15 अप्रैल को नवरात्रि की सप्तमी तिथि, 16 अप्रैल को अष्टमी तिथि और 17 अप्रैल को नवमी; कई शुभ योग & TOP Nes 14 April 24 फ्री, फ्री, फ्री.. भाजपा संकल्प पत्र
17 अप्रैल को नवमी तिथि
14 APRIL 24 चैत्र नवरात्रि का आज छठवां दिन है और यह दिन मां कात्यायनी को समर्पित है. इसके बाद 15 अप्रैल को नवरात्रि की सप्तमी तिथि, 16 अप्रैल को अष्टमी तिथि और 17 अप्रैल को नवमी तिथि मनाई जाएगी. इस बार नवरात्रि पूरे 9 दिन की हैं. 9 अप्रैल से शुरू हुईं नवरात्रि 17 अप्रैल तक चलेंगी. नवरात्रि की अष्टमी तिथि को बेहद खास माना जाता है. इसलिए इसे महाअष्टमी और दुर्गा अष्टमी भी कहते हैं. इस साल की चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि बहुत खास है क्योंकि अष्टमी पर कई शुभ योग बन रहे हैं. इन शुभ योगों में मां दुर्गा की पूजा-उपासना करना बहुत लाभ देता है और जीवन की सारी परेशानियां दूर कर देता है.
पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर कई शुभ योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है. 16 अप्रैल को अष्टमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और धृति योग का निर्माण हो रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग 16 अप्रैल की सुबह 5:16 से लेकर 17 अप्रैल तक रहेगा. वहीं इसी दौरान रवि योग भी रहेगा. धृति योग 15 अप्रैल की रात 11:09 मिनट पर शुरू होगा और 16 अप्रैल को रात 11:17 मिनट तक रहेगा. इस तरह 16 अप्रैल को 3 शुभ योग रहेगा. इन शुभ योगों में मां दुर्गा की पूजा करना बेहद शुभ फल देगा. मां दुर्गा की कृपा से सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी. साथ ही अपार सुख-समृद्धि भी मिलेगी.
अष्टमी के दिन नवदुर्गा के आठवें स्वरूप माता महागौरी की उपासना की जाती है. जिन घरों में अष्टमी की पूजा करके व्रत खोले जाते हैं, वे इसी दिन हवन और कन्या पूजन भी करते हैं. महाअष्टमी पर हवन और कन्या पूजन करने के लिए वैसे तो पूरा दिन ही शुभ है. लेकिन अष्टमी पूजा के लिए अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:55 से लेकर दोपहर 12:47 मिनट तक है.
आज किसी की साख खत्म हुई है तो वो खुद पीएम मोदी की हुई है.
बीजेपी के घोषणा पत्र पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस पर सिर्फ हंसा जा सकता है और कोई प्रतिक्रिया नहीं हो सकती है. पीएम मोदी ने 2014 में खुद कहा था कि 15 लाख रुपये सबको मिलेंगे लेकिन हुआ क्या? पिछले 10 साल में तीन गुना बेरोजगारी बढ़ गई. आज किसी की साख खत्म हुई है तो वो खुद पीएम मोदी की हुई है. जिस आदमी की खुद गारंटी नहीं है उसकी गारंटी का क्या मान?
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की संकल्पना पर आधारित 14 नए संकल्पों के साथ गरीब, युवा, महिलाएं और किसान पर आधारित बीजेपी ने अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है. ये संकल्प पत्र देश की महत्वाकांक्षा है, जो देश की महत्वाकांक्षा है वही मोदी का मिशन है. मैं इसके लिए पीएम मोदी समेत सभी को धन्यवाद करता हूं. यह ‘संकल्प पत्र’ देश के सभी नागरिकों को एक ‘मोदी की गारंटी’ है.
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा देशहित में बड़े और कड़े निर्णय लेने से कभी पीछे नहीं हटती. हमारे लिए दल से बड़ा देश है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब कानून बन चुका है. BJP ने आर्टिकल 370 हटाया और हम CAA लेकर आए. Reform-Perform-Transform के मंत्र पर चलते हुए हम और तेजी से आगे बढ़ेंगे. 21वीं सदी के भारत की बुनियाद भाजपा 3 तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर से मजबूत करने जा रही है, पहला – सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, दूसरा – डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और तीसरा – फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर.
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वादे करते-करते निभाए नहीं. तमाम वादे, वादे रह गए हैं. बीजेपी की क्रेडिबिलिटी वाली बात नहीं रही. माहौल में बदलाव वाला आ सकता है. इलेक्टोरल बॉन्ड का क्या होगा जो आपने लूट लिया. कांग्रेस के खाते बंद कर दिए. हमारे लोकतंत्र की तारीफ होती थी उसकी धज्जियां उड़ा दीं आपने. भ्रम पैदा करके कब तक राजनीति करेंगे. ये संविधान को बदलना चाहते हैं, ऐसा माहौल बन गया है. चिंता का माहौल है.
सीएम केजरीवाल का नाम लिए बिना पीएम ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचारियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रखी है और इसी कारण गरीब को लूटने वाले अब जेल में है। पीएम ने कहा कि पहले गरीब और मध्यम वर्ग का हक छिन जाता था, लेकिन अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले करोड़ों के घोटाले बंद हो गए हैं।
मोबाइल टावर की समस्या से जल्द छुटकारा
खराब मोबाइल नेटवर्क की वजह से यूजर्स को कॉल ड्रॉप की समस्या का सामना करना पड़ता है। हालांकि जल्द ही इससे छुटकारा मिल सकता है, क्योंकि अब मोबाइल टावर की समस्या से जल्द छुटकारा मिल सकता है। दरअसल चीन ने ऐसा स्मार्टफोन बनाया है, जो सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट रहता है। चीन के वैज्ञानिकों ने दुनिया का पहला सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन बनाया है, जिसकी मदद से सीधे सैटेलाइट से कॉल किया जा सकता है। इसके लिए ग्राउंड बेस्ड इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है।
Huawei टेक्नोलॉजीज की ओर से भारत का पहला सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है। हुआवे के बाद अन्य चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी, हॉनर, ओप्पो इस रेस का हिस्सा हो सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी खासतौर पर उस वक्त काम करेगी, जब इमर्जेंसी में कॉल करने की जरूरत होगी। जब पारंपरिक कम्यूनिकेशन नेटवर्क फेल हो जाएंगे, उस वक्त सैटेलाइट कनेक्टिविटी काम करेगी। बाढ, भूकंप और सुनामी के दौरान कम्यूनिकेशन सिस्टम बर्बाद हो जाता है, उस वक्त सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन काफी मददगार साबित हो सकते हैं। सीधे फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी यूजर्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।
चीन के साथ ही एलन मस्क की ओर से सैटेलाइट कनेक्टिविटी पर काफी काम किया जा रहा है। चीन की तरह ही एलन मस्क की ओर से भी पृथ्वी की बाहरी कक्षा में कई सारे कम्यूनिकेशन सैटेलाइट को प्लेस किया गया है। एलन मस्क के सैटेलाइट कम्यूनिकेशन पूरी दुनिया में कम्यूनिकेशन कर सकते हैं। हालांकि चीन के सैटेलाइट फिलहाल एशिया रीजन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी ऑफर कर सकते हैं। हालांकि इतना जरूर साफ हो गया है कि आने वाला वक्त सैटेलाइट कनेक्टिविटी का है। इससे पहले सैटेलाइट कनेक्टिविटी में थोड़ा वक्त लगता था। लेकिन आज के वक्त में टेक्नोलॉजी इंप्रूव हुई है, जिसकी सैटेलाइट की मदद से हाई स्पीड डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है।
बिहार में लोकसभा चुनाव के दो ध्रुव साफ नजर
बिहार में लोकसभा चुनाव के दो ध्रुव साफ नजर आते हैं। इनमें एक हैं भाजपा नेता और पीएम नरेंद्र मोदी तो दूसरे हैं आरजेडी नेता और पूर्व डेप्युटी सीएम तेजस्वी यादव। तेजस्वी यादव ‘रोजगार पुरुष’ के रूप में अपने को स्थापित कर रहे तो मतदाताओं में नरेंद्र मोदी की ‘हिन्दुत्व रक्षक’ की भूमिका उनके दूसरे कामों से अधिक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
नरेंद्र मोदी जंगल राज व परिवारवाद का भय दिखा रहे # तेजस्वी यादव रोजगार देने की बात मुखरता से कह रहे # मोदी से कम भीड़ नहीं जुटा रहे तेजस्वी अपनी सभा में # मोदी ‘हिन्दुत्व रक्षक’ हैं तो तेजस्वी बने इंप्लायमेंट मैन
Himalaya UK News # Leading Newsportal # youtube Channel # Daily Newspaper # Available All social Media Platefourn; FB, Instragram $ National whatsup Groups; By Chandra Shekhar Joshi Chief Editor Yr. Contribution: Ac Name: Himalaya Gaurav Uttrakhand Bank : State Bank of India, CA;
30023706551 ifs code; SBIN0003137 Mob. 9412932030