‘Nishank’ KV buildings inaugurated in 3 states & चिकित्सक देवदूत ;सीएम & क्विक डिप्लोएबल एंटिना — नो सिंगल एरिया में संचार – उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य & केदारनाथ हेली सेवा शुरू & Top UK News 8 Oct. 20
8 Oct. 20: Himalayauk Newsportal & Print Media Bureau Report # हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह # क्विक डिप्लोएबल एंटिना — नो सिंगल एरिया में संचार – उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य # जनपद चमोली में 70 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव # कोविड नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन एवं पुलिस विभाग का संयुक्त चैकिंग अभियान #केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवा शुरू # कुछ विभागों में पेंशन प्रकरणों का समय से निस्तारण नही – विभागीय अधिकारियों को प्रशिक्षण #उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के 2020-21 बजट प्रस्ताव को अनुमोदन # हरिद्वार- डेगू के विरूद्ध अभियान # देहरादून जिले की नवनिर्मित जिला कार्यकारिणी का गठन #Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
Around 4000 Students will be benefitted with these newly developed campuses in the states of Odisha, Rajasthan and Haryana – Education Minister
New Delhi, 8 Oct. 20 (HGU Bureau) Union Minister for Education Shri Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ virtually inaugurated the newly constructed buildings of four KendriyaVidyalayas on Thursday through Video Conferencing. The four KV buildings inaugurated in three states are KV Nayagarh (Odisha), KV Mahuldiha, Rairangpur (Odisha), KV Hanumangarh (Rajasthan) and KV No. 3 Faridabad (Haryana).
Addressing the ceremony Live through Video Conferencing Shri Ramesh Pokhriyal ‘Nishank’ said that the constructed at a total cost of about Rs. 70 Crores, these four KVs have been running in temporary buildings till now. Around 4000 Students will be benefitted with these newly developed campuses in the states of Odisha, Rajasthan and Haryana, he added. The Minister extended his warm wishes to the Students, Parents, Teachers, Principals and Members of Vidyalaya Management Committee. He said that these new buildings equipped with modern facilities will further strengthen the teaching-learning process in the four KVs and open new scope for our Students. ShriPokhriyalspecially requested the State Governments to expedite the process of land transfer for all such approved KVs which are running in temporary buildings.
ShriPokhriyal informed that all the four new buildings of KVs have been constructed as per ‘Green Building’ norms and facilitated with Rain Water Harvesting System to ensure maximum water conservation. Buildings are constructed barrier free for the easy access to Divyang people. Ample space for Sports and Physical Activities has been allotted for encouraging students towards fitness.
The details of newly constructed KV Buildings are as follows:
1. KV Nayagarh (Odisha) This Vidyalaya was established in the year 2010-11. It has been running in a temporary building from class 1 to 12. KVS has constructed a magnificent building with a cost of Rs. 16.39 Cr having all the modern facilities. At present there are 62 KVs in Odisha State.
2. KV Mahuldiha, Rairangpur (Odisha) This Vidyalaya was established in the year 2016-17. It has been running in a temporary building from class 1 to 11. KVS has constructed a magnificent building with a cost of Rs. 16.06 Cr having all the modern facilities. At present there are 62 KVs in Odisha State.
3. KV Hanumangarh (Rajasthan) This Vidyalaya was established in the year 2014-15. It has been running in a temporary building from class 1 to 10. KVS has constructed a magnificent building with a cost of Rs. 16.06 Cr having all the modern facilities. At present there are 77 KVs in Rajasthan State.
4. KV No. 3 Faridabad (Haryana) This Vidyalaya was established in the year 2003-04. It has been running in a temporary building from class 1 to 11. KVS has constructed a magnificent building with a cost of Rs. 20.19 Cr having all the modern facilities. At present there are 34 KVs in Haryana State.
UTTRAKHAND NEWS (Himalaya Newsportal & Print Media)
क्विक डिप्लोएबल एंटिना — नो सिंगल एरिया में संचार – उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य
HIGH LIGHT (Himalaya Newsportal) मुख्यमंत्री ने किया संचार की नवीनतम प्रणाली क्यू.डी.ए का शुभारम्भ # दूरस्थ ग्रामों के नो सिंगल एरिया में संचार के लिए एसडीआरएफ द्वारा स्थापित किया गया # क्विक डिप्लोएबल एंटिना # इस तकनीक का उपयोग करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य # सचिवालय स्थित एसडीएमए, देहरादून उत्तराखंड कन्ट्रोल रूम से क्यू.डी.ए का शुभारम्भ कर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मलारी, गुंजी और त्यूणी के ग्रामीणों से बात की #
देहरादून 08 अक्टूबर, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने संचार की नवीनतम प्रणाली क्यू.डी.ए का शुभारम्भ किया। इस तकनीक का उपयोग करने वाला उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है। दूरस्थ ग्रामों के नो सिंगल एरिया में संचार के लिए एसडीआरएफ द्वारा क्विक डिप्लोएबल एंटिना स्थापित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने एसडीएमए, देहरादून उत्तराखंड कन्ट्रोल रूम से प्रदेश के चमोली जिले के मलारी, पिथौरागढ़ जिले के गुंजी और देहरादून जिले के त्यूणी क्षेत्र के प्रधान और ग्रामवासियों से क्यूडीए से सम्पर्क स्थापित कर प्रणाली का उत्तराखण्ड में शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने एसडीआरएफ के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रणाली उत्तराखंड में किसी भी आपदा रूपी संकट के दौरान संजीवनी स्वरूप है जिसके दूरगामी परिणाम अत्यंत सुखद ओर लाभकारी होंगे। सभी ग्रामवासियों ने क्षेत्र को डिजिटल प्रणाली से जोड़ने ओर पूर्व में सेटेलाइट फोन वितरण के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। क्यूडीए से सम्पर्क के दौरान मलारी से श्री मंगल सिंह राणा, श्री शेर सिंह राणा, बच्चन सिह राणा, गुंजी से कुमारी लक्ष्मी, श्रीमती मानवती देवी, श्री संतोष सिंह और त्यूणी से मातवर सिह चैहान, श्री गोविंद शर्मा , श्रीमती अंजली गुसाईं, श्रीमती ममता सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
प्रदेश के सुदूरवर्ती एवमं सीमांत क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राज्य के सभी जनपदों में संचार की दृष्टि से कमजोर क्षेत्रों में 248 सेटेलाइट फोन वितरित किये थे। इस काम को को गति और व्यापकता देते हुए एसडीआरएफ द्वारा नवीनतम टेक्नोलॉजी क्यू.डी.ए (क्विक डिप्लोएबल एंटिना) का क्रय किया गया। उत्तराखंड देश में प्रथम राज्य है जो इस प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहा है। वर्तमान में देश में एनडीआरएफ और पैरामिलेट्री फोर्सेस ही इसका उपयोग कर रहे हैं।
क्यूडीए एक प्रकार से नो सिंगल एरिया से संचार स्थापित करने की महत्तम ओर नवीनतम टेक्नोलॉजी है। इस प्रणाली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और डेटा को भेजने के लिए 1.2 मीटर क्यू.डी.ए (वी.एस.ए.टी) एंटीना टर्मिनलों और 1.2 मीटर स्टेटिक (वी.एस.ए.टी बहुत छोटे एपेरचर टर्मिनल) एंटीना टर्मिनल का उपयोग होता है। यह विभिन्न वीसैट टर्मिनल के साथ उपग्रह आधारित संचार स्थापित करने में मदद करता है। वॉयस और वीडियो संचार को दूरस्थ से दूरस्थ वी.एस.ए.टी टर्मिनलों तक संप्रेषित किया जाता है। 1.2 मीटर क्यू.डी.ए वी.एस.ए.टी एक पोर्टेबल सिस्टम है जो अलग-अलग दूरस्थ क्षेत्रों में तुरंत स्थापित किया जा सकता है सकता है और किसी भी इलाके में स्थापित हो सकता है। साधारण तौर पर यह कह सकते है कि यह टेक्नोलॉजी किसी ऐसे क्षेत्र में जहां किसी प्रकार का संचार का साधन नही है, उपयोग करने पर तत्काल सेटेलाइट से सम्पर्क स्थापित कर लाइव ऑडियो ओर वीडियो कॉल की सुविधा देता है।
क्यू.डी.ए. ’स्टैटिक ओर मोबाइल’ दो प्रकार का होता है। प्रदेश की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए किसी भी आपदा के दौरान स्टेटिक क्यू.डी.ए. का एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जोलीग्रांट, एसडीएमए, देहरादून या किसी अन्य उपयुक्त स्थान में स्थापित किया जा सकेगा मोबाइल क्यू.डी.ए. को तत्काल हेलीकॉप्टर की सहायता से सम्बंधित क्षेत्रो में भेजकर स्थापित किया जाएगा। जहां से आपदा के दौरान आपदा ग्रस्त क्षेत्र की स्थिति एवं नुकसान की जानकारी तत्काल प्राप्त हो सकेगी। साथ ही बचाव के लिए सशक्त योजना के अनेक विकल्प प्राप्त हो सकेंगे। इस प्रणाली के उपयोग से प्रदेश में किसी भी आपदा के दौरान मानव क्षति को कम से कम किया जा सकेगा।
इस अवसर पर सचिव गृह श्री नितेश झा, सचिव आपदा श्री एस.ए.मुरुगेशन, महानिरीक्षक एसडीआरएफ श्री संजय गुंज्याल, एसडीआरएफ सेनानायक श्रीमती तृप्ति भट्ट, सहायक सेनानायक श्री कमल सिंह पंवार, श्री अनिल शर्मा, अधिशासी निदेशक यूएसडीएमए श्री पीयूष रौतेला उपस्थित थे।
UTTRAKHAND NEWS (Himalaya Newsportal & Print Media)
देहरादून 08 अक्टूबर, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पटेलनगर स्थित हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की। विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2019-20 के कुल 922 अभ्यर्थियों को उपाधियां प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री ने हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेम चन्द्र द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘‘हेल्थ केयर डिलीवरी सिस्टम इन इंडिया’’ का विमोचन
इस अवसर पर संजय गांधी पी.जी.आई.एम.एस लखनऊ के न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष (पद्मश्री) प्रो. सुनील प्रधान, एम्स जोधपुर के निदेशक प्रो. संजीव मिश्रा, भूतपूर्व कुलपति हेमवती नन्दन बहुगुणा, उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय प्रो. सौदान सिंह एवं एम्स नई दिल्ली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी.के. शर्मा को ‘‘डी एस सी’’ की मानद उपाधि दी गई। चिकित्सा क्षेत्र में श्रेष्ठ शोध पत्र के लिए डॉ. प्रियंका चौरसिया, डॉ. स्मृति, डॉ. प्रेरणा सिंह एवं डॉ. दीपिका लोहानी को प्रो. (डॉ.) एन.सी.पंत पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेम चन्द्र द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘‘हेल्थ केयर डिलीवरी सिस्टम इन इंडिया’’ का विमोचन भी किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन पर्यन्त सीखने की प्रक्रिया है। इन विद्यार्थियों को अब एक नये जीवन की शुरूआत करनी है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने 06 वर्षों में राज्य में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में कई गुणात्मक कार्य किये हैं, यह टीम वर्क का एक अच्छा उदाहरण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2020 पूरे विश्व के लिए चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा है। कोरोना महामारी ने मानव जीवन को काफी प्रभावित किया। कोविड से लड़ने के लिए हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है। इस महामारी से लड़ने के लिए हमारे चिकित्सकों की सबसे अहम भूमिका रही है। लोगों की जीवन रक्षा के लिए देश में सैकड़ो चिकित्सकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। चिकित्सकों के प्रयासों के परिणामस्वरूप इस कोरोना काल में सभी लोग आशावादी जीवन जी रहे हैं।
ख्यमंत्री ने कहा कि 2020 पूरे विश्व के लिए चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा है। कोरोना महामारी ने मानव जीवन को काफी प्रभावित किया। कोविड से लड़ने के लिए हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है। इस महामारी से लड़ने के लिए हमारे चिकित्सकों की सबसे अहम भूमिका रही है। लोगों की जीवन रक्षा के लिए देश में सैकड़ो चिकित्सकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। चिकित्सकों के प्रयासों के परिणामस्वरूप इस कोरोना काल में सभी लोग आशावादी जीवन जी रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए राज्य सरकार ने व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया है। इसके लिए अपने अनुभवों को साझा करने के लिए एवं इससे बचाव हेतु लोगों से सुझाव भी मांगे गये हैं। समाज के प्रबुद्ध लोगों, चिकित्सकों, कोरोना वॉरियर्स, कारोना विनर्स एवं अन्य लोग अपने अनुभवों को विभिन्न माध्यमों से साझा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी एडवांस सोचती है और उनका कार्य करने का तरीका भी नया होता है। उन्हें अपने विचारों को विभिन्न माध्यमों से जरूर व्यक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने देवदूत की भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद हमने स्वास्थ्य सुविधाओं को पहली प्राथमिकता में रखा। 2017 तक राज्य में केवल एक हजार डॉक्टर थे। अभी प्रदेश में 2500 डॉक्टर हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद हमने स्वास्थ्य सुविधाओं को पहली प्राथमिकता में रखा। 2017 तक राज्य में केवल एक हजार डॉक्टर थे। अभी प्रदेश में 2500 डॉक्टर हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सकों को भेजा गया है। 03 मेडिकल कॉलेज राज्य में चल रहे हैं, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज भी जल्द चालू हो जायेगा। भारत सरकार द्वारा राज्य के लिए 03 मेडिकल कॉलेज और स्वीकृत किये गये हैं। सबको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमें और चिकित्सकों की आवश्यकता है। प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए राज्य में अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना शुरू की गई। इससे प्रदेश के सभी 23 लाख परिवारों को सुरक्षा कवच दिया है।
भारत सरकार द्वारा राज्य के लिए 03 मेडिकल कॉलेज और स्वीकृत किये गये हैं। सबको बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमें और चिकित्सकों की आवश्यकता है। प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले इसके लिए राज्य में अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना शुरू की गई। इससे प्रदेश के सभी 23 लाख परिवारों को सुरक्षा कवच दिया है।
इस अवसर पर कुलपति हेमवती नन्दन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय प्रो. हेम चन्द्र, सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी, प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज पाण्डेय, निदेशक चिकित्सा शिक्षा श्री युगल किशोर पंत आदि उपस्थित थे।
UTTRAKHAND NEWS (Himalaya Newsportal & Print Media)
चमोली जिले में कोविड वायरस से अब तक 1237 लोग संक्रमित
जनपद चमोली। Himalayauk Newsportal
गुरूवार को जिले में 70 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली। इसमें सबसे ज्यादा 45 लोग कर्णप्रयाग ब्लाक के झिरकोटी गांव के है। इसके अलावा रविग्राम जोशीमठ से 9, गोपेश्वर से 4, एचससी तपोवन से 3, कोठियासैंण से 3, थराली से 2 तथा नंदप्रयाग, घाट, कर्णप्रयाग बाजार से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली। जोशीमठ आर्मी के 1 जवान की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव पाई गई। जिले में कोविड वायरस से अब तक 1237 लोग संक्रमित हुए है। हालांकि इसमें से 918 लोग स्वस्थ भी हो चुके हंै। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचाव के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच का दायरा भी बढा दिया है ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके। गुरूवार को 472 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 29075 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 25324 सैंपल नेगेटिव तथा 1237 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 706 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले की सीमा में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का ट्रू-नेट एवं एन्टिजन टेस्ट भी किया जा रहा है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 44 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारटीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 751 प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है। होम क्वारंटीन लोगों के मेडिकल जांच के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर जांच कर रही है। इसके अलावा आशा के माध्यम से भी होम क्वारंटीन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी प्रवासियों को क्वारंटीन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है।
जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 43 एफआईआर, सोशियल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 1480 तथा मास्क न पहनने पर 4720 लोगों को दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। महामारी अधिनियम के तहत क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 01 तथा पुलिस एक्ट के तहत 2334 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस प्रशासन के माध्यम से अब तक 3432 मास्क भी वितरित किए गए है।
जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यान की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 4825.66 कुन्तल, चावल 2733.62 मसूर दाल 3.21 कुन्तल, चना दाल 13.88 कुन्तल, अरहर दाल 702.46 , उडद दाल 702.50, चीनी 86.31 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 378.77, कुन्तल पीएम गरीब कल्याण गेहूं 5547.77 कुन्तल व दाल 709.21 कुन्तल त घेरलू गैस के 2023 गैस सिलेण्टर अवशेष है।
U TTRAKHAND NEWS (Himalaya Newsportal & Print Media)
कोविड नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन एवं पुलिस विभाग का संयुक्त चैकिंग अभियान
चमोली 08 अक्टूबर,2020 (सू0वि0)
सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने और कोविड नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन एवं पुलिस विभाग का संयुक्त चैकिंग अभियान जारी है। थराली-देवाल तथा कर्णप्रयाग-नौटी मोटर मार्ग पर पिछले दो दिनों में वाहनों की चैकिंग करते हुए परिवहन विभाग ने 33 वाहनों के चालान किए है। एआरटीओ आल्विन राॅक्सी ने बताया कि चैकिंग के दौरान ओवरलोडिंग पाए जाने पर 7, वाहन के पूरे कागज न मिलने और कोविड नियमों का पालन न करने पर 7, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने पर 12 तथा प्राइवेट वाहन का व्यावसायिक इस्तेमाल किए जाने के मामले में 4 वाहनों के चालान किए गए और 14 वाहन चालकों के लाइसेंन्स निरस्त करने की कार्यवाही की गई। एआरटीओ ने बताया कि सभी टैक्सी यूनियन के अध्यक्षों के साथ बैठक भी की गई है। जिसमें मानकों से अधिक किराया लिए जाने की शिकायतों, ओवरलोडिंग की समस्या और कोविड नियमों के बारे में विस्तार से जानाकारी दी गई है। ओवर रेटिंग की शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को संयुक्त टीम बनाकर सड़कों पर सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी टैक्सी यूनियनों, वाहन चालकों और सवारियों से कोरोना संक्रमण के खतरे से सुरक्षित रहने की अपील भी की है। उन्होंने यात्रा करते समय एवं भीड भाड वाले स्थानों पर मास्क अवश्य पहनने तथा वाहनों को सुबह व शाम सेेनेटाइज्ड करने को कहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। कहा कि कोई भी सवारी बिना मास्क पहने वाहन में न बैठे, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए।
U TTRAKHAND NEWS (Himalaya Newsportal & Print Media)
कुछ विभागों में पेंशन प्रकरणों का समय से निस्तारण नही – विभागीय अधिकारियों को प्रशिक्षण
चमोली 08 अक्टूबर,2020 (सू0वि0) Himalayauk Bureau
पेंशन के लंम्बित प्रकरणों का समय से निस्तारण एवं सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों के पेंशन प्रकरण सेवानिवृत्त के एक साल पहले से तैयार करने को लेकर गुरूवार को मुख्य कोषाधिकारी तन्जीम अली की अध्यक्षता में गोपेश्वर कोषागार में विभागीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पेंशन प्रकरणों को तैयार करने के बारे में पूरी जानकारी दी गई। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने विगत सितंबर माह में मुख्य कोषाधिकारी के साथ लंम्बित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की थी। जिसमें यह बात सामने आई कि कुछ विभागों में पेंशन प्रकरणों का समय से निस्तारण नही किया जा रहा है। जिससे सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को पेंशन का भुगतान करने में समस्या आ रही है।
मुख्य कोषाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी ने सभी विभागों में लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के आदेश जारी किए है। विभागों को अपने कर्मचारियों व अधिकारियों की सेवानिवृत्त के 24 माह पूर्व से ही उनके पेंशन प्रकरण तैयार करने तथा सेवानिवृत्त के 5 माह पूर्व तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण स्वीकृति हेतु कोषागार और प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के पेंशन प्रकरण स्वीकृति हेतु निदेशालय भेजने के निर्देश दिए है। ताकि सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से पेंशन का भुगतान हो सके। मुख्य कोषाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को उनके विभागों में लंम्बित पेंशन प्रकरणों के निस्तारण और पेंशन प्रकरणों को तैयार करने के संबध में विस्तार से जानकारी देते हुए पेंशन प्रकरणों का समय से निराकरण करने की बात कही। गुरूवार को कोषागार में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, मत्स्य, रेशम, जिला पंचायत राज, सहकारिता, लोनिवि, सिंचाई आदि विभागों के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कोषाधिकारी दीपिका चैहान, उप कोषाधिकारी गिरीश चन्द्र थपलियाल, सहायक कोषाधिकारी महिपाल सिंह गुसाई मौजूद थे।
U TTRAKHAND NEWS (Himalaya Newsportal & Print Media)
केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवा शुरू
देहरादून 8 अक्टूबर, 020। उत्तराखण्ड आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए केदारनाथ धाम पहुंचना अब और भी आरामदायक हो गया है । केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुक्रवार 9 अक्टूबर से हेली सेवा शुरू हो रही है। कोविड 19 महामारी के चलते लम्बे समय से ठप पड़ी हेली सेवा अब केदारनाथ धाम के लिए तीन जगह गुप्त काशी , सिरसी व फाटा हेलीपैड से शुरू हो गयी है। इससे पूर्व डीजीसीए की टीम द्वारा तीनों हेलीपैडों का निरीक्षण किया गया जिसमें यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम व सुविधाओं के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
उत्तराखण्ड सिविल एविएशन अथाॅरिटी (यूकाडा) ने हेली टिकटों की आॅनलाईन बुकिंग शुरू कर दी है सिरसी , फाटा , गुप्त काशी से सात एविएशन कंपनियां हेली सेवा का संचालन कर रही हैं । जिसमें गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए एरो एयर क्राफ्ट , फाटा से केदारनाथ के लिए पवन हंस, थंबी एविएशन, पिनाक्ल एयर, चिपसन एविएशन तथा सिरसी से केदारनाथ के लिए केट्रल एविएशन, हिमालयन हेली व एरो एयर क्राफ्ट सेल्स द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही हैं। जिसमें प्रति यात्री किराया गुप्तकाशी से 7750 रूपये, फाटा से 4720 रूपये तथा सिरसी से 4680 रूपये है।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा, ‘‘ अनलाॅक 5 के बाद चारधाम यात्रा के प्रति तीर्थ यात्रियों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है। अनलाॅक 5 में पर्यटकों को कोविड रिपोर्ट व क्वारंटीन से मिली छूट से राज्य में पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है । प्रदेश में पर्यटन व तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं । यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु व पर्यटक सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखें।
अपनी सुविधानुसार पहले से बुकिंग कराने के लिए लाॅगआॅन करें- https://heliservices.uk.gov.in
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें-हेम प्रकाश-8193044427
फाॅच्र्यूना पीआर– उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद
U TTRAKHAND NEWS (Himalaya Newsportal & Print Media)
उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के 2020-21 बजट प्रस्ताव को अनुमोदन
DEHRADUN (HGU Bureau) उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में 13 वीं बोर्ड बैठक नगर विकास मंत्री मदन कौशिक नेे ली। राजीव गाॅधी कम्पलैक्स कार्यालय में ली गई बैठक में उत्तराखण्ड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के 2020-21 बजट प्रस्ताव को अनुमोदन दिया गया। प्रस्तावित कुल 35 करोड 94 लाख आय के सापेक्ष 24 करोड 53 लाख प्रस्तावित व्यय की स्वीकृति दी गई। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को शासन द्वारा आवंटित बजट, उडा के माध्यम से निर्गत किये जाने का प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में आॅन लाइन मैप एप्रूवल लागू करने की कार्यवाही तेज की जायेगी। वर्तमान में समस्त प्राधिकरण में लाईव स्टालेशन का कार्य कर लिया गया है। इसके पश्चात प्रशिक्षण का कार्य चल रहा है। समस्त विकास प्राधिकरण में शीध्र आॅन लाईन मैप एप्रूवल का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण में अधिसूचित विकास क्षेत्र पूर्व के शासनादेश के अन्तर्गत विकास प्राधिकरण का गठन किया गया था। उसमें राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्यमार्ग के मध्य से 200 मीटर के क्षेत्र को प्राधिकरण का विकास क्षेत्र सम्मिलित किया गया था। इसमें मा0 विधायकगणों की सस्तुति प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इस पर अन्तिम निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया जायेगा।
रूड़की, गैरसैण महायोजना के अन्तर्गत कार्य प्रारम्भ हो चुका है तथा इसके कार्यदायी संस्था के समय वृद्वि के लिए शासन स्तर पर अनुमोदन लेने के लिए कहा गया है।
इस अवसर पर, सचिव आवास श्री शैलेश बगौली, सचिव पर्यटन, श्री दिलीप जावलकर अपर सचिव, श्री सुनील पांथरी, अपर सचिव वित्त, श्रीमंत अनिता जोशी, संयुक्त मुख्य प्रशासक वंशीधर तिवारी और आलोक पाण्डेय इत्यादि उच्चाधिकारी मौजूद थे।
U TTRAKHAND NEWS (Himalaya Newsportal & Print Media)
हरिद्वार- डेगू के विरूद्ध अभियान
हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के अन्तर्गत डे आॅफिसर श्री मोहम्मद मीसम, अधिशासी अभियन्ता, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, हरिद्वार द्वारा डेंगू के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के सम्बन्ध में सभी को सक्रिय करते हुये लगातार समन्वय स्थापित किया गया। अभियान से जुड़े लोगों को डेंगू के लार्वा के स्रोत और डेंगू के लार्वा को नष्ट करने तथा आवश्यक रसायन एवं कीट नाशक के बारे में जानकारी दी गयी। श्री मीसम के नेतृत्व में जनपद हरिद्वार के सभी समस्त आवासीय क्षेत्रों, कबाड़ की दुकानों, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसियों, कार्यालयों तथा इन स्थानों पर रखे गये फ्रिज, कूलर, गमलों, ट्यूब-टायर, अन्य अनावश्यक वस्तुओं आदि में विशेष ध्यान केन्द्रित करते हुये, खासकर डेंगू पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थलों में, जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से जन-जागरूकता सहित छिड़काव का अभियान चलाया गया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया गया, जिसमें पेयजल निगम कार्यालय, हरिद्वार के समस्त कार्मिकों की विशेष भूमिका रही।
वृहद कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों में छिड़काव, लार्वा नष्ट करना तथा प्रचार प्रसार का कार्य किया गया। जिन-जिन स्थानों पर छिड़काव तथा लार्वा नष्ट करने की सघन कार्रवाई की गयी, उनमें से प्रमुख हैं- कार्यालय जिला पंचायत, वरल्ड बैंक यूनिट पेयजल निगम, हरिद्वार, वार्ड नम्बर-05 एवं 06 रूड़की नगर निगम, कार्यालय पेयजल निगम, पेयजल निगम, गंगा डिवीजन लक्सर रोड, जगजीतपुर, जल संस्थान, हरिद्वार, नगरपालिका, लक्सर आदि में जनजागरण व लार्वा नष्ट करने व कीटनाशक छिड़काव का कार्य किया गया।
यहां यह उल्लेखनीय है कि नगर निगम रूड़की के 05(सीबीआरआई) एवं 06(आईआईटी) वार्डों में से कुल 38(आवास, डेरी, मन्दिर, सैलून, दुकान, मेडिकल स्टोर, स्कूल) आदि का निरीक्षण किया गया, जिसमें निरीक्षण के दौरान 01 (आवास, डेरी, मन्दिर, सैलून, दुकान, मेडिकल स्टोर, स्कूल) में लार्वा पाया गया, जिसे टीम द्वारा तत्समय नष्ट किया गया।
डेंगू का लार्वा पनपने की सम्भावित जगहों पर कीटनाशक छिड़काव तथा जन-जागरूकता अभियान चलाकर सभी ने मिशन के रूप में जिलाधिकारी के आदेशों का पालन किया, ताकि जनपद को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से मुक्त किया जा सके।
U TTRAKHAND NEWS (Himalaya Newsportal & Print Media)
देहरादून जिले की नवनिर्मित जिला कार्यकारिणी का गठन
DEHRADUN (HGU NEWSPORTAL) 8 अक्टूबर 2020 को जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस देहरादून भूपेंद्र नेगी जी द्वारा देहरादून जिले की नवनिर्मित जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया कार्यकारिणी में 45 जिला सचिव एवं 17 जिला महासचिव की नियुक्ति की गई इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी जी द्वारा कहा गया की आने वाले समय मैं युवा कांग्रेस को प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सड़कों पर और अधिक संघर्ष करने की आवश्यकता है एवं भाजपा द्वारा लिए गए जनविरोधी निर्णय को जनता के बीच में ले जाकर उनका पुरजोर विरोध करना है इन्हीं सब चुनौतियों को देखते हुए युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा नई कार्यकारिणी का गठन किया गया
भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सड़कों पर और अधिक संघर्ष करने की आवश्यकता है एवं भाजपा द्वारा लिए गए जनविरोधी निर्णय को जनता के बीच में ले जाकर उनका पुरजोर विरोध करना है
इस अवसर पर कार्यकारिणी को हाईकमान से मंजूरी दिलाने में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी जी प्रदेश महासचिव संदीप चमोली जी प्रदेश कार्यालय प्रभारी राहुल प्रताप जी प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल जी प्रदेश सचिव जितेंद्र नेगी जी प्रदेश प्रवक्ता संदीप कुमार जी जिला प्रवक्ता अविनाश मणि जी जिला प्रवक्ता अमनदीप सिंह बत्रा जी एवं प्रदेश महासचिव आशीष सक्सेना जी का विशेष योगदान रहा
राहुल दयाल को प्रशस्ति पत्र
देहरादून 8 अक्टूबर, 2020। कोविड 19 महामारी में लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को उनके घर तक राशन, सेनेटाईजर, साबुन, मास्क, ग्लब्स बांटे जा रहे थे। उसी क्रम में नेशविला रोड़ निवासी राहुल दयाल ने भी इस महामारी के दौरान असहाय लोगों की हरसंभव मदद की। इसके अलावा उन्होंने देहरादून पुलिस विभाग जो इस महामारी के समय लोगों की मदद कर रही थी उनको भी जरूरत का सामान जैसे मास्क, साबुन व सेनेटाईजर आदि दिये।
राहुल दयाल के इस प्रयास के लिए गुरूवार को डीआईजी/एसएसपी देहरादून श्री अरूण मोहन जोशी व एसपी क्राईम श्री लोकजीत सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।
राहुल दयाल ने इस अवसर पर कहा कि वे आगे भी पुलिस विभाग व देहरादून के नागरिकों की हरसंभव सेवा करने का प्रयास करेंगे।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK