पाकिस्तान पर ईरान की सेना ने मोर्टार दागे
पाकिस्तान के लिए गुरुवार (29 सितंबर) का दिन दोहरी मार वाला रहा। जहां उसकी एक सीमा पर भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया वहीं दूसरे बॉर्डर पर ईरान की सेना ने उसपर मोर्टार दाग दिए। ईरान की तरफ से ये मोर्टार बलूचिस्तान के इलाके में दागे गए थे। बलूचिस्तान के अधिकारियों ने इसे अचानक होने वाला हमला बताया। अधिकारी ने कहा, ‘मोर्टार ईरान की सेना द्वारा पंजोर जिले में दागे गए थे।’ मिली जानकारी के मुताबिक, ईरान की सेना द्वारा तीन मोर्टार दागे गए। हालांकि, इसमें कोई जान-माल की हानि नहीं हुई। अधिकारी ने बताया कि दो मोर्टार फ्रंटीयर चेकपोस्ट के पास आकर गिरे थे। वहीं तीसरा मोर्टार किली करीम दाद इलाके में गिरा था। मोर्टार गिरने के बाद वहां आसपास रहने वाले लोग डर गए थे। लेकिन बलूचिस्तान में मौजूद सेना ने फटाफट मामले को काबू में कर लिया।
सेना के तीनों अंग अलर्ट पर ; वही भारत में PoK में सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत की ओर से अब पाक सरकार और सेना के मूवमेंट पर नज़र रखी जा रही है. सूत्रों की मानें तो रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल दिल्ली में बैठकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा सेना के तीनों अंग भी अलर्ट भी पर हैं. वायुसेना किसी भी तरह के ऑपरेशन के लिए पांच मिनट के नोटिस पर तैयार है. सूत्रों के मुताबिक, भारत को जानकारी मिली है कि पाकिस्तान ने अपने कुछ जवानों को भारतीय सीमा की ओर तैनात किया है, जिसके चलते भारत की ओर से भी तैयारी बढ़ा दी गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद अब बॉर्डर पर बसे राज्यों को भी अलर्ट किया गया है. पंजाब के अमृतसर में भारत पाक सीमा के साथ सटे गांवों को खाली कराने का काम जारी है. प्रशासन की ओर से लोगों को सीमावर्ती इलाके से हटकर सुरक्षित जगहों पर जाने की अपील की जा रही है. करीब 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोग अलग-अलग साधनों के जरिए अपने रिश्तेदारों और दूसरे लोगों के यहां शरण ले रहे हैं. युद्ध की आहट को देखते हुए लोगों के बीच डर का माहौल है. लोगों ने इस बात की भी शिकायत की है कि प्रशासन ने उन्हें इलाका छोड़ने के निर्देश तो दे दिए हैं लेकिन उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है.
–0-
एक पाकिस्तानी अखबार ने नियंत्रण रेखा के करीब तैनात पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों से हुई कथित बातचीत के आधार पर भारत के दावों पर सवाल खड़ा किया है। पाकिस्तान का दावा है कि उसने भारतीय सैनिकों की कोशिश को नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी अखबार द नेशन में प्रकाशित एक रिपोर्ट में एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने कहा है, “हमला मेरी कंपनी पर हुआ। अल्लाह के करम के हमने माकूल जवाब दिया। और उन्हें उनकी सरहद में वापस धकेल दिया। उनके छह लोगों की मारे जाने की पुष्टि हुई है। हमने एक बहादुर सैनिक खोया।” एक अन्य पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने अखबार से कहा कि भारत का सर्जिकल स्ट्राइक का दावा बेबुनियाद है। उस पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने अखबार से कहा , “हिम्मत नहीं कर सकते। एलओसी पर जिस तरह की झड़पें होती हैं उनके हिसाब से ये तो युद्ध विराम का ढंग से उल्लंघन भी नहीं था। हम उनका कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं।” पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने पाकिस्तान अखबार से बातचीत में दावा किया कि भारत ने नियंत्रण रेखा पर चार जगहों पर घुसने की कोशिश की थी। इस पाक अधिकारी ने अखबार से कहा, “मेरे इलाके में हमने उन्हें तभी देख लिया जब वो उनके इलाके में ही 1500 मीटर अंदर थे। हमने उनपर धावा बोल दिया तो वो भाग गए। दूसरे सेक्टरों में भी उन्हें पहले ही देख लिया गया था। इसलिए वो बस कुछ देर से थोड़ी गोलीबारी कर पाए। एक जगह पर उन्हें ठीक एलओसी पर रोक लिया गया तो वो सियारों की तरह भाग गए। हमारे सैनिक मोर्टार हमले में मारे गए।” पाकिस्तानी अखबार ने एक और पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी का बयान छापा है जिसमें उसने कहा है, “मैं छंब में था। उन्होंने कुछ नहीं किया। शुरू में उन्होंने एलओसी पार करने की कोशिश की लेकिन हमने उन्हें तभी देख लिया जब वो उनकी सीमा के अंदर थे। हमने उन्हें वहीं रोक लिया। वो कई शवों को एलओसी पर छोड़कर भाग गए। हमारी तरफ को दो जवान मोर्टार हमले में शहीद हुए। कोई भारतीय हमारी जमीन पर कदम रखने की हिम्मत नहीं कर सकता।” एक अन्य पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने अखबार से कहा, “एलओसी पर तत्ता पानी में हमने उनके आठ जवानों के शव छोड़ दिए हैं। वो उन्हें वहां से उठा सकते हैं। उनका दावा पूरी तरह गलत है।”
—-
गौरतलब है कि पाकिस्तान और ईरान के बॉर्डर की लंबाई 900 किलोमीटर है। ईरान बार-बार आरोप लगाता रहता है कि पाकिस्तान बॉर्डर के पास वाले इलाके का इस्तेमाल आतंकियों को शरण देने के लिए करता है जो उनपर हमला करते रहते हैं। दोनों देशों के बीच पहले भी लड़ाईयां होती रही हैं। पाकिस्तान और ईरान ने 2014 में एक एग्रीमेंट भी साइन किया था जिसमें आतंक से साथ मिलकर निपटने की बात कही गई थी लेकिन अबतक ऐसा कुछ ना हो सका है। गुरुवार को ही भारतीय सेना ने भी LOC पार करके पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में घुसकर लगभग 42 आतंकियों को मार गिराया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई आतंकी ठिकानों को भी नष्ट किया गया। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने इस सर्जिकल स्ट्राइक को झूठा बताया। उसने कहा कि भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया बल्कि युद्ध विराम तोड़ा था। जिसमें पाकिस्तान के 2 सिपाही मारे गए थे।