उत्‍तराखण्‍ड में मृतकों के नाम पर फर्जी तरीके  पेंशन; आज सिद्व हो गया

मृतकों के नाम पर फर्जी तरीके  पेंशन का मामला सामने आया तो नाराज सांसद ने की कार्यवाही #सांसद द्वारा समाज कल्याण अधिकारी के निलम्बन की संस्तुति  #‘एनएच घोटाले में संलिप्त लोगों की तरह सभी घोटालेबाजों को जेल भेजना # प्रदेश की बागडोर संभालते ही किसानों के हितों पर काम #चीनी मिल कर्मियों का कोई भी अहित नही होने दिया जाएगा  #5 साल के अन्दर कम से कम 90 प्रतिशत भ्रष्टाचार पर पूर्ण नियन्त्रण #बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध   #प्रदेश में कार्यक्रम के दौरान कोई भी गिफ्ट देने पर प्रतिबन्ध रहेगा तथा माल्यार्पण कार्यक्रमों को भी सीमित #मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  कहा    ;; AND; UTTRAKHAND NEWS; 

#देहरादून मैराथन-2017 का आयोजन #देहरादून चैप्टर को मिला Best Emerging Chapter पुरस्कार #पुरस्कार वितरण प्रातः 8:30 बजे श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड द्वारा # छिद््दरवाला, ऋषिकेश में बस स्टाप #द पाॅली किड्स स्कूल ने अपना दो दिवसीस 12वां वार्षिकोंत्सव
#चमोली NEWS;  #हरिद्वार  NEWS;  #देहरादून  NEWS;
Coverage by; www.himalayauk.org (HIMALYA GAURAV UTTRAKHAND) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper)  Available in FB, Twitter & whatsup Groups & All Social Media; 

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा “ROAD SAFETY & WOMEN SAFETY” को लेकर दिनांक 17, दिसम्बर 2017 को पुलिस लाइन देहरादून में देहरादून मैराथन-2017 का आयोजन किया जा रहा है। मैराथन का फ्लैग ऑफ प्रातः 7:00 श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, द्वारा तथा पुरस्कार वितरण प्रातः 8:30 बजे श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड द्वारा किया जायेगा।
दिनांक 16 दिसम्बर 2017 को श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड द्वारा बताया गया कि उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा “ROAD SAFETY & WOMEN SAFETY” को लेकर दिनांक 17, दिसम्बर 2017 को पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित की जा रही हाफ मैराथन के सम्बन्ध में सभी तैयारिया जैसे यातायात डायवर्ट,मैराथन के रुट पर प्रतिभागियों हेतु पर्याप्त वाटर प्वाइंट्स एवं चिकित्सा व्यवस्था पूरी कर ली गयी हैं। प्रतिभागियों को Bibनम्बर वितरित कर दिये गये हैं। मैराथन में निम्न विदेशी प्रतिभागियों द्वारा भी अपना आगमन कर लिया गया है।
1. Mathew Kipkorir Lel 7 KM Kenya
2. isaac kipkemoi ngemui 21 KM (Half Marathon) Kenya
3. Daniel cheruiyot yegon 21 KM (Half Marathon) Kenya
4. Cecila Wangui warutumo 21 KM (Half Marathon) Kenya
5. Simion Kiplagat Too 21 KM (Half Marathon) Kenya
6. Cecelia wangui warutumo 21 KM (Half Marathon) Kenya
7. Daniel kipkoech Langat 21 KM (Half Marathon) Kenya
8. Amanuel Abdu 7 KM Ethiopia
9. selamawit teklu tesfamariam 21 KM (Half Marathon) Ethiopia
10. semir naser sheriff 21 KM (Half Marathon) Ethiopia
11. Troy James Akers 7 KM USA

मैराथन का फ्लैग ऑफ प्रातः 7:00 बजे श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, द्वारा तथा पुरस्कार वितरण प्रातः 8:30 बजे श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड द्वारा किया जायेगा।
########

मृतकों के नाम पर फर्जी तरीके  पेंशन का मामला सामने आया तो नाराज सांसद ने की कार्यवाही

सांसद रमेश पोखरियाल निशंक जनपद में संचालित विकास कार्याें की विभागवार समीक्षा
अपात्र पेंशन धारकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही न करने पर सांसद ने समाज कल्याण अधिकारी के निलम्बन की संस्तुति
हरिद्वार। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समित(दिशा) की बैठक सीसीआर सभागार में क्षेत्रीय सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में श्री निशंक ने जनपद में संचालित विकास कार्याें की विभागवार समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

मृतकों के नाम पर फर्जी तरीके से पंेशन पाने वाले व मानक पूरे न करने वाले अपात्र पेंशन धारकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही न\नही होने पर सांसद ने कार्यवाही की- श्री निशंक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधायक निधि से होने वाले कार्याें सहित विभिन्न विभागों के कार्य मनरेगा से डवटेलिंग करते हुए किये जायें। इससे जहां मनरेगा में पंजीकृृत मजूदरों को 100 दिन कार्य मिलेगा वही विकास कार्य तेजी से होगें। श्री निशंक ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत अभी तक जितने भी लाभाथिर्याें को लाभान्वित किया गया है उनकी सूची नाम सहित शीघ्र उपलब्ध करायी जाय ताकि पता चल सके कि जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत कितने लोग लाभ पा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकें इस हेतु चैक वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जायें।

पूर्व में दिये गये निर्देशों के अनुसार मृतकों के नाम पर फर्जी तरीके से पंेशन पाने वाले व मानक पूरे न करने वाले अपात्र पेंशन धारकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही न करने पर सांसद श्री निशंक ने प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री से दूरभाष पर वार्ता कर जनपद के समाज कल्याण अधिकारी दीप राज अग्निहोत्री के निलम्बन की संस्तुति की। श्री निशंक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधायक निधि से होने वाले कार्याें सहित विभिन्न विभागों के कार्य मनरेगा से डवटेलिंग करते हुए किये जायें। इससे जहां मनरेगा में पंजीकृृत मजूदरों को 100 दिन कार्य मिलेगा वही विकास कार्य तेजी से होगें। श्री निशंक ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत अभी तक जितने भी लाभाथिर्याें को लाभान्वित किया गया है उनकी सूची नाम सहित शीघ्र उपलब्ध करायी जाय ताकि पता चल सके कि जिले में केन्द्र पोषित योजनाओं के अन्तर्गत कितने लोग लाभ पा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकें इस हेतु चैक वितरण कार्यक्रम आयोजित किये जायें।
उन्होंने मत्स्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा से डवटेलिंग करते हुए जनपद में अनुपयुक्त पडे़ तालाबों के जीर्णाेंद्धार की योजना बनायी जाय ताकि जल संरक्षण एवं संवर्धन कार्य को गति मिल सके। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि सार्वजनिक तालाबों पर कब्जा किये हुए कब्जाधारकों को नोटिस भेंजे जायें। श्री निशंक ने सीडीओ को निर्देश दिये कि जनपद में स्थापित उद्योग जो सीएसआर की श्रेणी में आते हैं उनके काॅरपोरेट शोसल रिस्पोन्सिबिलिटीज(सीएसआर) के अन्तर्गत निर्धारित धनराशि का सदुपयोग जनपद के ही विकास में सुनिश्चित किया जाय। सीएसआर के अन्तर्गत विद्यालयों में शौचालय निर्माण एवं फर्नीचर की उपलब्धता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवायें जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में कोई विद्यालय ऐसा नहीं होना चाहिए जहां बालिकाओं के लिए अलग से शौचालय की सुविधा न हो। श्री निशंक ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत जनपद के शतप्रतिशत किसानों का फसल बीमा करवाया जाय ताकि दैवीय आपदा से फसल नुकसान होने पर किसानों को फसल क्षति की भरपायी हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत महिलाओं को फ्री एलपीजी कलेक्शन दिये जाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि पांच किमी व इससे कम की दूरी पर स्थित ग्रामों को पक्की सड़क से जोड़ा जाय। श्री निशंक ने जिलाधिकारी को बैंकर्स के साथ अलग से बैठक का आयोजन कर बैंक के सहयोग से क्रियान्वित होने वाली विकास योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिये। श्री निशंक ने यह भी निर्देश दिये कि जनपद के सभी जनप्रतिनिधयों को विकास योजनाओं की जानकारी दिये जाने हेतु कार्यशालाओं का आयोजन किया जाय ताकि जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की जनता के मध्य विकास योजनाओं का प्रचार प्रसार कर सकें।
बैठक में जिलाधिकारी दीपक रावत द्वारा बताया कि जनपद में विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इस पर श्री निशंक ने आश्वासन दिया कि वे इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री से वार्ता करेगें।
बैठक में सीडीओ स्वाति भदौरिया द्वारा बताया गया कि लेमन ग्रास, आम, अमरुद, लीची आदि प्लान्टेशन के कार्य मनरेगा से डवटेलिंग करते हुए मनरेगा मजदूरों से करवाये जा रहे हैं। प्लान्टेशन के कार्यों में मनरेगा से डवटेलिंग फायदेमंद साबित हो रही है।
बैठक में विधायक आदेश चैहान, सुरेश राठौर, देशराज सिंह कर्णवाल, कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन व प्रदीप बत्रा, नगर आयुक्त नितिन भदौरिया, पीडी संजीव राॅय, डीडीओ पुष्पेन्द्र चैहान, सीएमओ अशोक कुमार गैरोला, मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ0 वी.के. यादव, अर्थ एवं संख्याधिकारी लखमीचन्द, एलडीएम अनिल कुमार झा, जिला योजना समिति के सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

###

एनएच घोटाले में संलिप्त लोगों की तरह सभी घोटालेबाजों को जेल -मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत 

‘एनएच घोटाले में संलिप्त लोगों की तरह सभी घोटालेबाजों को जेल भेजना # प्रदेश की बागडोर संभालते ही किसानों के हितों पर काम #चीनी मिल कर्मियों का कोई भी अहित नही होने दिया जाएगा  #5 साल के अन्दर कम से कम 90 प्रतिशत भ्रष्टाचार पर पूर्ण नियन्त्रण #बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध   #प्रदेश में कार्यक्रम के दौरान कोई भी गिफ्ट देने पर प्रतिबन्ध रहेगा तथा माल्यार्पण कार्यक्रमों को भी सीमित #मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने  कहा

मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘एनएच घोटाले में संलिप्त लोगों की तरह सभी घोटालेबाजों को जेल भेजना तथा प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त कर पारदर्शी सुशासन देना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।‘‘ 

सितारगंज/देहरादून 16 दिसम्बर, 2017(सू.ब्यूरो)
 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को सहकारिता विभाग द्वारा जीआईसी मैदान में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का दीप प्रज्जवलन कर शुभारम्भ किया। जनता को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश की बागडोर संभालते ही प्रदेश सरकार हमेशा किसानों के हितों पर काम करती रही है, इसी क्रम में मध्यम व सीमान्त किसानों को आजीविका के संसाधनों में वृद्धि के लिए 2 प्रतिशत ब्याज दर से एक लाख का ऋण सहकारिता विभाग के माध्यम से आसानी से उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने सभी किसान भाईयों से इस योजना का लाभ उठाकर आपनी आय को दौगुना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को भी इस योजना से जोड़ने के लिए गंभीरता से विचार किया जायेगा। उन्होंने गन्ना किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिवर्तन से कुछ परेशानियाॅ अवश्य होती है तथा किसानों के हित में ही सितारगंज चीनी मिल को पीपीपी मोड में दिया गया है। इस परिवर्तन से किसानों को कुछ परेशानी अवश्य हुई है, आने वाले समय में इस परिवर्तन के अच्छे परिणाम/लाभ किसानों को जरूर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि चीनी मिल कर्मियों का कोई भी अहित नही होने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘एनएच घोटाले में संलिप्त लोगों की तरह सभी घोटालेबाजों को जेल भेजना तथा प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त कर पारदर्शी सुशासन देना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।‘‘ सरकार प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है इसी क्रम में प्रदेश में 5 साल के अन्दर कम से कम 90 प्रतिशत भ्रष्टाचार पर पूर्ण नियन्त्रण कर लिया जायेगा। इसके लिए सरकार व जनता को मिलकर कार्य करते हुए आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि स्थानान्तरण में पारदर्शिता लाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारी/अधिकारी स्थानान्तरण अधिनियम लागू किया गया है। आने वाले समय में इसके अच्छे प्रभाव दिखाई देंगे, इससे राज्य की ऊर्जा, राज्य के विकास में पूरी तन्मयता से काम आएगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं, शिकायतों एवं सुझावों को सुनने के लिए प्रदेश के मंत्रीगण प्रत्येक माह के अन्तिम शुक्रवार/शनिवार को जनपदों में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओ का समाधान करेंगे।
उन्होने कहा कि प्रदेश में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है तथा 3 माह के अन्दर सभी चिकित्सालयों में चिकित्सकों की व्यवस्था पूर्ण कर ली जाएगी व 108 की सेवाओं में बढ़ोतरी के साथ ही नर्सों की भर्ती के आदेश दे दिये गए है। उन्होंने कहा स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रदेश सरकार एक वर्ष के कार्यकाल के अन्तर्गत 27 लाख परिवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ लेगी। उन्होंने कहा कि जनता का काम पहली प्राथमिकता है इसको ध्यान में रखते हुए वर्ष 2018 में सार्वजनिक अवकाशों में कटौती की गई है ताकि अधिकारी व कर्मचारियों की ऊर्जा को राज्य के विकास में लगाया जा सके। उन्होंने बीड़ी बनाने के कार्य में लगे मजदूरो को प्रतिष्ठानों द्वारा उचित मजदूर दिलाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी व उप श्रमायुक्त को दिए।
कार्यक्रम के दौरान 45 मिनट तक चले माल्यार्पण व स्वागत कार्यक्रम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कार्यक्रम के दौरान कोई भी गिफ्ट देने पर प्रतिबन्ध रहेगा तथा माल्यार्पण कार्यक्रमों को भी सीमित किये जाने की बात कही। स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत व रंगारग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत 12045 किसानों को 40.74 करोड़ के चैक वितरित किए गए। मुख्यमंत्री द्वारा नये महिला स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराए गए। कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्या, सहकारिता मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दान सिंह रावत द्वारा भी जनता को सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक राजकुमार ठुकराल, हरभजन सिंह चीमा, पुष्कर सिंह धामी, प्रेम सिंह राणा, राजेश शुक्ला, महेन्द्र भट्ट, जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ.सदानन्द दाते, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे। 
Coverage by; www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND) Available in FB, Twiter & All Social Media & Print Media; mail; csjoshi_editor@yahoo.in Mob. 9412932030           
16 दिसम्बर 1971 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया। जिसके परिणामस्वरूप राजनैतिक परिवर्तन हुआ और बंग्लादेश के रूप  में नए राष्ट्र का उदय हुआ
देहरादून 16 दिसम्बर, 2017(सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को गांधी पार्क, देहरादून में विजय दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 16 दिसम्बर 1971 को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया। जिसके परिणामस्वरूप राजनैतिक परिवर्तन हुआ और बंग्लादेश के रूप  में नए राष्ट्र का उदय हुआ। पाकिस्तान पर भारत की इस विजय ने भारत की रणनीति, राजनीति एवं अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्धों को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस युद्ध में उत्तराखण्ड के 248 सैनिकों ने अपने प्राणों की अहुति दी एवं 78 वीर सैनिक घायल हुए। 1971 के युद्ध में उत्तराखण्ड के 74 रणबांकुरों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया। जिसमें से 36 वीर जवान देहरादून के थे। 
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उत्तराखण्ड की पहचान एक सैन्य प्रदेश के रूप में है। सम्पूर्ण भारत में देवभूमि एवं वीरभूमि उत्तराखण्ड को वीर सैनिकों की वजह से विशिष्ट पहचान मिली है। उत्तराखण्ड की सैनिक पृष्ठभूमि का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से देश में सरहना होती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड की अनेक विभूतियां सुरक्षा के क्षेत्र में उच्च पदों पर कार्य कर रहे हैं, जो प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत, डीजी कोस्टगार्ड राजेन्द्र सिंह एवं तमाम मिलिट्री आपरेशन से जुड़े मसलों में उत्तराखण्ड के निवासी प्रतिनिधत्व कर रहे हैं। उन्होने कहा कि सैनिक एवं अर्द्धसैनिक बलों मे ड्यूटी के दौरान वीरगति को प्राप्त होने वाले उत्तराखण्ड के निवासी के आश्रित को राज्य सरकार द्वारा उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर सेवायोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीरता पदक प्राप्त उत्तराखण्ड के 428 सैनिकों व शहीद सैनिकों के परिवारजनों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य सरकार ने रिस्पना नदी एवं कुमांऊ की कोसी नदी को पुनर्जीवित करने का निर्णय लिया है। इसकी जिम्मेदारी ईको टास्क फोर्स को दी गई है। उन्होंने इन नदियों के पुनर्जीवीकरण के लिए जनता से जनसहयोग की अपील की है। 
इस अवसर पर मेयर/विधायक श्री विनोद चमोली, विधायक श्री गणेश जोशी, विधायक श्री कुंवर प्रणव चैंपियन, जनरल आनन्द स्वरूप, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डी.के.कौशिक ने भी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। 

