पाक द्वारा दो जवानों की हत्या ;शवों के साथ बर्बरता
Pakistan Kills, Mutilates 2 Indian Soldiers, Army Vows Revenge
: (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper;
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सोमवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया और फायरिंग की आड़ में भारतीय जवानों की पेट्रोलिंग टीम के दो जवानों की हत्या कर उनके शवों के साथ बर्बरता की.
वही दूसरी ओर कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला, आतंकियों ने दुत्साहस दिखाते हुए जेके बैंक की एक कैश डिलिवरी वैन पर हमला किया है. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने इस कैश वैन पर हमला करते हुए करीब 50 लाख रूपए की लूट की है.मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के जिले कुलगाम में आतंकियों के इस हमले में 5 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोगों की मौत हुई है.
पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह लगातार घाव दिये जा रहा है. आज सुबह जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के हमले से सेना के जेओसी और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल शहीद हो गये. शहीद जवानों के शव से बर्बरता की गई. बताया जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने किया इस हमले के बाद पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम यानी BAT ने जवानों के शव के साथ बर्बरता की. इस हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को माकूल जवाब देने का एलान किया. भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान के इस बर्बरतापूर्ण हमले का करारा जवाब दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम ने भारतीय सीमा में घुसकर दो जवानों के शवों के साथ बर्बरता की. दूसरी तरफ भारत ने कहा कि पाकिस्तान की इस हरकत का वह माकूल जवाब देगा.
##
भारतीय सेना के उत्तरी कमान ने एक बयान में कहा है, ‘पाकिस्तान ने कृष्ण घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दो अग्रिम चौकियों पर बिना उकसावे के रॉकेट और मोर्टार दागे. इसी वक्त बीएटी ने दोनों चौकियों के बीच गश्ती अभियान पर कार्रवाई शुरू की.’ बयान में कहा गया है, ‘गश्त पर तैनात हमारे दो सैनिकों के शवों को विकृत करके पाकिस्तानी सेना ने सैनिकों जैसे व्यवहार नहीं किया है.’ अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संघर्ष विराम का उल्लंघन सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ. हमले में सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 200वीं बटालियन के एक हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया, ‘सुबह साढ़े आठ बजे पुंछ जिले के कृष्णगाती सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ चौकी पर पाकिस्तानी (सेना) चौकी की ओर से रॉकेट और स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की गई.’ गोलीबारी में बीएसएफ के एक अन्य जवान राजेंद्र सिंह जख्मी हो गये. अधिकारी ने कहा कि सीमा की सुरक्षा करने वाले जवानों ने प्रभावी तौर पर जवाब दिया. पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पिछले महीने सात बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. उन्होंने 19 अप्रैल को पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था और 17 अप्रैल को नौशेरा में अग्रिम चौकी पर मोर्टार दागे थे. पाकिस्तान ने इसी सेक्टर में आठ अप्रैल को, पुंछ जिले में पांच अप्रैल को, भीमभर गली सेक्टर में चार अप्रैल को और बालाकोटे और (दिगवार) पूंछ सेक्टरों में दो स्थानों पर तीन अप्रैल को गोलीबारी की थी.
##
पाकिस्तान की BAT. ब़ॉर्डर एक्शन टीम. जो इंसानों के भेष में जानवर हैं. जिनके लिए खून खुराक है. जो जंग में कोई कानून नहीं मानते. ऐसा पहली बार नहीं है जब BAT ने भारतीय जवान को निशाना बनाया हो. पिछले साल भारतीय सेना के जवान मनदीप पर पाकिस्तान के दरिदों की इस टोली ने घात लगाकर हमला किया था. पाकिस्तानी सेना के SSG के कमांडो होते हैं. यानी ये होते सैनिक हैं लेकिन उनका काम आतंकियों जैसा होता है.
पाकिस्तान की बैट टीम एलओसी पर भारतीय सैनिकों पर घात लगाकर हमले करने के लिए कुख्यात है. ये खास तौर से पेट्रोलिंग कर रहे जवानों को एम्बुस करती है. पाकिस्तानी बैट टीम में आतंकियों के साथ-साथ पाकिस्तानी सेना के जवान भी शामिल होते हैं. इस टीम के आतंकियों और जवानों को घात लगाकर हमला करने की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. ये टीम भारतीय जवानों पर हमला करने के बाद उनके शरीर को क्षत-विक्षत कर देती है.
जब भी कभी सरहद पर बैट टीम कोई हमला करती है तो पाकिस्तानी सेना उन्हें कवर-फायर देती है. ताकि भारतीय सैनिकों को उनके एलओसी पर आने का पता न लगा सके. पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में भारतीय सैनिकों का ध्यान भटका दिया जाता है.
पाकिस्तानी सेना ने बैट टीम को इसलिए बनाया हुआ है ताकि पकड़े जाने पर इस टीम के सदस्यों को ये कहकर मानने से इंकार कर देगी कि वे उसकी सेना के जवान हैं. उन्हें वो आंतकी या फिर मुजाहीद या फिर (कश्मीरी) लड़ाके बताकर अपना पल्ला झाड़ सकती है.
वर्ष 2011 में पाकिस्तानी बैट टीम ने पहले भी कुपवाड़ा में कुमाउं रेजीमेंट के जवान के शव को मारने के बाद क्षत-विक्षत कर दिया था. इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन-जिंजर में पाकिस्तानी सेना के आठ जवानों को मार गिराया था.
वर्ष 2013 में पाकिस्तानी बैट टीम मेंढर सेक्टर में सेना के जवान हेमराज का सर काटकर अपने साथ ले गई थी. उस वक्त तत्कालीन थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने दावा किया था कि हेमराज के सर के बदले सेना ने पाकिस्तान के करीब 20 जवानों को मार गिराया था. भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से ही सेना को इस बात की आंशका थी कि पाकिस्तानी सेना इस अपमान का बदला लेने के लिए कोई ना कोई जवाबी कारवाई कर सकती है.
पाकिस्तान ने बीएसएफ की अग्रिम रक्षा स्थान (एफडीएल) चौकी पर रॉकेट दागे जिसमें तीन जवान जख्मी हो गए जिनमें से दो शहीद हो गए. संघर्षविराम का उल्लंघन सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ. बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘सुबह साढ़े आठ बजे पुंछ जिले के कृष्णघाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ चौकी पर पाकिस्तानी (सेना) चौकी की ओर से रॉकेट और स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की गई. अधिकारी ने कहा कि सीमा की सुरक्षा करने वाले जवानों ने प्रभावी तौर पर जवाब दिया. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अर्धसैनिक बल की अग्रिम रक्षा लोकेशन चौकी पर आज रॉकेट दागे जिसमें सेना के एक जेओसी और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल की मौत हो गई, जबकि एक अन्य जवान जख्मी हो गया. अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संघर्ष विराम का उल्लंघन सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ. हमले में सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ की 200वीं बटालियन के एक हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की मौत हो गई.अधिकारी ने कहा कि सीमा की सुरक्षा करने वाले जवानों ने प्रभावी तौर पर जवाब दिया. पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पिछले महीने सात बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. उन्होंने 19 अप्रैल को पुंछ सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था और 17 अप्रैल को नौशेरा में अग्रिम चौकी पर मोर्टार दागे थे. पाकिस्तान ने इसी सेक्टर में आठ अप्रैल को, पुंछ जिले में पांच अप्रैल को, भीमभर गली सेक्टर में चार अप्रैल को और बालाकोटे और पूंछ सेक्टरों में दो स्थानों पर तीन अप्रैल को गोलीबारी की थी.