गूगल फोन ऐप -कॉल आने वाले का नाम अनाउंस करेगा -प्ले स्टोर से इन्स्टॉल
18 May 2021: www.himalayauk.org (Newsportal & Print Media ) ऐप का नाम Phone by Google – Caller ID & Spam Protection है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इन्स्टॉल
गूगल ने कॉलिंग के लिए नया फोन ऐप रोलआउट किया है। इस ऐप की खास बात है कि ये कॉल आने वाले का नाम अनाउंस करेगा। ऐप में यूजर को कई तरह के ऑप्शन मिलेंगे। यानी फोन रिंग के साथ कॉलर का नाम अनाउंस करना। या फिर जब आप हेडफोन कनेक्ट हो तभी कॉलर का नाम अनाउंस हो।
ये ऐप फोन में डायरल का काम करेगा। यहां पर आप फेवरेट कॉन्टैक्ट भी बन सकते हैं। पहले इस ऐप को पिक्सल स्मार्टफोन के लिए रोल आइट किया गया था, लेकिन अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है। ये ऐप स्पैम कॉल के बारे में भी अलर्ट करता है।
इस ऐप का नाम Phone by Google – Caller ID & Spam Protection है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इन्स्टॉल किया जा सकता है। ऐप अलग-अलग स्मार्टफोन पर अलग-अलग एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से इन्स्टॉल होता है। इस अब तक 50 करोड़ से ज्यादा बार इन्स्टॉल किया गया है। ऐप को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से फोन में इन्स्टॉल करें। ऐप को पहली बार ओपन करने पर ये इसे डिफॉल्ड फोन ऐप बनाने की परिमशन मांगता है। आपको फोन डालकर के लिए इस डिफॉल्ट ऐप बनाना होगा। यहां आपको फेवरेट, रिसेंट और कॉन्टैक्ट्स का ऑप्शन दिया होता है। टॉप राइट में सेटिंग्स का ऑप्शन होता है जहां से आप कॉलर ID पर जाकर इसे ऑन कर सकते हैं।
गूगल के नए स्मार्टफोन
गूगल के नए स्मार्टफोन पिक्सल 6 और पिक्सल 6 प्रो के फोटो सामने आए हैं। हालांकि, स्मार्टफोन पिक्सल नाम से होंगे ये अभी तय नहीं है। फोटो से ये साफ होता है कि ये स्मार्टफोन पुराने मॉडल की तुलना में एकदम अलग होंगे। इनमें हॉरिजेंटल डिजाइन में कैमरा को सेटअप किया गया है। गूगल के इन स्मार्टफोन की फोटोज टिप्सटर जॉन प्रोसेर ने शेयर किए हैं।
प्रोसेर पहले भी गूगल से जुड़े कई लीक्स कर चुके हैं। वहीं, एपल आईफोन को लेकर उन्होंने कई लीक्स किए हैं। प्रोसेर ने पिक्सल वॉच का रेंडर भी शेयर किया है। ये काफी स्लिम और स्टाइलिश दिख रही है।
अभी इस बात का दावा नहीं किया जा सकता है कि गूगल के ये स्मार्टफोन पिक्सल सीरीज के होंगे। जहां तक इनके डिजाइन की बात है, फोन में पतले बेजल के साथ पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले के सेंटर में पंच होल कैमरा फिक्स किया गया है। वहीं, बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा हॉरिजेंटल फिक्स किए गए हैं। कैमरा लेंस के साथ LED फ्लैश भी दिया है। कैमरा सेक्शन को एक ब्लैक कलर की स्ट्रिप पर फिक्स किया गया है, जो रियर पैनल से ऊभरी हुई है। नए फोन के दोनों मॉडल में ट्रिपल और डुअल रियर कैमरा मिलेगा। इसके ऊपर की तरह ऑरेंज कलर की स्ट्रिप लगाई गई है। कुल मिलाकर ये कॉम्बिनेशन फोन को जररदस्त लुक दे रहा है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।
गूगल ने पिक्सल फोन की शुरुआत पिक्सल और पिक्सल XL से की थी। जब एक साल बाद कंपनी ने नए पिक्सल फोन को लॉन्च किया तो इसके बैक पैनल से बदलाव की शुरुआत हुई। पिक्सल 2 और पिक्सल 2 XL में पतले बेजल दिए गए। इसी तरह, फिक्सल 3 स्मार्टफोन में बड़े नॉच का इस्तेमाल किया गया। पिक्सल 4 के बेजल को और पतला किया गया। वहीं, पिक्सल 5 में होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन दिया गया। ऐसे में अब पिक्सल फोन का डिजाइन पूरी तरह बदलने वाला है।
इस स्मार्टफोन में 6.2-इंच स्क्रीन का डिस्प्ले मिल सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। इसमें अल्ट्रा वाइड बैंड टेक्नॉलजी मिल सकती है, जिससे शॉर्ट रेंज कम्युनिकेशन स्थापित कर कॉल, मैसेज और लोकेशन ट्रैकिंग का लाभ उठाया जा सकता है। फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिल सकती है। इसमें 16+16+12 मेगापिक्सल कॉम्बिनेशन वाला अल्ट्रावाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस वाला रियर कैमरा मिल सकता है। फोन में 4500mAh की बैटरी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा।
वही दूसरी ओर
रियलमी ने भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में पहले से मौजूद रियलमी 8 5G का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। अब इस फोन को 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज में खरीद पाएंगे। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया है। इस फोन के 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट पहले से मिल रहे हैं।
इस 5G स्मार्टफोन के नए वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। इसे सुपरसोनिक ब्लू और सुपरसोनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसकी सेल 18 मई से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Realme.com पर 12pm से होगी। फोन के दो अन्य वैरिएंट 4GB + 128GB की कीमत 14,999 रुपए और 8GB + 128GB की कीमत 16,999 रुपए है।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK