पाकिस्तान आम चुनाव- इमरान खान की पार्टी पीटीआई सबसे आगे
पड़ोसी देश पाकिस्तान में आज आम चुनाव खत्म हो गए हैं और इसके बाद वहां वोटों की गिनती चल रही है. कुल 272सीटों में से 270 सीट पर चुनाव हुए हैं. सीट संख्या एनए 60 में उम्मीदवार के जेल जाने और एनए 103 पर उम्मीदवार की खुदकुशी की वजह से वोटिंग नहीं हुई है. चुनाव बैलेट पेपर के जरिए हुए हैं और आम चुनाव के साथ विधानसभा के चुनाव भी हुए हैं. पाकिस्तान में कुल करीब 10 करोड़ 60 लाख वोटर हैं जिनमें 18 लाख हिंदू और 9 हजार सिख वोटर हैं.
जियो न्यूज के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान तहरीके इंसाफ के इमरान खान मियांवली नेशनल असेंबली 95 से आगे चल रहे है. वहीं नेशनल असेंबली 53 इस्लामाबाद 2 से भी इमरान खान आगे चल रहे है. ताजा रुझानों के मुताबिक पीटीआई 272 में से 73 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं नवाज शरीफ की पीएमएल एन 49 और पीपीपी 26 सीटों पर आगे चल रही है, 61 सीटों पर अन्य आगे चल रहे है. पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 137 सीटें चाहिए.
पाकिस्तान चुनाव में नवाज शरीफ के जेल जाने के बाद अब मुकाबला उनके भाई शाहबाज शरीफ, पूर्व क्रिकेटर इमरान खान और बिलावल भुट्टो के बीच है. चुनावों को लेकर जो सर्वे हुए उसमें पीएम पद की रेस में सबसे आगे इमरान खान दिखाई दिए हैं. ओपिनियन पोल में शहबाज शरीफ की पार्टी को 27.5 फीसदी, इमरान खान को 28.25 फीसदी और बिलावल भुट्टो को 16.5 फीसदी समर्थन मिलता नजर आ रहा है. ऐसी खबरें हैं कि इमरान खान को पाक सेना और आईएसआई भी सपोर्ट कर रहे हैं. पाकिस्तान के चुनावी नतीजों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई सबसे आगे चल रही है और ये 69 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इसके बाद नवाज़ शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन दूसरे स्थान पर है और 49 सीटों पर आगे चल रही है. बिलावल भुट्टो की पार्टी 30 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर चल रही है.
पाकिस्तान के समा टीवी के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो लायरी नेशनल असेंबली-246 से 1754 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं पीपीपी के को चेयरमैन आसिफ अली जरदारी नेशनल असेंबली 213 नवाबशाह से आगे चल रहे है. पाकिस्तान के ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस (GDA) के शेर मोहम्मद राणा यहां दूसरे स्थान पर चल रहे है.
रावलपिंडी नेशनल असेंबली संख्या 59 से पीटीआई के गुलाम सरवर आगे चल रहे है. पीटीआई के ही मोहम्मद शफीक लोदरन नेशनल असेंबली संख्या 161 से आगे चल रहे है. वहीं नवाज शरीफ का पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) यानि पीएमएल एन के आमिर मुकम नेशनल असेंबली 29 से आगे चल रहे हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं जिनमें से 272 को सीधे तौर पर चुना जाएगा जबकि शेष 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं. आम चुनावों में पांच फीसदी से ज्यादा वोट पाने वाली पार्टियां इन आरक्षित सीटों पर समानुपातिक प्रतिनिधित्व के हिसाब से अपने प्रतिनिधि भेज सकती हैं. कुल 172 सीटें पाने वाली पार्टी सरकार बना सकती है. मुख्य मुकाबला शाहबाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), बिलावल भुट्टो जरादारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच है.
पाकिस्तानी संसद के निचले सदन और चार प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों के लिए वोट करने के लिए करीब 10.6 करोड़ लोग वोटर के तौर पर पंजीकृत हैं. पाकिस्तान के 70 साल के इतिहास में यह चुनाव सत्ता का दूसरा लोकतांत्रिक परिवर्तन है. आधिकारिक तौर पर मतदान केंद्र सुबह आठ बजे खुले , लेकिन उत्साही नागरिक सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े नजर आए.
पाकिस्तानी थलसेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रावलपिंडी में मतदान किया. पीएमएल – एन की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार शाहबाज शरीफ लाहौर में वोट डालने वाले शुरुआती वोटरों में शामिल थे. शाहबाज ने ट्वीट किया , ‘‘ अभी – अभी वोट डाला. यह वक्त है कि आप पाकिस्तान की प्रगति एवं समृद्धि के लिए वोट डालने की खातिर बाहर आएं. यह चुनाव देश में शांति एवं स्थिरता का स्रोत साबित हो. ’’
पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी , सिंध प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री मुराद अली शाह , एमक्यूएम – पी के नेता फारूक सत्तार , पाक सरजमीं पार्टी के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल , पीटीआई के प्रमुख इमरान खान , पीपीपी के सह – अध्यक्ष बिलावल भुट्टो और जेयूआई – एफ के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने भी अपने – अपने चुनाव क्षेत्रों में वोट डाले.
दोनों भुट्टो बहनों – आसिफा भुट्टो जरदारी और बख्तावर भुट्टो जरदारी – ने भी अपने वोट डाले. बख्तावर ने वोट डालने के बाद अपनी बहन के साथ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली. चुनाव आयोग के मुताबिक , नेशनल असेंबली की 272 जनरल सीटों के लिए 3,459 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जबकि चार प्रांतीय विधानसभाओं – पंजाब , सिंध , बलूचिस्तान और खैबर – पख्तूनख्वा – की 577 जनरल सीटों के लिए 8,396 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इन चुनावों में 30 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की अगुवाई वाली पीटीआई सत्ताधारी पीएमएल – एन को सत्ता से बेदखल करने की कोशिश में है. पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पीएमएल – एन की औपचारिक रूप से अगुवाई कर रहे हैं. बिलावल भुट्टो जरदारी की अगुवाई वाली पीपीपी भी रेस में है.
आम चुनावों की पूर्व संध्या पर ‘ गैलप पाकिस्तान ’ की ओर से किए गए चुनावी सर्वेक्षण के मुताबिक , पीटीआई और पीएमएल – एन के बीच कड़ी टक्कर है , जिसमें पीटीआई राष्ट्रीय स्तर पर और पीएमएल – एन राजनीतिक रूप से अहम माने जाने वाले पंजाब में आगे है. सुचारू मतदान प्रक्रिया के लिए पाकिस्तान चुनाव आयोग ने देश भर में करीब 16 लाख चुनाव कर्मियों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया है. सुरक्षा के लिए करीब 4,49,465 पुलिसकर्मियों और 3,70,000 से ज्यादा सैन्यकर्मियों की तैनाती की गई है. मतदान के मद्देनजर आज पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था.
हिमालयायूके-
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND) HANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137