20 सितम्बर को सरकार का ध्यान आर्कषित करने हेतु आन्दोलन ; आरएस परिहार
पेशनर्स की अनेक लम्बित समस्याओं पर कोई भी कार्यवाही नहीं
देहरादून दिनॉक 19 सितम्बर 2016 : सेवानिवृत राजकीय पेशनर्स संगठन उत्तराखण्ड की आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष आरएस परिहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन महामंत्री पी0डी0 गुप्ता ने कहा कि सरकार व शासन पेशनर्स की अनेक लम्बित समस्याओं पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रही है। जिसमें प्रमुख रुप से केन्द्र सरकार के समान न्यूनतम पेंशन प्रदान किया जाना, 2006 सेपूर्व के पेशनरों को उत्तर प्रदेश द्धारा जारी शासनादेश 2014 के समान उत्तराखण्ड में भी 2006 से पूर्व के पेशनरों की पेंशन संसोधित किया जाना।, केन्द्र व उत्तर प्रदेश के शासनादेशों के अनुसार परिवारिक पेंशन में दोनों मंहगाई भत्तों का भुगतान किया जाना, केन्द्र सरकार के समान 33 वर्ष की सेवा के क्वालिफांईग सर्विस के आदेश को समाप्त किया जाना, उत्तराखण्ड राज्य बनने से पूर्व व बाद के पेंशनरों को स्मार्ट कार्ड जारी करना जैसी समस्याऐं लम्बित हैं।
बैठक में तय हुआ कि सभी ज्वलंत समस्याओं के निदान शीघ्र करने के लिए सरकार का ध्यान आर्कषित करने हेतु आन्दोलन किया जाऐगा। जिसके प्रथम चरण में दिनॉक 20 सितम्बर को दीन दयाल पार्क में धरना व प्रदर्शन प्रात: 10 बजे से प्रारम्भ होगा तथा रैली निकालकर 10:30 बजे जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र दिया जाऐगा। यदि समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो आन्दोलन का अगला चरण पूर्ण प्रदेश में धरना एवं प्रदर्शन, नुक्कड़ सभाऐं तथा रैलियों के माध्यम से किया जाऐगा।
बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष केडी शर्मा, कोषाध्यक्ष नारायण सिंह राणा, श्याम जी यादव, एमएस गुंसाई, संतोष यादव, जय नारायण अग्रवाल, एपी घिल्डीयाल, केके परासर, लक्ष्मीदत्त डोभाल, जहूर अहमद, श्रीमती जनक कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।