छुट्टियों पर गए राहुल आ गए-सिद्धू को करायगे शामिल
#राहुल अनजान जगह पर छुट्टियां बिताते रहे हैं#पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, कांग्रेस अपने युवराज की तरफ देख रही है #सिद्धू ने राहुल गांधी की मौजूदगी में ही कांग्रेस में शामिल होने की शर्त रखी थी
With Rahul Gandhi back in town after a holiday abroad, the Punjab Congress hopes to wrap up selection of candidates
नए साल के पहले हफ्ते में छुट्टियों पर गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी वापस दिल्ली आ गए हैं। एएनआई के अनुसार, सोमवार रात देश लौटने वाले राहुल मंगलवार को पार्टी नेताओं से मिलेंगे। 31 दिसंबर को राहुल गांधी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी गई थी कि वह ‘अगले कुछ दिनों के लिए’ यात्रा पर होंगे। हालांकि यह साफ नहीं किया गया था कि वह कहां जा रहे थे। राहुल गांधी नए साल के मौके पर अनजान जगह पर छुट्टियां बिताते रहे हैं। उत्तपर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, कांग्रेस अपने युवराज की तरफ देख रही है। चुनाव से पहले अहम वक्तस में कांग्रेस उपाध्याक्ष की छुट्टियों पर विरोधी पार्टियों ने चुटकी ली थी। राहुल का इंतजार सबसे ज्या दा पंजाब कांग्रेस के नेताओं और नवजोत सिंह सिद्धू को था, क्योंाकि सिद्धू ने राहुल गांधी की मौजूदगी में ही कांग्रेस में शामिल होने की शर्त रखी थी।
पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान चुनाव आयोग द्वारा किया जा चुका है। गोवा और पंजाब में 4 फरवरी यानी शनिवार को वोटिंग होगी इसके बाद उत्तराखंड में चुनाव 15 फरवरी को होंगे। फिर मणिपुर में चुनाव होंगे। वहां वोटिंग दो चरणों में होगी। पहले चरण के लिए वोटिंग 4 मार्च और दूसरे चरण के लिए वोटिंग 8 मार्च हो होगी। इसके अलावा उत्तरप्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव आयुक्त ने आगे बताया कि सभी राज्यों के वोटों की गिनती 11 मार्च को एकसाथ की जाएगी।
चुनावी बिगुल बजने के साथ ही प्रचार का दौर भी शुरू हो चुका है। सभी पार्टियों के प्रचारकों का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्यश उत्तहर प्रदेश में कांग्रेस के सामने रसातल से उबरने की चुनौती होगी। पार्टी राज्यं में दशकों से सत्ताट से महरूम रही है। पिछले कुछ चुनावों में पार्टी के वोट प्रतिशत और सीटों की संख्यास में लगातार गिरावट देखी गई है। पिछले चुनावों में किस पार्टी को कितने वोट मिले,
पंजाब में सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस का चुनावी घोषणा-पत्र जारी किया। पार्टी ने पंजाब की जनता से कृषि ऋण माफी, मुफ्त बिजली, स्मार्ट फोन, पाठ्यपुस्तक, बेरोजगार युवाओं को भत्ते जैसे कई लोकलुभावन वादे किए हैं।
चुनावी घोषणा पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली और ऋण माफी, एक महीने के अंदर नशीले पदार्थों के कारोबार को समाप्त करना, बेरोजगार युवकों को प्रति महीने ढाई हजार रुपए का भत्ता, युवाओं को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल फोन और सभी बच्चों को मुफ्त पाठ्यपुस्तकों का वादा किया गया है। घोषणापत्र में पंजाब के खोए सम्मान को वापस लाने और राज्य को उसका उचित स्थान बहाल किए जाने का वादा किया गया है।
With Rahul Gandhi back in town after a holiday abroad, the Punjab Congress hopes to wrap up selection of candidates – the party is yet to announce candidates for 40 of the state’s 117 seats even a week after assembly elections were announced. Rivals Akali Dal-BJP and the Aam Aadmi Party are well off the mark and campaigning hard.
Mr Gandhi will head a meeting today to finalise candidates for the party, which released its manifesto for Punjab only yesterday. Nominations begin tomorrow and the state will vote on February 4.
The ever changing demands of cricketer-turned-politician Navjot Singh Sidhu, says sources, are part of the problem. Mr Sidhu, slated to join the Congress for weeks now, reportedly has new terms – he wants a seat to contest not only for himself, but also his wife, who has already joined the party, and other associates. Four or five seats is his latest demand, said sources, and he also wants the Amritsar parliament seat, which he once held as a BJP man, thrown in.
That puts the Congress in a tight spot – it already has more than two strong claimants for most of the 40 assembly seats for which it is yet to announce candidates and faces rebellion from those who will be left out. In such a situation, five seats for the Sidhu team will be a stretch for the party.The Congress’ offer to Navjot Sidhu so far is the Amritsar East Assembly seat for him to contest and the Deputy Chief Minister’s post if the party wins. Mr Sidhu had reportedly agreed to this, paring down an initial demand of 18 seats, but now wants some more.
The Sidhu camp says the current Congress offer barely matches the Aam Aadmi Party offer that he spurned. Arvind Kejriwal’s party too had offered to project Mr Sidhu as deputy Chief Minister, like the Congress refusing to field him as presumptive Chief Minister.
Navjot Singh Sidhu quit the BJP last year and has been negotiating with rivals AAP and the Congress since July to setttle on his next political destination.
(www.himalayauk.org) HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Leading Web & Print Media. (MAIL; himalayauk@gmail.com) mob 9412932030