सुरेन्द्र सिंह बिष्ट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री
श्री सुरेन्द्र सिंह बिष् ट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री तथा समन्वयक गैरसैण देहरादून मनोनीत किया गया है, www.himnalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal)
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष किेशाेेर उपाध्याय द्वारा मीडिया को जारी पत्र में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा एवं संगठनात्मक रूचि को देखते हुए मुझे आपको यह अवगत कराते हुए हर्ष की अनुभूति हो रही है कि आपको उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में गैरसैण देहरादून समन्वयक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महामंत्री मनोनीत किया गया हे, आशा है कि आप अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए माननीया सोनिया गॉधी जी एवं माननीय राहुल गॉधी जी की भावना तथा कांग्रेस की गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप उत्तराखण्ड में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहयोग करेगें-
उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस संगठन में गैरसैण क्षेत्र को महत्व देते हुए श्री सुूरेन्द्र सिंह बिष्ट -‘गैरसैंण’को प्रदेश महामंत्री बनाया गया तथा इस पद के अतिरिक्त गैरसैण एवं देहरादून हेतु समन्वयक का अतिरिक्त पद भार भी दिया गया है,
ज्ञात हो कि सुरेन्द्र सिहं बिष्ट जी उत्तराखण्ड राज्य प्राप्ति हेतु प्रमुख आंदोलनकारी भी रहे है एवं कांग्रेस संगठन मे लगभग 25 वर्षो से सक्रिय रहे हैं, कांग्रेस द्वारा एक महत्वपूर्ण पद गैरसैण क्षेत्र को दिये जाने पर समस्त क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है, वास्तव में कांग्रेस पार्टी व सरकार द्वारा गैरसैण क्षेत्र को शहीदों एवं आंदोलनकारियों की भावना के अनुरूप महत्व दिये जाने से उत्तराखण्ड एवं क्षेत्रीय जनता के बीच अच्छा संदेश गया है, इसी क्रम में कांग्रेस संगठन द्वारा प्रवक्ता का पद भी गैरसैण को दिया गया है, तथा कांग्रेस सरकार द्वारा भी उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में श्री बिजय बहादुर नेगी निवासी गैरसैण को महाधिवक्ता बनाया गया है, जिससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस संगठन एवं सरकार गैरसैण को केन्द्रित करते हुए आगे बढना चाहती है, जो कि उत्तराखण्ड जैसे पिछडे पहाडी राज्य के लिए शुभ संकेत है,
श्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा गैरसैण क्षेत्र को उत्तराखण्ड कांग्रेस संगठन एवं सरकार द्वारा महत्वपूर्ण पद दिये जाने पर एवं गैरसैण क्षेत्र को सम्मान दिये जाने पर कांग्रेस के शीर्ष नेतत्व को धन्यवाद दिया है,