क्या वन नाईट स्टैंड (one night stand) सही है इसके नुकसान क्या हो सकते है?
One night stand in hindi वन नाईट स्टैंड अभिनेत्री सन्नी लियोन की इस फेमस फिल्म को आपने देखा होगा? अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि वन नाईट स्टैंड क्या होता है। वन नाइट स्टैंड का मतलब बिना किसी रिलेशनशिप में आए जो लोग सिर्फ सेक्स (sex) का मजा लेना चाहते हैं उनके लिए वन नाईट स्टैंड अपनी ईच्छाओं को पूरा करने का एक रास्ता होता है। वन नाईट स्टैंड में आप किसी एक व्यक्ति के साथ रातभर सेक्स करते हैं लेकिन कोई जरुरी नहीं कि आप सुबह याद करें कि आपने क्या किया है। इस रिश्ते का ना कोई भविष्य होता और ना ही आपको सेक्स पार्टनर से किसी तरह का कोई वादा (commitment) करना होता है।
जब आप किसी के साथ सेक्स करते हैं तो उसके पीछे एक कारण होना चाहिए। सेक्स करने के पीछे यहीं कारण होता है कि आपको अच्छा महसूस (Feel good) होता है। वन नाईट स्टैंड में सेक्स करने के बाद आपको किसी तरह का कोई कमिटमेंट (commitment) भी नहीं करना होता है। अपनी मन मर्जी से पार्टनर बदल सकते हैं। वन नाइट स्टैंड से आपका टेंशन (stress) खत्म होता है साथ ही आपको बेहद अच्छा महसूस होता है।वन नाइट स्टैंड से आपके मन में भावनाएं आहत (hurt) होने का अफसोस नहीं होता है। अगर आप सेक्स के लिए कंडोम का इस्तेमाल करते हैं और खुद को सुरक्षित रखते हैं तो ऐसे में आप सेक्स का पूरा मजा ले पाते हैं। वह व्यक्ति आपके साथ पूरे जीवन भर नहीं रहने वाला है ऐसे में ना उसकी भावनाएं आहत होती और ना ही इसका कोई खतरा रहता है।
अपने पार्टनर को भूलाने में आपको बहुत मुश्किल हो रही है और तनाव बढ़ता जा रहा है तो वन नाइट स्टैंड एक बेहतर ऑप्शन है। इससे आपका तनाव कम होता है और आप मजे से सेक्स कर सकते हैं । सेक्स (sex) करने के बाद आपको अलग ऊर्जा का एहसास होता है और आप एक्स (EX) पार्टनर को याद भी नहीं करते हैं।
वन नाइट स्टैंड में आप किसी से पहली बार और आखिरी बार सेक्स करने वाले होते हैं । ऐसे में उनको नहीं पता होता है कि आप क्या करने वाले हैं। इसे एक नए अवसर की तरह लें और सेक्स करने के नए-नए तरीकों को अपना सकते हैं।आपका वन नाइट स्टैंड पार्टनर आपके साथ सेक्स को एंजोय (Enjoy) करता है तो इससे आपका आत्म-विश्वास बढ़ता है। इससे आप सेक्स के बाद अच्छी यादें लेकर वापस जाते हैं और खुद में अच्छा महसूस करते हैं।
वन-नाइट स्टैंड के नुकसान
सेक्स और प्यार आपकी भावनाओं को अत्यधिक रुप से प्रभावित करते हैं। महिलाएं भावनात्मक रुप से कमजोर होती है और वन नाइट स्टैंड (one night stand) के बाद वे अक्सर उतनी खुश नहीं होती है जितना की पुरुष होते हैं। एक रिसर्च में पाया गया की 80 प्रतिशत पुरुष वन नाइट स्टैंड के बाद खुश रहते हैं जबकि सिर्फ 50 प्रतिशत महिलाओं को ही ऐसा करना अच्छा लगा। महिलाएं वन नाइट स्टैंड के बाद खुद को गिरा हुआ, आत्म-ग्लानि भरा और दुखी महसूस करती है साथ ही उन्हें लगता है कि उन्होंने खुद का इस्तेमाल होने दिया जो की सही नहीं है।
जो लोग मजे के लिए सेक्स करते हैं एक समय बाद वे किसी से भी कमिटमेंट करना नहीं चाहते हैं और सिर्फ सेक्स करना चाहते हैं। वन नाइट स्टैंड करने के बाद लोगों के व्यवहार में अक्सर परिवर्तन देखा जाता है। वे सेक्स के लिए पार्टनर खोजते रहते हैं और किसी भी रिश्ते में ईमानदार (faithful) नहीं रह पाते हैं ।
बहुत बार लोग बिना कंडोम (condom) के भी सेक्स कर लेते हैं। ऐसा करना सेहत के लिए हानिकारक होता है क्योंकि ऐसा करने से (Sexually Transmitted Diseases) यानि की यौन संचरित बीमारी हो सकती है। एड्स जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी इसमें बना रहता है इसलिए हर बार इसे सुरक्षित मानना ठीक नहीं होता है।
बहुत से लोग बहुत अधिक भावुक (emotional) होते हैं लेकिन जरुरी नहीं कि आपका सेक्स पार्टनर भी भावुक हो। ऐसे में अगर सेक्स करने से आप किसी से भावनात्मक संबंध भी स्थापित कर लेते है तो वन नाईट स्टैंड से दूर रहना ही सही होता है।