 

########
छिद््दरवाला, ऋषिकेश में बस स्टाप
ऋषिकेश 16, दिसम्बर
उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने आज ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम योजना के अन्तर्गत छिद््दरवाला, ऋषिकेश में बस स्टाप का मुख्य अतिथि के रूप में विधिवत रूप से नारियल तोड़ कर उद््घाटन किया। बस स्टाप ग्राम प्रधान छिद््दरवाला के सौजन्य से निर्मित किया गया है।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने छिद््दरवाला क्षेत्र के सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि बस स्टाप के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों की आवागमन की समस्या समाप्त हो जायेगी। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधान सभा क्षेत्र में सभी जगह विकास कार्य चल रहें है जैसें सड़क, पानी एवं बिजली की समस्याओं का चैक चैबन्ध इन्तजाम किया जा रहा है।
इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह नेगी, ग्राम प्रधान छिद््दरवाला पुनम पोखरियाल, विमला नैथानी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, गजेन्द्र विक्रम मण्डल महामंत्री भाजपा, अनिता राण पूर्व जिला पंचायत सदस्य,डा0 कृृपाल सिंह रावत, श्री पवन जी क्षेत्रीय प्रबन्धक परिवहन निगम, हरदीप सैनी, भूपेन्द्र रावत, संदीप चैहान, भाष्कर जोशी, रोडवेज के सहायक महाप्रबन्धक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

#####

शहीद हुए सैनिकों को याद करते हुए श्रद्धांजलि

 ऋषिकेश 16,दिसम्बर उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने विजय दिवस पर कैम्प कार्यालय,  ऋषिकेश में   पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि  आज का दिन भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की विजय का दिवस माना जाता है। आखिर हो भी क्यों न क्योंकि आज ही के दिन 45 साल पहले 16 दिसंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध की परिणति के रूप में भारतीय सेना के रणबांकुरों के पराक्रम के सामने पाकिस्तानी सेना ने नतमस्तक होते हुए बिना शर्त घुटने टेक दिए। जिसके बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो गया, जो आज बांग्लादेश के नाम से जाना जाता है।   इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखण्ड के वीर रणबांकुरों नेे समय-समय पर अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया है। वर्ष 1971 के युद्ध में करीब 255 उत्तराखण्ड के सैनिक शहीद हो गए थे। उन्होंने कहा कि देश रक्षा के लिए सैनिकों के योगदान पर हमें हमेशा गर्व रहेगा। शहीद सैनिकों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि हमें अपने वीर सैनिकों पर नाज है और पूरा देश उनकी बहादुरी को नमन करता है। इस अवसर पर कैम्प कार्यालय के अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा स्थानीय कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

##########
देहरादून चैप्टर को मिला Best Emerging Chapter पुरस्कार
16 दिसम्बर, 2017 देहरादून। पब्लिक रिलेशन सोसाइटी आॅफ इंडिया द्वारा वर्ष 2017 के पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इन पुरस्कारों में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी आॅफ इंडिया देहरादून चैप्टर को Best Emerging Chapter पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार गत दिवस 15 से 17 दिसम्बर, 2017 तक विशाखापट्नम में आयोजित होने रही 39th All India Public Relations Conference मे प्रदान किये गये। इस पुरस्कार को देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष विमल डबराल व सचिव अनिल सती द्वारा प्राप्त किया गया। देहरादून चैप्टर के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की गई है। देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष विमल डबराल, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। कोषाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने बताया है कि विशाखापट्टनम में आयोजित हो रही इस राष्ट्रीय स्तर की कांफ्रेस में सभी राज्यों के चैप्टरों द्वारा प्रतिभाग किया गया है, जिसमें देहरादून चैप्टर से अध्यक्ष विमल डबराल, सचिव अनिल सती, सदस्य विकास कुमार, मनोज गोविल द्वारा प्रतिभाग किया गया है। 39th All India Public Relations Conference में विभिन्न विषयों पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। 15 दिसम्बर, 2017को आन्ध्र प्रदेश के मानव संसाधन मंत्री श्री जी.एस.राव द्वारा उदघाटन सत्र के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चैप्टरों को पुरस्कृत किया गया।

 39th All India Public Relations Conference में Best Emerging Chapter पुरस्कार प्राप्त करते हुए देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष विमल डबराल एवं सचिव अनिल सती।

####### DEHRADUN NEWS; 

देहरादून, 16 दिसम्बर 2017, जिलाधिकारी/जिला समुचित प्राधिकारी पी.सी पी.एन.डी.टी जिला सलाहकार समिति की अध्यक्षता  में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में पी.सी.पी.एन.डी.टी जिला सलाहकार  समिति की बैठक आयोजित की गयी। 
बैठक में सलाहकार समिति द्वारा समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सालयों के ओ.पी.डी पर्चे पर सरल भाषा में बेटी बचाओ सम्बन्धी स्लोगन अनिवार्य रूप से लिखे जाने का तथा पूर्व के कार्यवृत्त के अनुसार गंगोत्री चैरिटेबल हाॅस्पिटल माजरी ग्रान्ट हरिद्वार रोड देहरादून में सील की गयी पोर्टेबल मशीन का टीम द्वारा निरीक्षण करते हुए एक रूम चिन्हित करके उक्त मशीन को रखने पर सहमति बनी। समिति द्वारा डाॅ विकास जैन डाईग्नोस्टिक हरबर्टपुर देहरादून, सुरेन्द्र अग्रवाल डाईग्नोस्टिक हरिद्वार बाईपास रोड देहरादून, हरीश भाटिया दून एम.आर.आई क्रास रोड देहरादून डाॅ रूचि लूंथी सेठी अल्ट्रासाउण्ड कलर डोप्लर रेसकोर्स चैक व डाॅ एस.एन उनियाल सूर्या हास्पिटल अशोक विहार देहरादून के उक्त पांच केन्द्रो के पंजीकरण के नवीनीकरण की अनुमति प्रदान की गयी। समिति द्वारा केन्द्रो के नवीन पंजीकरण के प्राप्त छ आवेदन के सापेक्ष में से चार आवेदनों इन्द्रा आईबीएफ सेन्टर बल्लुपुर चैक, डाॅ रमेश कुमार डाईग्नोस्टिक न्यू रोड, सुविधा एक्सरे अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पटेल नगर और डाॅ मित्तल गुप्ता इमेजिंग सेन्टर डोईवाला देहरादून को आवेदनों पर पंजीकरण की स्वीकृति प्रदान की गयी तथा दो केन्द्रों वाईल्ड लाईफ इन्सिटिट्यूट चन्द्रबनी एवं दून मेडिकल सेन्टर शंकरपुर सहसपुर का पुनः निरीक्षण करने के उपरान्त कार्यवाही करने की सहमति व्यक्त की गयी। 
बैठक में समिति द्वारा डाॅ आशा रावत नर्सिंग होम ईसी रोड के पंजीकरण का नवीनीकरण नोटिस के स्पष्टीकरण के सापेक्ष, डाॅ गिरीश मित्तल डाईग्नोस्टिक एम.के.पी चैक, डाॅ अरूणिमा गोलय मैटरनिटी होम आई.एस.बी.टी रोड, हिलिंग टच हास्पिटल देहरादून, डाॅ मीनाक्षी मेडिकेयर अल्ट्रासाउण्ड सेलाकुई,  स्वर्ण मेडिकल सेन्टर कारगी चैक बंजारावाला, डाॅ आर.के सिंह दून डाईग्नोस्टिक सेन्टर हरिद्वार रोड, इन्द्रा आई.बी.एफ सेन्टर में डाॅ सोनालिका को कार्य करेन की अनुमति एवं केन्द्र में स्टोल की गयी मशीन को फार्म बी में दर्ज किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में सिकन्द डाईग्नोस्टिक सेन्टर सर्वे रोड देहरादून को इनवेसिव प्रोसिसर करने की अनुमति मानक पूर्ण करने के उपरान्त ही विचार करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोईवाला में डाॅ तुषार शर्मा एवं डाॅ प्रत्युष मित्तल को कार्य करने की अनुमति सम्पूर्ण दस्तावेज प्राप्त करते हुए अगली बैठक मे प्रकरण को रखने, सुरेन्द्र अग्रवाल हेल्थ डाईग्नोस्टिक हरिद्वार बाईपास में डाॅ अमरनाथ उपाध्याय को इकोकार्डियाग्राफी की स्वीकृति से पहले मेडिकल कांउसिल में पंजीकरण की अनुमति प्राप्त होने के पश्चात ही स्वीकृति देने , डाॅ अल्का आहुजा द्वारा क्रय की गयी मशीन के पंजीकरण के सम्बन्ध में रेडियोलाॅजी से सम्बन्धित अन्नापत्ति के उपरान्त निर्णय लेने, बोर्ड आफ डायरेक्टर संयुक्त मेडिकल इंस्टीट्यूट हरिद्वार रोड में डाॅ शर्मा को तीसरे स्थान पर कार्य करने की अनुमति से सम्बन्धित आवेदन पर केवल दो स्थानों का विकल्प प्राप्त करने का नोटिस निर्गत करने पर समिति द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।  
जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार के प्रकरण में सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये और अनुमति देने से पूर्व निरीक्षण करते हुए स्पष्ट आख्या भी दी जाये। उन्होने किसी भी प्रकार से अनाधिकृत व अपर्याप्त डिग्रीधारी चिकित्सक द्वारा केन्द्र के संचालन की अनुमति न देने के सख्त निर्देश दिये। 
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वाई.एस थपलियाल, जिला समन्वयक पी.सी पीएनडीटी ममता बहुगुणा सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। 

##########
द पाॅली किड्स स्कूल ने अपना दो दिवसीस 12वां वार्षिकोंत्सव धूमधाम से मनाया
12वां वार्षिकोत्सव का विषय था “नवरस नौ भावनाएं”
देहरादून 16 दिसम्बर, 2017। द पाॅली किड्स ने 15 व 16 दिसंबर को अपना 12वां वार्षिकोत्सव दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया। वार्षिक समारोह में द पाॅली किड्स के विभिन्न शाखाओं जीएमएस, निंबुवाला, बनजारावाला, जोगीवाला, वसंत विहार, राजपुर रोड, सुमनपुरी और डालनवाला ने भाग लिया। विभिन्न शाखाओं से करीब 1000 छात्रों ने वार्षिकोत्सव समारोह में भाग लिया। सर्वे ऑडिटोरियम में हुए इस वार्षिकोत्सव समरोह में लगभग 2000माता-पिता दर्शक बने। 12वां वार्षिाकेत्सव समारोह का विषय था ‘नवरस’ नौ भावनाएं। जिसमें हास्य रस, वीर रस, भयानक रस, राउद्र रस, शात रस, अदभुत रस, वत्सल्य रस, करुणा रस, श्रृंगार रस आदि शामिल थे।
कुल 50 कार्यक्रम विभिन्न शाखाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए थे जिनमें शामिल थे –
द पाॅली किड्स स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव में लगभग 50 कार्यक्रम विभिन्न शाखाओं द्वारा प्रस्तुत किये गये। वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम में बच्चों द्वारा भक्ति नृत्य, वीर हनुमान, हनुमान चालीसा, करमफल दाता शनि, नारद मुनी, बाल गणेश स्किट, शंकर जी का डमरू, कृष्णा स्किट, सेव द गर्ल चाईल्ड, घूमर नृत्यों पर सुन्दर प्रस्तुतियां दी गयी।
द पाॅली किड्स स्कूल को अलर्ट ज्ञान सेवाओं द्वारा भारत के शीर्ष 100 प्राथमिक विद्यालयों में चुना गया है, यह खुशी है कि यह पुरस्कार दिल्ली में जनवरी 2018 में दिया जाएगा। अपने संक्षिप्त 12 वर्षों में, पाली किड्स ने 15 शाखाएं स्थापित की, पिछले वर्ष के दौरान पॉली किड्स के बच्चों में 100प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पाली किड्स ने गुणवत्ता शिक्षा प्रदान करने के लिए खुद को सीखने की एक प्रमुख संस्था के रूप में स्थापित किया है, हमने अब कक्षा आठवीं को शिक्षा देने के लिए उन्नत बनाया है।
इस अवसर पर उपस्थित अध्यक्ष कैप्टन मुकुल महेंद्रू, निदेशक-रंजना महेंद्रू, नंदिता सिंह, संदीप, हरिचरन, रिषब डोभाल, सिद्धार्थ चंदोला, रेणू, गीतिका,शोभित, वैभव सकलानी, वि’नोई, सिस्टम समन्वयक – दिप्ती सेठी प्रधानाचार्या- दिव्या, अनीता, गीतांजलि, शिवानी मज़ारी, नेहा शर्मा, पूनम निगम, प्रियंका कोहली सहित पाॅली किड्स के समस्त स्टाॅफ मौजूद था।

######

शिक्षा में सृजनात्मकता, तार्किकता, वैज्ञानिक विश्लेषण व सांस्कृतिक मूल्यों का समावेश –राज्यपाल

राजभवन देहरादून दिनांक 16 दिसम्बर, 2017
राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने कहा है कि लगातार बदलते दौर में शिक्षा के वास्तविक उद्देश्यों पर फोकस किए जाने की आवश्यकता है। शिक्षा में सृजनात्मकता, तार्किकता, वैज्ञानिक विश्लेषण व सांस्कृतिक मूल्यों का समावेश करना होगा। राज्यपाल, प्रिंसीपल प्रोग्रेसिव स्कूल एशोसिएशन  द्वारा आयोजित सेमीनार के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। 
राज्यपाल ने कहा कि पिछले कुछ दशकों में शिक्षा के उद्देश्य बदल गए हैं। शिक्षा में सूचना की प्राप्ति को अधिक महत्व दिया जा रहा है जबकि सृजनात्मकता, तार्किकता, वैज्ञानिक विश्लेषण व सांस्कृतिक मूल्य छूट जा रहे हैं। अजीज प्रेम जी फाउंडेशन द्वारा कक्षा दस के बोर्ड के दस वर्षों के प्रश्न पत्रों के विश्लेषण में पाया गया है कि 80 प्रतिशत प्रश्न केवल पाठ्य सामग्री को याद करने की योग्यता को परखने वाले थे। 
राज्यपाल ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो, जिससे छात्र दुनिया को एक व्यापक व संतुलित नजरिए से देखने में सक्षम बनें। सम्पूर्ण शिक्षा ही आज के छात्र को कल का आदर्श नागरिक बना सकती है। शिक्षा मस्तिष्क को केवल भरे ही नही बल्कि उसे जागृत भी करे।
इंटरनेट के युग में सूचनाओं की एक तरह से बाढ़ है। ऐसे में गलत व भ्रामक सूचनाओं से छात्रों को बचाने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी अध्यापकों पर है। छात्रों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए ठोस नींव रखने की भूमिका अध्यापकों को निभानी है। डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम ने भी सृजनात्मकता को भविष्य में सफलता की कुंजी बताते हुए कहा था कि स्कूली शिक्षा के दौरान ही बच्चों में सृजनात्मकता लाई जा सकती है।  
इस अवसर पर एसोसिएशन की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। साथ ही विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जगदीश भल्ला, आईएमए के कमांडेंट ले.जनरल एस.के झा, सीबीएसई के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक गांगुली, एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रेम कश्यप आदि उपस्थित थे।  
######
चमोली NEWS; 
चमोली 16 दिसम्बर,2017 (सू0वि0)  
शनिवार को घाट क्षेत्र के वैरासकुण्ड में आयोजित जन सुनवाई में जिलाधिकारी आशीष जोशी ने जन समस्याऐं सुनी। जन सुनवाई के दरौरा ग्रामीणों ने सड़क, शिक्षा, आवास, मनरेगा, अधिक वाहन किराया वसूले जाने आदि से संबधित लगभग 22 समस्याऐं जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया तथा अवशेष शिकायतों के निस्तारण हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुए संबधित विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वैरासकुण्ड क्षेत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मनरेगा के तहत जाॅबकार्ड धारकों तथा गठित स्वयं सहायता समूहों के बारे में भी जानकारी ली। 
ग्रामीणों ने बताया कि घानाखर्क-बैरों पेयजल योजना के लिए 75 लाख धनराशि स्वीकृत हुए थी, जिसमें से अभी तक केवल 15 लाख धनराशि अवमुक्त होने के कारण पेयजल योजना का कार्य अधूरा पडा है, जिससे क्षेत्र में पेयजल की समस्या बनी हुई है। वही ग्रामीणों ने लम्बे समय से मनरेगा मजदूरी का भुगतान न होने की समस्या भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को लम्बित मनरेगा मजदूरी का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निर्मित मोलागाड-मटई मोटर मार्ग पर काश्तकारों की भूमि का प्रतिकर भुगतान न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभावित काश्तकारों में मुआवजा वितरण करने के निर्देश दिये। पीएम आवास के तहत निर्मित भवनों की अवशेष धनराशि न मिलने की शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। वही काण्डई पुल से वैरासकुण्ड तक वाहन चालकों द्वारा निर्धारित दरों से अधिक वाहन किराया वसूले जाने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस दौरान ग्रामीणों ने राजकीय इण्टर काॅलेज वैराकुण्ड में शिक्षकों की कमी की समस्या भी जिलाधिकारी के समक्ष रखी। 
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कर्ण सिंह नेगी, ग्राम प्रधान, उप जिलाधिकारी परमानंद राम, खण्ड विकास अधिकारी मोहन चन्द्र आंचल, नायब तहसीलदार बच्ची राम, कानूनगो हिम्मत सिंह, राजस्व उप निरीक्षक मालदत्त देवराडी सहित तहसील स्तरीय अन्य कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे। 
######
चमोली 16 दिसम्बर,2017 (सू0वि0)  
पूरे जिले में विजय दिवस बडे धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश के आन-बान और शान की रक्षा करने वाले अमर शहीद सैनिकों को श्रृद्धाजंली दी गयी तथा 1971 भारत-पाक युद्ध में शामिल पूर्व सैनिको व सैनिक विधवाओं को सम्मानित किया गया। वही स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति, देश प्रेम, राष्ट्रीय एकता व अखण्डता पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी। विजय दिवस के अवसर पर इस युद्ध में शामिल जिले के शहीद सिपाही स्व0 मकड़ सिंह की पत्नी श्रीमती मंगसीरी देवी, शहीद हवलदार स्व0 देवेन्द्र सिंह की पत्नी श्रीमती जानकी देवी, शहीद हवलदार स्व0 राम प्रसाद की पत्नी श्रीमती कलावती देवी तथा घायल सैनिक हवलदार दलबीर सिंह को शाॅल ओढ¬ाकर सम्मानित किया गया।
 
जिला पंचायत सभागार गोपेश्वर में आयोजित विजय दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत ने अमर शहीदों को श्रृद्वांजलि देते हुए उन्हें नमन किया तथा सभी देश वासियों को विजय दिवस की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की जो भी समस्याऐं व कठिनाइयां है, उनकों दूर करने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी आशीष जोशी ने भी अमर शहीदों को नमन करते हुए सभी को विजय दिवस शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें शहीदों के अदम्य साहस एवं बलिदान को स्मरण कराते हुए देश सेवा के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने स्कूली बच्चों, अधिकारियों एवं समस्त नागरिकों को  को अपने-अपने क्षेत्र में अपना शत प्रतिशत योगदान देकर देश सेवा में अपना अहम योगदान देने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा कि शहीद सैनिकों के सम्मान में उनके गांव क्षेत्रों में किये जा रहे विभिन्न विकास योजनाओं एवं सड़कों का नाम शहीद सैनिकों की स्मृति में रखने का कार्य किया जा रहा है। 
कर्नल डीएस बत्र्वाल ने कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना के सभी अंगों के उन वीर पराक्रमी जवानों के प्रति आत्मिक सम्मान और गौरव व्यक्त करने का यह महान अवसर है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के मान-सम्मान की रक्षा का संकल्प लेने के साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों में सबसे विश्वसनीय सहायक की भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि देश की आन-बान और शान की रक्षा के लिए समर्पित सेना के प्रत्येक जवान और शहीद पर राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को गर्व है। 
जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी कर्नल नवीन डबराल ने बताया कि 1971 भारत-पाक युद्ध में देश के वीर सैनिकों ने अदम्य शौर्य का परिचय देते हुए दुश्मन देश के 93 हजार से अधिक सैनिकों को आत्मसमर्पण करने को मजबूर कर दिया था। 14 दिनों तक चले इस भीषण युद्ध में भारतीय सेना के 3 हजार 9 सौ के लगभग सैनिक शहीद तथा ढाई हजार के लगभग सैनिक घायल हुए थे। इस युद्ध में मिली ऐतिहासिक विजय को हर वर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध के परिणाम स्वरूप ही विश्व में एक नये देश बांग्लादेश का उदय हुआ। उन्होंने बताया कि इस युद्व में जिले के 44 सैनिक शहीद हुए जबकि 19 सैनिक घायल हुए थे तथा अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने वाले जिले के 11 सैनिकों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं तथा उनके आश्रितों हेतु संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमबल्लभ भट्ट, मुख्य कोषाधिकारी वीरेन्द्र कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। विजय दिवस पर स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति, देश प्रेम व राष्ट्रीय एकता अखण्डता से संबधित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी के कैप्टेन कुंवर सिंह रावत द्वारा किया गया। 
विजय दिवस समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, मुरारी लाल, सीटीओ वीरेन्द्र कुमार, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड, जिला शिक्षा अधिकारी आषुतोश भण्डारी आदि सहित शहीद सैनिकों के परिजन, भूतपूर्व सैनिक, गणमान्य व्यक्ति एवं स्कूली छात्र-छात्राऐं मौजूद थी।  
########
हरिद्वार  NEWS; 
विजय दिवस की 46वीं वर्षगाँठ के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार द्वारा टाउन हाॅल सभागार नगर निगम हरिद्वार में विजय दिवस समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत जिलाधिकारी दीपक रावत एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0कर्नल सी0पी0एस0 नेगी (अ0प्रा0) ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। इसके उपरांत युद्ध में शहीद सैनिकों के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण किया गया। 
इस अवसर जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि 1971 के युद्ध ने साबित किया कि केवल मजहब के आधार पर देश नहीं बन सकते हैं। केवल धर्म के आधार पर बना राष्ट्र टूट गया और सर्वधर्म समभाव की कल्पना पर आधारित हमारा देश आज दुनिया का अग्रणी राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि सभी को देश एवं सैनिकों के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए। सैनिकों के बलिदान की तुलना किसी से नहीं की जा सकती है। हमारा कत्र्तव्य है कि जो सैनिक राष्ट्र रक्षा में अपना सर्वस्व बलिदान करते हैं उनके परिवार के हितों का ध्यान रखा जाए। 
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहता है कि सैनिकों के हर कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा कोई भी सैनिक, पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रित अपने कार्य हेतु उनसे निजी रूप से कभी भी मिल सकते हैं। विजय दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा वीरता पदक धारक सैनिकों, वीर नारियों एवं युद्ध विकलांग सैनिकों को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले0कर्नल सी0पी0एस0 नेगी ने कहा कि पाकिस्तान पर 1971 के युद्ध मे मिली जीत ऐतिहासिक जीत थी, जिसने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी थी और दुनिया के नक्शे पर एक नये राष्ट्र बांग्लादेश का उदय हुआ। 03 दिसम्बर से 16 दिसम्बर 1971 तक चले इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के निरकुंश शासन से पूर्वी पाकिस्तान को आजाद कराया और भारतीय सेना के लेफ्टी0 जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष पाकिस्तानी फौज के लेफ्टी0 जनरल ए.के. नियाजी को 93000 हजार सैनिकों के साथ आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया। 
श्री नेगी ने केन्द्र एवं राज्य द्वारा सैनिको के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा पूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा आश्रितों को देय आर्थिक सहायता एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी से सम्बन्धित पुस्तिका भी वितरित की। 
इस अवसर पर पूर्व सैनिकों, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सूचना विभाग उत्तराखण्ड द्वारा पंजीकृत दल द्वारा देशभक्ति पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन भी किया गया। 
 इस अवसर पर कर्नल वी0एन0 शर्मा, कर्नल वी0एस0 रावत, श्रीमती नीमा देवी पब्लिक स्कूल रूडकी के प्राधानाचार्य हर्षपति काला एवं बड़ी संख्या में आये सैनिक एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सूबेदार भारत भूषण बलूनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *