सत्‍ता के गलियारो से – प्रमुख समाचार 16MARCH 18

HIGH LIGHTS; मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने उत्तराखण्ड तकनीकि विश्वविद्यालय का नाम वीर माधो सिंह भण्डारी के नाम पर रखने की घोषणा #मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को उत्तरांचल विश्वविद्यालय में नवस्थापित 125 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण समारोह में प्रतिभाग # मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने पंतनगर विश्वविद्यालय को मिले अवार्ड एवं रैंकिंग के लिये बधाई # उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  का फूल मालाओं से भव्य स्वागत #CHAMOLI NEWS;  / हिमालयायूके न्यू ज पोर्टल ब्यूरो)

आज दिनांक 16 मार्च 2018 को माननीय वित्त मंत्री श्री प्रकाश पन्त जी से रूद्रप्रयाग जनपद के सल्या-तुलंगा ग्रामसभा का एक शिष्टमंण्डल सड़क के सम्बन्ध में मिला। प्रतिनिधि म.डल ने माननीय वित्त मंत्री के समक्ष विगत कई वर्षो से अटकी सड़क का मुद्दा बडी प्रमुखता से रखा।ग्रामीणों द्वारा यह भी अवगत  कराया गया कि विभागीय एवं ठेकेदारों की लापरवाही के कारण  उक्त मोटर मार्ग पर पिछले एक माह से निर्माण  कार्य बन्द पडा हुआ है जबकि वर्ष 2013 की आपदा के बाद वल्र्ड बैंक द्वारा  उक्त मोटर मार्ग  पर डामरीकरण करने का जिम्मा लिया गया था। पिछले 4 वर्षो में इस मोटरमार्ग पर कई ठेकेदार बदले गये लेकिन अभी तक डामरीकरण का कार्य सम्पन नही हो पाया है। ग्रामी.ाों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि यह सड़क मार्ग लगभग आठ ग्रामसभाओं का मुख्य सम्पर्क मार्ग है। रोजमर्रा के कार्यो ,एवं आर्थिक क्रियाकलापों के लिए लगभग 8 गांवों के लोग पूरी तरह से इसी मार्ग पर निर्भर हैं।
माननीय मंत्री जी ने ग्रामीाों की समस्या का संज्ञान लेते हुए दूरभाष पर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग को सड़क पर निर्माण कार्य जारी रखने के लि, निर्देशित किया और अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर उक्त सड़क के निर्माण को शीघ्र ही पूरा करने के निर्देश दिये।

देहरादून 16 मार्च, 2018(सू.ब्यूरो / हिमालयायूके न्यू ज पोर्टल ब्यूरो)

उत्तराखण्ड तकनीकि विश्वविद्यालय का नामकरण वीर माधो सिंह भण्डारी के नाम पर
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को उत्तराखण्ड तकनीकि विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का लोकार्पण किया। उन्होंने विश्वविद्यालय में शौर्य दीवार का अनावरण एवं यूनिवर्सिटी एकेडिमिया इंडस्ट्री फोरम का भी शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने उत्तराखण्ड तकनीकि विश्वविद्यालय का नाम वीर माधो सिंह भण्डारी के नाम पर रखने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा तकनीकि विश्वविद्यालय के छात्रों का औद्योगिक संस्थानों के साथ संवाद स्थापित कराना जरूरी है। उद्योगों की डिमाण्ड को समझना जरूरी है। आधुनिक तकनीक जिस तेजी से बदल रही है, उस दिशा में प्रयास करने की जरूरत है। परिवर्तन के दौर में तकनीक के विकास के साथ आगे बढ़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कौशल विकास पर अधिक बल दिया है। कौशल विकास को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार के लिए लोगों को प्रेरित करना जरूरी है। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को कौशल विकास के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2020 तक प्रदेश में एक लाख युवाओं को स्किल्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिये राज्य में कौशल विकास मंत्रालय का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि आस-पास के गांवों और स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राएं लोगों को कौशल विकास के लिए कुछ समय दे सकते हैं। इससे लोगों को लाभ मिलेगा और छात्र-छात्राओं को समाज में घुलने-मिलने का समय भी मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्री धन सिंह रावत, विधायक श्री सहदेव सिंह पुण्डीर, उत्तराखण्ड तकनीकि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.यू.एस रावत, कुलसचिव डाॅ. अनीता रावत, मुख्यमंत्री के तकनीकि सलाहकार डाॅ. नरेन्द्र सिंह, डाॅ. नरेश शर्मा, डाॅ. अशोक कुमार विन्डलास, प्रो. आर. तिवारी आदि उपस्थित थे।

देहरादून 16 मार्च,
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को उत्तरांचल विश्वविद्यालय में नवस्थापित 125 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज के ध्वजारोहण समारोह में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि तिरंगा देश की शान, पहचान, प्राण एवं एकता का प्रतीक है। राष्ट्रध्वज देश एवं देश के बलिदानियों के प्रति सम्मान के भाव तथा युवाओं को देश भक्ति के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, यदि युवा जोश एवं उत्साह से कार्य करेंगे तो देश तीव्र गति से आगे बढे़गा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें मन में देश के लिए कुछ कर गुजरने के भाव को लेकर आगे बढ़ना होगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तराखण्ड शिक्षा का हब है। यहां पर देश के प्रत्येक राज्यों से छात्र-छात्राऐं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में भारत-भारती नाम से एक संगठन बनाने पर विचार किया जा रहा है। इस संगठन का उद्देश्य संपूर्ण भारत की संस्कृति को एक लघु रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदर्शित करना है। जिससे संपूर्ण भारत की सांस्कृतिक विशिष्टता एक ही स्थान पर लोगों को देखने को मिले।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, विधायक श्री सहदेव सिंह पुण्डीर, कुलाधिपति उत्तराँचल विश्वविद्यालय श्री जितेन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष उत्तरांचल विश्वविद्यालय श्रीमती अनुराधा जोशी, कुलपति श्री एन.के. जोशी कुलसचिव श्री रजत सिंह आदि उपस्थित थे।

पंतनगर विश्वविद्यालय को ‘महिन्द्रा स्मृद्धि एग्री अवार्ड 2018’ से सम्मानित
देहरादून

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.ए.के.मिश्रा ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को पंतनगर विश्वविद्यालय को मिले अवार्ड एवं रैंकिंग से अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने पंतनगर विश्वविद्यालय को मिले अवार्ड एवं रैंकिंग के लिये बधाई देते हुए विश्वविद्यालय को अपनी पहचान के अनुरूप लगातार कार्य करने की प्रेरणा भी दी।
प्रो. मिश्रा ने बताया कि गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर को लगातार तीसरी बार गवर्नर्स बेस्ट यूनिवर्सिटी अवार्ड प्रदान किया गया। राजभवन, देहरादून में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कांत पाल ने पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ.ए.पी.शर्मा को यह अवार्ड प्रदान किया। इसके तहत प्रशस्ति पत्र, रनिंग ट्राफी व पुस्तकालय के लिए 02 लाख रूपए की धनराशि प्रदान की गई। अप्रैल 2016 में पहली बार सत्र 2015 के लिए गवर्नर्स बेस्ट यूनिवर्सिटी अवार्ड प्रारम्भ किए गए थे। तब से अभी तक के तीन वर्षों में पंतनगर विश्वविद्यालय को लगातार प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
कुलपति प्रो.मिश्रा ने बताया कि नई दिल्ली में विश्वविद्यालय को केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री राधा मोहन सिंह द्वारा 07 मार्च 2018 को महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड द्वारा स्थापित ‘महिन्द्रा स्मृद्धि एग्री अवार्ड 2018’ से सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय को यह सम्मान ‘कृषि शिक्षा सम्मान’ वर्ग में प्रदान किया गया है।
पंतनगर विश्वविद्यालय को टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा एशिया के विश्वविद्यालयों की 2018 की रैंकिंग में प्रथम 350 विश्वविद्यालयों में स्थान मिला है। इस रैंकिंग में सम्मिलित भारत के अन्य विश्वविद्यालयों व संस्थानों में पंतनगर विश्वविद्यालय का 41वां स्थान है। कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर के अतिरिक्त तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय को प्रथम 350 में स्थान मिला है।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष  का फूल मालाओं से भव्य स्वागत
ऋषिकेश 16,मार्च 
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल जी का ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से स्थानीय विधायक के तौर पर 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर सोमेश्वर नगर की स्थानीय जनता ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने सोमेश्वर नगर की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों के प्यार स्नेह एवं बुजुर्गों के आशीर्वाद से मैं अपने लोगों के बीच रहकर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करने में सफल हो पा रहा हूं एवं इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के विकास की बयार को मैं हमेशा जारी रखूंगा यह मेरा आपसे वचन है ।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सोमेश्वर नगर के लिए लगभग 4 लाख रुपए के 2 सड़कें बनाने की घोषणा की । साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने अपनी विधायक निधि से सोमेश्वर नगर के बीच में लगे ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थान पर स्थापित करने की बात कही । श्री अग्रवाल ने सोमेश्वर नगर के सौंदर्यकरण के लिए सड़क के किनारे लगने वाले 10 बेंचो की घोषणा करते हुए नाले की मरम्मत के लिए विधायक निधि देने की घोषणा की।
 इस अवसर पर श्री चेतन शर्मा मंडल अध्यक्ष, श्रीमती अनीता मंगाई अध्यक्ष महिला मोर्चा ,श्री भगतराम कोश्यारी ,जी श्रीमती मीना देवी मंडल उपाध्यक्ष ,सुमित पवार जी ,शिव कुमार गौतम जी , मनोज शर्मा जी ,हरीश आनंद जी ,ऋषि कांत गुप्ता ,मुरारी सिंह राणा ,राम कृष्ण गोस्वामी ,उषा जोशी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।मंच का संचालन पंकज शर्मा जी ने किया।

CHAMOLI NEWS; 

चमोली  
भराडीसैंण (गैरसैंण) में आगामी 20 मार्च से शुरू होने वाले उत्तराखण्ड विधानसभा बजट सत्र के दृष्टिगत जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि विषम परिस्थितियों को छोडकर किसी भी अधिकारी का अवकाश स्वीकृत नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा अवधि में अपेक्षित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तथा विधान सभा से संबधित अन्य वांछित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्यालय अवधि के उपरान्त भी मुख्यालय व दूरभाष पर अपनी उपस्थिति बनाये रखने के निर्देश जारी किये है, ताकि जरूरत पडने पर किसी भी समय उनसे संपर्क किया जा सके।
चमोली 16 मार्च,2018(सू0वि0)  
देवाल-खेता से मानमती मोटर मार्ग पर स्लयाकोट बाजार व कोटेड़ा ग्राम के बीच किमी0 15 पर 14 फरवरी को प्रातः 8ः00 बजे एक सफेद बुलेरो वाहन संख्या यू0के0-11 टी0ए0-0829 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। जिसमें वाहन चालक पूरण सिंह पुत्र जयसिंह रावत उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पदमल्ला थाना व तहसील थराली की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी। वाहन में चालक के अतिरिक्त अन्य कोई व्यक्ति सवार नही था। इस वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जाॅच संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट थराली रोहित मीणा द्वारा की जा रही है। 
जाॅच अधिकारी संयुक्त मजिस्ट्रेट/उप जिला मजिस्ट्रेट थराली ने बताया कि उक्त दुर्घटना के संबध में कोई भी व्यक्ति कोई भी साक्ष्य या जानकारी रखता हो अथवा दावा प्रस्तुत करना चाहता हो तो वे लिखित एवं मौखिक रूप में 07 दिनों के भीतर किसी भी कार्यदिवस में उनके कार्यालय/न्यायालय, थराली में स्वंय उपस्थित होकर या डाक द्वारा शपथ पत्र के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करा सकते है। 
/ हिमालयायूके न्यू ज पोर्टल ब्यूरो)
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) 
Available in FB, Twitter & Whatsup groups & All Social Media
Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *