विधायक से आहत हो कुलपति पंतनगर विवि0 का इस्‍तीफा-राज्‍यपाल ने लौटाया

RAJESH SHUKLA MLAबडी खबर- समाचार पत्रों ने भाजपा विधायक के दबाव को प्रमुखता नही दी- पंतनगर विवि0 के कुलपति ने भाजपा विधायक के राजनीतिक दबाव से आहत होकर इस्‍तीफा राजभवन भेजा, परन्‍तु राजभवन ने इस्‍तीफा नामंजूर कर दिया- विधायक राजेश शुक्ला ने कहां कि कुलपति डॉ मंगला राय ने कोई इस्तीफा नहीं दिया है. कुलपति केवल इमोशनल ब्‍लैकमेलिंग कर रहे है. जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति डॉ. मंगलाराय का इस्तीफा राजभवन ने नामंजूर कर दिया है। रविवार देररात डॉ.राय ने राजभवन को अपना इस्तीफा भेज दिया था। उनका कहना है कि वो जितना कर सकते थे, किया है। इससे ज्यादा सामर्थ्य में नहीं है। 

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ; कुलपति प्रो० सत्येन्द्र प्रसाद मिश्रा एवं कुलसचिव मृत्युन्जय कुमार प्रकरण  ; कुलपति का इस्‍तीफा-   प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्य मंत्री दोनों ही चाहते हैं कि कुल सचिव मृतंजय प्रसाद मिश्रा को उनके पद से हटाया जाय

Presents by; www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal)

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की गवर्निंग बॉडी/कार्यपरिषद के सदस्य डीएन बड़ोला ने समाचार पत्रों मैं छपे कुलपति प्रो० सत्येन्द्र प्रसाद मिश्रा एवं कुलसचिव मृत्युन्जय कुमार प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मुख्य मंत्री को पत्र लिख कर तुरंत इस सम्बन्ध मैं कार्यवाही करने का अनुरोध किया है l बड़ोला कहा है कि इस सम्बन्ध मैं वह पहले भी मुख्य मंत्री जी को पत्र लिख चुके है l प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्य मंत्री दोनों ही चाहते हैं कि कुल सचिव मृतंजय प्रसाद मिश्रा को उनके पद से हटाया जाय तथा इस हेतु वह आदेश भी जारी कर चुके हैं ! इसके बावजूद यह प्रकरण काफी समय से लंबित है ! इस पर उचित कार्यवाही न लिए जाने के कारण विश्वविद्यालय का माहौल पठन पाठन के अनुरूप कैसे रह सकता है ? इसलिए अनुरोध है कि इसमें त्वरित कार्यवाही की जाय एवं उचित निर्णय लेकर इस प्रकरण का पटाक्षेप किया जाय l

वही दूसरी ओर

जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति डॉ. मंगलाराय का इस्तीफा राजभवन ने नामंजूर कर दिया है। रविवार देररात डॉ.राय ने राजभवन को अपना इस्तीफा भेज दिया था। उनका कहना है कि वो जितना कर सकते थे, किया है। इससे ज्यादा सामर्थ्य में नहीं है।

पंतनगर विश्वविद्यालय के शिक्षकों की हड़ताल से परेशान होकर कुलपति डॉ मंगला राय की ओर से इस्तीफा देने के मामले पर  ने कुलपति मीडिया ने मिलने से ही मना कर दिया.
बाद में उनके पीएस ने कहां कि कुलपति डॉ मंगला राय मौन धारण किए हुए है और किसी से कोई बात नहीं करेगें.
उधर इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय में शिक्षकों और ठेका कर्मियों की हड़ताल का समर्थन कर रहे भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने यह साफ कहां कि कुलपति डॉ मंगला राय ने कोई इस्तीफा नहीं दिया है. कुलपति केवल इमोशनल ब्‍लैकमेलिंग कर रहे है.
साथ ही भाजपा विधायक ने यह भी साफ कहा कि कुलपति डॉ मंगला राय केवल इस्तीफा देने की धमकी न दे. उत्तराखण्डं में योग्य लोगों की कमी नहीं है और अगर कुलपति को इस्तीफा देना है तो वो राज्यपाल को अपना इस्तीफा दे, ताकि पंतनगर विश्वविद्यालय में नए कुलपति का चयन हो सके.
गौरतरब है कि बीते 16 अगस्त को अपनी 8 सूत्रिय मांगों को लेकर पंतनगर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे. इसके अलावा पंतनगर विश्वविद्यालय के सभी ठेका कर्मी भी अपनी 5 सूत्रिय मांगों को लेकर 16 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे.
विश्वविद्यालय में शिक्षकों की हड़ताल से जहां एक तरफ शिक्षण कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है. वहीं, दुसरी तरफ ठेका कर्मियों की हड़ताल से विश्वविद्यालय की हजारों एकड़ कृषि भूमि पर होने वाला कृषि और शोध कार्य भी बाधित हो रहा है.

समाचार पत्रों में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी-

गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रविवार देर रात कुलपति डां मंगला राय के समर्थन में विवि के आठ डीन और निदेशकों समेत 15 अधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया। वहीं, विवि के छात्र भी कुलपति के समर्थन में आ गए हैं।

रविवार देर रात कुलपति डां मंगला राय ने हड़ताली शिक्षकों से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोमवार को कुलपति के समर्थन में निदेशक विधि डां आशुतोष सिंह ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद शाम होते होते तीन और लोगों ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद देर शाम आठ बजे विवि के सभी डीन और निदेशकों की हुई बैठक में कुलपति के समर्थन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर सामूहिक रूप से इस्तीफा राजभवन भेज दिया गया। उधर, छात्रों ने भी कुलपति के समर्थन में शहीद चौक पैर सभा कर की।

इन्होंने दिया इस्तीफा: कुलसचिव डीन डां. जेके कुमार, डीन डां एनएस मूर्ति, डीन डां उमा मेल्कानिया, डीन डां आइजे सिंह, डीन डां रीता रघुवंशी, डीन डां एचसी शर्मा, डीन डां. जीके सिंह, डीन डां एसपी सिंह, निदेशक डां. जेपी सिंह, निदेशक डां वाईपीएस डबास, निदेशक डॉ. करूणा विशुणावत, सह निदेशक डां अनिल यादव, अपरनिदेशक डां ओमप्रकाश, निदेशक डां आशुतोष सिंह, सुरक्षाधिकारी डां एके चौधरी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *