शुक्रवार 25 मई से नौतपा शुरू; नक्षत्रों के संकेत
#25 मई को दोपहर 2.19 मिनट पर रोहणी नक्षत्र में पहुंचेंगे सूर्य, # 25 से शुरू हो रहा है नौतपा # नौतपे 2 जून तक चलेंगे #2 जून तक भीषण गर्मी पड़ने के आसार, इस बार 55 दिन होगी बारिश#नौतपा ही मानसून का गर्भकाल #नक्षत्रों के हिसाब से तूफान और भूकंप जैसी आपदाओं के आने का भी संकेत #नौतपा साल के वे 9 दिन होते हैं जब सूर्य पृथ्वी के सबसे निकट आ जाता है, जिस कारण भीषण गर्मी पड़ती है।
शुक्रवार 25 मई से नौतपा शुरू हो जाएंगे। इस दिन सूर्य दोपहर 2.19 मिनट पर रोहणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ नौतपा शुरू हो जाएगा। नौ तपा के दौरान मंगल व केतू ग्रहों का साथ होने से आंधी, तूफान की संभावनाएं रहेंगी। इससे नुकसान भी हो सकता हैं। ग्रह, नक्षत्रों की चाल बता रही है कि इस बार नौ तपा मिले जुले रहेंगे।
25 मई से नैतपा शुरू हो रहा है। इस दिन (शुक्रवार) सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। मान्यता है कि इन दिनों आम गर्मी के दिनों से ज्यादा गर्मी पड़ती है। रोहिणी नक्षत्र में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है। इस वजह से पृथ्वी पर सूर्य की किरणों की तपिश अधिक तेज हो जाती है। यह नौतपे 2 जून तक चलेंगे। वहीं इस वर्ष ग्रहों के अनुसार अच्छी बारिश के संकेत बन रहे हैं। इस वर्ष बारिश पूरे सीजन भर (करीब 55 दिन) होने की उम्मीद ज्योतिषाचार्य जता रहे हैं।
नौतपे के दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीच की कुछ दूरी भी कम हो जाती है जिसके कारण नौतपों में गर्मी अधिक रहती है। इस वर्ष सूर्य चन्द्रप्रधान हस्त नक्षत्र की उपस्थिति एवं मंगल केतु के संयोग में रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा।
–
इस वर्ष संवत्सर का राजा भी सूर्य ही है, वहीं मंत्री शनिदेव हैं। सूर्य और शनि दोनों ही तीव्र उष्मा और वायु की प्रतिनिधित्व करते हैं इसके चलते इस वर्ष नौतपों में तेज गर्मी के साथ आंधी और बारिश के आने के भी संकेत मिल रहे हैं।
ज्योतिषाचार्य डॉ. राजेश मिश्रा के अनुसार 25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और इसी के साथ नौतपा की शुरूआत हो जाएगी। नौतपा की शुरुआत उस समय होती है जब सूर्य इस समय 9 डिग्री पर हो, ये स्थिति 25 मई को सुबह 6.40 बन रही है। सूर्य के 18 डिग्री पर आते ही नौतपा समाप्त हो जाएगा और ये स्थिति 2 जून को अर्धरात्रि को बन रही है। डॉ. राजेश मिश्रा के अनुसार बीते कई सालों से देखा जा रहा है कि नौतपा के दौरान खूब बारिश हुई। इस बार ऐसी नौबत नहीं आएगी। हल्की बूंदा-बांदी तो होगी, लेकिन बारिश जैसी संभावना बिलकुल नहीं है। नौपते में इस वर्ष 9 दिनों तक गर्मी पूरे शबाब पर रहेगी।
यदि रोहिणी नक्षत्र में बारिश हो जाती है तो आने वाले बारिश के मौसम में वर्षा बहुत कम होती है। ऐसा माना जाता है कि सूर्य की गर्मी और रोहिणी के जल तत्व के कारण मॉनसून गर्भ में आ जाता है और नौतपा ही मानसून का गर्भकाल माना जाता है। ज्योतिष के मुताबिक ज्येष्ठ माह में सूर्य के वृष राशि के 10 अंश से 23 अंश 40 कला तक नौतपा कहलाता है। इस दौरान तेज गर्मी रहने पर बारिश के अच्छे योग और कम तपन पर बारिश में कमी दर्शाती है। सूर्य 8 जून तक 23 अंश 40 कला तक रहेगा।
नौतपों में नक्षत्रों के हिसाब से ऐसा रह सकता है मौसम
इस वर्ष 22 जून को भाद्र नक्षत्र में सूर्य के प्रवेश करते ही वर्षा का प्रारंभ हो जाएगा। 22 जून को सूर्य के प्रवेश के समय रवि योग का होना यह संकेत देता है कि इस वर्ष औसत से ज्यादा बारिश होगी। पूरे मानसून में लगभग 55 दिन बारिश होने की संभावना है। साथ ही समुद्र में तूफान और भूकंप जैसी आपदाओं के आने का भी संकेत है।
देश के 8 राज्यों में भीषण गर्मी से आम जनजीवन बेहाल हो गया है। इन राज्यों के 36 शहरों में पारा 44 डिग्री पार चला गया है और इनमें से 23 में ये 45 डिग्री से ज्यादा है। विशेषज्ञों का कहना है कि तपिश बढ़ने की वजह सोलर रेडिएशन है। बढ़ती गर्मी और गर्म हवाओं के मद्देनजर मौसम विभाग ने अगले 4 दिन के लिए हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। नौतपा शुरू हो रहा है, विशेषज्ञों ने बताया कि सूर्य और पृथ्वी के बीच दूरी कम होने की वजह से इस दौरान गर्मी ज्यादा रहेगी।
नौतपा साल के वे 9 दिन होते हैं जब सूर्य पृथ्वी के सबसे निकट आ जाता है, जिस कारण भीषण गर्मी पड़ती है। इस बार सूर्य 25 मई यानी आज से रोहिणी नक्षत्र में शाम 7.53 पर प्रवेश कर जाएगा, जो 3 जून तक रहेगा। जिस समय में सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होते हैं उस समय चन्द्र नौ नक्षत्रों में भ्रमण करते हैं, यही कारण है कि इसे नौ तपा कहा जाता है। रोहिणी के दौरान अगर बारिश होती है, तो इसे आम भाषा में रोहिणी का गलना कहा जाता है।
रेड अलर्ट का मतलब एजेंसियां एक्शन लें
– मौसम विभाग के कलर कोड के मुताबिक रेड का मतलब होता है कि संबंधित एजेंसियां एक्शन लें। वहीं, एम्बर का मतलब होता है कि सरकारी एजेंसियां खराब मौसम के लिए तैयार रहें।
एक्सपर्ट व्यू: इन दिनों तपन ज्यादा क्यों?
– भोपाल में सीनियर मेट्रोलॉजिस्ट एके शुक्ला ने बताया कि इस समय उत्तरी गोलार्ध के ऊपरी भाग में है। दक्षिणी राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में दिन का समय ज्यादा है। इसलिए यह यहां सोलर रेडिएशन भी ज्यादा हो रहा है।
– सूर्य से निकलने वाली किरणों से सिर्फ प्रकाश ही नहीं होता इससे तपिश भी बढ़ती है। किरणों का प्रकाश चारों तरफ फैलता है। इसकी वेव लेंथ करीब 4 माइक्रोन होती है यानी कम होती है। इसे ही सेालर रेडिएशन कहा जाता है।
बिहार: अगले चार दिनों तक बढ़ेगा तापमान, पड़ेगी भीषण गर्मी
– यूपी और झारखंड के रास्ते बिहार में शुष्क और गर्म हवा आने की संभावना है। 25 से 27 मई के बीच भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
– राजधानी पटना समेत प्रदेशभर में अगले चार दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं। इस साल पहली बार गर्मी में तापमान मई के अधिकतम स्तर पर पहुंच सकता है।
दिल्ली: 44 डिग्री तापमान, 30% तक मरीज बढ़े
– दिल्ली में बुधवार रात तक अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। पिछले 4 दिन से अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा ही रहा है। यहां तीन दिन से 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल रही हैं। दिल्ली के अस्पतालों मरीजों की तादाद 30% तक बढ़ गई। मौसम विभाग ने 27 से 29 मई के दौरान दिल्ली में हीट वेव चलने की चेतावनी दी है।
मध्यप्रदेश: श्योपुर सबसे गर्म, पारा 46.6 डिग्री पार
– नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है, लेकिन इससे पहले ही राजधानी भोपाल भट्ठी की तरह तप रहा है। यहां पारा 44.4 डिग्री रहा। उधर, प्रदेश में सबसे गर्म श्योपुर रहा, जहां पारा 46.6 डिग्री तक चला गया। इसके अलावा ग्वालियर, राजगढ़, खजुराहो, सतना और खंडवा में भी पारा 45 के पार ही रहा।
राजस्थान: बूंदी में पारा सबसे ज्यादा
– सीजन में दूसरी बार बूंदी में पारा 48 डिग्री तक पहुंचा। बारां, झालावाड़ में ये 47-47 डिग्री रहा। जयपुर में बुधवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। यहां अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 45.4 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश में लू चलने की चेतावनी दी है।
उत्तर प्रदेश: पश्चिमी इलाकों में खराब मौसम के आसार
– बुधवार को इलाहाबाद सबसे गर्म शहर रहा। यहां पारा 46.5 डिग्री पहुंच गया। झांसी में 46.2, आगरा में 46.0 और हमीरपुर 45.0 डिग्री दर्ज किया गया। पूर्वी उत्तर प्रदेश में खराब मौसम की आशंका जाहिर की गई है। पंजाब: 27 तक चलेगी लू, 45 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, बारिश के आसार नहीं मौसम विभाग ने सूबे में 27 मई तक भीषण गर्मी के साथ लू चलने की चेतावनी दी है। इस दौरान ज्यादातर जिलों में पारा 44 और 45 डिग्री रहने का अनुमान है। बुधवार को ज्यादातर इलाकों में पारा 42 से 44 डिग्री के बीच रहा। वहीं, सूबे में अभी बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं।
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) Mob. 9412932030