5 अप्रैल 9 बजे,9मिनट-विराट स्वरूप केे साक्षात्कार हेतु महाशक्ति का जागरण; पीएम का आवाहन
HIGH LIGHT# मोदी ने कहा, ‘इस रविवार को 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना को चुनौती देनी है # सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना को हराने का रामबाण इलाज # कितने दिन ऐसे काटने पड़ेंगे # जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होती है, इसलिये जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो तो जनता के विराट स्वरूप का साक्षात्कार करते रहना चाहिए। यह साक्षात्कार हमें लक्ष्य की प्राप्ति के लिये ऊर्जा देता है।’ ######
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह 9 बजे एक वीडियो जारी किया। इसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान देश ने सामूहिक शक्ति का परिचय दिया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियों, कोरोना वैश्विक महामारी के ख़िलाफ़ देशव्यापी लॉकडाउन को आज 9 दिन हो रहे हैं, इस दौरान आप सभी ने जिस तरह के अनुशासन और सेवाभाव, दोनों का परिचय दिया है, वह अभूतपूर्व है। शासन-प्रशासन और जनता ने स्थिति को संभालने का अच्छा प्रयास किया है। आपने 22 मार्च को कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने वालों का जिस तरह अभिवादन किया, वह दुनिया भर के लिये मिसाल बन गया है।’
मोदी ने कहा, ‘इस रविवार को 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना को चुनौती देनी है। हमें 5 अप्रैल को 130 करोड़ देशवासियों की महाशक्ति का जागरण करना है। 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं। रात 9 बजे घर की लाइट बंद करके, दरवाजे या बालकनी पर खड़े रहकर मोबाइल की फ़्लैश लाइट, टॉर्च, दीपक, मोमबत्ती ज़रूर जलाएं।’
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘चारों ओर जब हर व्यक्ति एक-एक दीया जलायेगा तो इस रोशनी में हम यह संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं, कोई भी अकेला नहीं है। 130 करोड़ देशवासी एक साथ हैं। इस दौरान किसी को भी, कहीं पर भी इकट्ठा नहीं होना है। घर के दरवाजे, बालकनी से ही इसे करना है और सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को नहीं लांघना है। सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना को हराने का रामबाण इलाज है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘साथियों, आज जब देश के करोड़ों लोग घरों में हैं तो किसी को भी लग सकता है कि वह अकेला क्या करेगा, इतनी बड़ी लड़ाई को वे अकेले कैसे लड़ पायेंगे, कितने दिन ऐसे काटने पड़ेंगे।’
मोदी ने वीडियो संदेश में कहा, ‘यह लॉकडाउन का समय ज़रूर है लेकिन हम में से कोई भी अकेला नहीं है। हमारे यहां माना जाता है कि जनता जनार्दन ईश्वर का ही रूप होती है, इसलिये जब देश इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रहा हो तो जनता के विराट स्वरूप का साक्षात्कार करते रहना चाहिए। यह साक्षात्कार हमें लक्ष्य की प्राप्ति के लिये ऊर्जा देता है।’
प्रधानमंत्री ने ख़ुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह शुक्रवार सुबह 9 बजे एक छोटा वीडियो संदेश जारी करेंगे। बीते एक महीने में मोदी दो बार देश को संबोधित कर चुके हैं।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND Bank: SBI CA 30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saranpur Rd Ddun UK
गूगल ने अपने सर्च इंजन में रखा वरियता क्रम में- BY: www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Hariwar Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Report by Chandra Shekhar Joshi- Chief Editor & G.S. Kurmanchal Parishad Dehradun