून में “स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान” अवार्ड
#गुजरात राज्यपाल मुख्य अतिथि #सुरेश प्रभु रेल मंत्री को सम्मान अवार्ड
उत्तराखण्ड के प्रथम मुख्यमत्री स्व0 श्री नित्यानंद स्वामी जी की 88वीं जयंती समारोह में गुजरात के राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली होंगे मुख्य अतिथि ; कार्यक्रम में स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान से श्री सुरेश प्रभु रेल मंत्री सम्मानित होंगे
हिमालय गौरव उत्तराखण्ड लीडिंग न्यूज पोर्टल तथा प्रिन्ट मीडिया की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट -‘
PHOTO CAPTION; The Union Minister for Railways, Shri Suresh Prabhakar Prabhu lighting the lamp at the National Conference on Accounting Reforms in Indian Railways ‘A Strategic Mission for Sustainable Growth’, organised by the Ministry of Railway and Confederation of Indian Industry (CII), in New Delhi
देहरादून। उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री स्व0 श्री नित्यानंद स्वामी जी की 88वीं जयंती को स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान समारोह के रूप में आगामी 27 दिसंबर 2016 को मनाई जायेगी। देवभूमि उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री द्वारा जनहितार्थ संचालित कार्याें का संरक्षण एवं संबर्धन हेतु समर्पित गैर राजनीतिक संस्था नित्यानन्द स्वामी जनसेवा समिति (रजि0) के तत्वाधान में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश कोहली, राज्यपाल गुजरात होंगे।
सर्वे ऑफ इण्डिया , हाथीबड़कला, देहरादून के सभागार में अपराह्न 2.30 बजे आयोजित समारोह में स्वच्छ राजनीतिज्ञ सम्मान से श्री सुरेश प्रभु रेल मंत्री, भारत सरकार व मे. जन. बी.सी. खंडूरी सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री को सम्मानित किया जायेगा।
इसके अलावा कार्यक्रम के अतिविशिष्ठ अतिथि संसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड डा. रमेश चन्द्र पोखरियाल ‘निशंक’ , परमार्थ निकेतन , ऋषिकेष के स्वामी चिदानन्द सरस्वती , उत्तराखण्ड सरकार के परिवहन मंत्री श्री नव प्रभात एवं नगर निगम देहरादून के मेयर विनोद चमोली व पूर्व राज्यसभा सदस्य तरूण विजय जी रहेंगे।
कार्यक्रम में उद्योग अलंकरण से श्री जे.पी. नारायन मुख्य अधिशासी अधिकारी सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर लालकुंआ नैनीताल, समाजसेवा अलंकरण से श्रीमती अनुराधा डालमिया निदेशक एन.आई.ई.वी.पी.डी. देहरादून के अलावा चिकित्सा सेवा अलंकरण से प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डा. महेश अग्रवाल व दन्द रोग विषेशक डा. वी.के. शर्मा के अलावा पर्यावरण अलंकरण से सुप्रसिद्ध वृक्ष प्रेमी किषन सिंह मलडाव शिक्षाविद् अलंकरण से आजाद एजुकेशनल एकेडमी के प्राचार्य आर.ए. हक्कानी को सम्मानित किया जायेगा।
विजय जायसवाल मीडिया प्रवक्ता श्री नित्यानन्द स्वामी जनसेवा समिति (रजि0) देहरादून नेे हिमालयायूके न्यूज पोर्टल को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी नागरिक उक्त कार्यक्रम में उपस्थित हो सकता है-