राहुल गांधी की पार्टी नेताओं;कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत
राहुल गांधी की पार्टी नेताओं;कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत ; चन्द्रशेखर जोशी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट- पीसीसी चीफ केे निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा मुख्यमंत्रियों के लिए- मुख्यमंत्री से ज्यादा पावरफुल होगे पीसीसी चीफ, दरअसल कांग्रेस संगठन ने राहुल गॉधी से शिकायत की थी कि कांग्रेस को सत्ता में संगठन लाता है, परन्तु सत्ता के घोडे पर सवार मुख्यमंत्री संगठन को दरकिनार कर अपनेे मनमाफिक तरीके से सत्ता चलाते हैं, जिसका नुकसान कांग्रेस संगठन को होता है- इस बिन्दु को राहुल गॉधी ने गंभीरता से लिया- पीसीसी चीफ जी0परमेश्वर होम मिनिस्टर भ्ाी है कर्नाटक में
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुटबाजी से बाज आने की सख्त हिदायत दी, कांग्रेस आलाकमान की सहमति सेे एआईसीसी द्वारा संगठन को मजबूत बनाने की रणनीति पर प्रभावी अमल हो रहा है, आने वाले समय में प्रदेश कांग्रेस संगठनों के अध्यक्ष के निर्देशों का पालन संबंधित राज्य के मुख्यमंत्रियों को करना अनिवार्य होगा, हिमालयायूके न्यूज पोर्टल के सम्पादक चन्द्रशेखर जोशी ने बंगलौर में विधानसभा तथा कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की, कर्नाटक राज्य में श्री जी0 परमेश्वर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा राज्य के होम मिनिस्टर भी है, वहां म्यूनिसिपल बोर्डो के 120 चैयरमैन नियुक्त होने हैं, मुख्यमंत्री दो दिन तक दिल्ली डेरा डाले रहे, वहां से उनको साफ निर्देश देे दिये गये कि राज्य के पीपीसी चीफ के निर्देशों का पालन करें, हालांकि मुख्यमंत्री ने पीसीसी चीफ जी0 परमेश्वर को कैबिनेट मंत्री बनाकर उन्हें राज्य का होम मीनिस्टर भी बनाया हुआ है, परन्तु म्यूनिसिपल बोर्डो के 120 चैयरमैन नियुक्त पर मुख्यमंत्री को उनसे भी सलाह लेनी है,
वही 3 सितम्बर को देहरादून में विधानसभा चुनाव की तैयारी व प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु आहुत प्रदेश कांग्रेस की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, प्रदेश सहप्रभारी संजय कपूर,वरिष्ठ काबिना मंत्री व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य,महिला अध्यक्ष सरिता आर्य,युवक कांग्रेस अध्यक्ष भुवन कापरी,सेवादल अध्यक्ष रामविलास रावत,सहित अनेक विधायक व वरिष्ट पदाधिकारी व नेतागण उपस्थित हुए। राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियो की बैठक को संबोधित करते हुए श्री किशोर उपाध्याय अध्यक्ष, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव में एकजुट होने की अपीील की
अमेठी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुटबाजी से बाज आने की सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि दल को सत्ता में लाने के लिये उन्हें जमीन पर उतरकर पार्टी को गांवों से घर तक मजबूत करना होगा। अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर आये राहुल ने कल देर रात करीब दो बजे तक संगठन के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
इस बैठक में शामिल हुए कुछ लोगों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि राहुल ने विधानसभा क्षेत्रवार संगठन के लोगों से बात की और हिदायत भरे लहजे में कहा कि गुटबाजी करने वालों को अब बाज आ जाना चाहिये। पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाये, उसे जिताने के लिये कांग्रेस के सभी लोग पूरी ताकत झोंक दें। राहुल ने संगठन से जुड़े लोगों से कहा कि हमें अपनी बात घर-घर जाकर रखनी होगी। कांग्रेस को गांवों से घर तक मजबूत करना होगा। जमीन पर उतरकर काम करने की जरूरत है। बैठक के दौरान राहुल ने अमेठी से किसी ब्राह्मण को भी चुनाव टिकट देने की मांग पर कहा कि समीकरण को देखकर उचित समय पर फैसला लिया जायेगा। सूत्रों के मुताबिक राहुल ने बैठक के दौरान चुनाव की हर रणनीति और मुद्दे पर बात की तथा यह जानने की कोशिश की कि विपक्षी दलों की क्या रणनीति है।
राहुल ने अपने अमेठी दौरे के तीसरे और अंतिम दिन आज कलेक्ट्रेट में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में भाग लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला गुजरने के रास्ते गौरीगंज-जामो मार्ग तिराहे पर पहुंचने की कोशिश की। अपनी नौकरी को स्थायी किये जाने की मांग कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने राहुल के काफिले के रास्ते पर जाने से रोक दिया। इस पर उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई। राहुल का काफिला गुजरने के दौरान नाराज महिलाओं ने राहुल विरोधी नारे भी लगाये। राहुल ने आज मुंशीगंज गेस्ट हाउस में किसी से मुलाकात नहीं की, जिससे फरियादियों को वापस लौटना पड़ा। राहुल जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक के बाद दिल्ली रवाना हो गये।