अक्षय ऊर्जा द्वारा देश का अक्षय विकास ;स्वामी चिदानन्द सरस्वती
#परमार्थ आश्रम ऋषिकेश पहुंचे ऊर्जा मंत्री #सतत विकास, सुरक्षित विकास-उन्नत भारत, सुरक्षित भारत पर हुई चर्चा #स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज की ऊर्जा मंत्री श्री पीयूश गोयल से हुई मुलाकात #‘सतत विकास; सुरक्षित विकास, उन्नत भारत; सुरक्षित भारत का निर्माण हो- स्वामी चिदानन्द सरस्वती
(www.himalayauk.org) UK Leading Digital Newsportal & Print Media;
ऋषिकेश, १६ दिसम्बर। आज परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष, गंगा एक्षन परिवार के प्रणेता एवं ग्लोबल इण्टरफेथ वाष एलायंस के सह संस्थापक पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज और ऊर्जा मंत्री श्री पीयूश गोयल की मुलाकात हु*। पूज्य स्वामी जी ने ऊर्जा मंत्री श्री पीयूश गोयल द्वारा सोलर ऊर्जा पर किये जा रहे कार्यो के लिये उनका अभिनन्दन किया।
पूज्य स्वामी जी ने कहा कि ‘अगर देश में सोलर ऊर्जा और पनबिजली परियोजनाओं पर सतत रूप से कार्य होता है तो यह गौरव का विषय है। इससे प्रदूषण में कमी आयेगी तथा देश के शहरों और गावों को अबाध गति से बिजली प्राप्त होगी जिससे देश का सतत और सुरक्षित विकास होगा।
स्वामी जी ने कहा कि अक्षय ऊर्जा द्वारा देश का अक्षय विकास होगा और इससे प्रदूशण रहित दूरगामी परिणाम प्राप्त होंगे। सरकार ने जो २०२२ तक१७५००० मेगावाट अक्षय ऊर्जा सृजन का लक्ष्य रखा हुआ है यह सराहनिय कदम है। देष में स्वच्छ ऊर्जा के उत्पादन से कार्बन का उत्सर्जन कम होगा जिससे एक स्वच्छ भारत का निर्माण होगा।
सोलर ऊर्जा, पनबिजली परियोजना और बायोमास के द्वारा स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन की असीम सम्भावनायें है इससे सुरक्षित भारत, सुरक्षित भविश्य का निर्माण होगा।‘
ऊर्जा मंत्री श्री पीयूश गोयल और पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज की स्वच्छ भारत निर्माण के लिये अनेक विशयों पर गहन चर्चा हुयी। पूज्य स्वामी जी ने ऊर्जा मंत्री जी को परमार्थ निकेतन की पावन गंगा आरती के लिये आमंत्रित किया जिसे उन्होने सहर्ष स्वीकार किया।
Cont. Us; Mob. 09412932030 (mail; csjoshi_editor@yahoo.in)