दीक्षान्त परेड के पूर्वाभ्यास का अवलोकन
www.himalayauk.org (UKM Leading Digital Newsportal)
आगामी कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस लाईन स्थित सभागार में जनपद देहरादून,हरिद्वार, पौड़ी एवं टिहरी के अधिकारियों के साथ एक बैठक
#सीधी भर्ती के 327 उपनिरीक्षक प्रशिक्षुओं में 96 महिला तथा 231 पुरूष प्रशिक्षु
श्री एम0ए0गणपति, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने आज दिनंाक 09 जुलाई 2016 का आगामी कांवड़ मेले की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस लाईन स्थित सभागार में जनपद देहरादून,हरिद्वार, पौड़ी एवं टिहरी के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में जनपद प्रभारी अधिकारियों ने कांवड़ मेला के दौरान किए जाने वाले भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबन्धन, शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत प्रस्तुतिकरण किया। श्री गणपति व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ मेला को शान्तिपूर्वक सम्पन कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक के दौरान श्री अनिल के0 रतूड़ी, अपर पुलिस महानिदेशक,अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना/सुरक्षा, श्री राम सिंह मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक , अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र आदि उपस्थित थे।
आज दिनांक 09 जुलाई 2016 को श्री एम0ए0गणपति, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा दिनांक11 जुलाई 2016 को होने वाली सीधी भर्ती के 327 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस/प्लाटून कमाण्डर/अभिसूचना की दीक्षान्त परेड के पूर्वाभ्यास (Full dress rehearsal) का अवलोकन किया गया। इन प्रशिक्षुओं में 96 महिला तथा 231 पुरूष प्रशिक्षु सम्मिलित है, जिसमें जनपद देहरादून-46 हरिद्वार 40, रूद्रप्रयाग-06, पौडी-30, उत्तरकाशी -22, टिहरी-24, चमोली-23, नैनीताल-16, उधमसिहनगर-50, अल्मोड़ा-23, चम्पावत-21, बागेश्वर-09 एंव पिथौरागढ़-17 से है तथा इनमें से कई प्रशिक्षु एम0ए0, बी0एड0, एल0एल0बी0, बी0टेक, एम0बी0ए0 एवं एम0सी0ए0 डिग्री धारक है। इस दौरान श्री गणपति ने प्रशिक्षण की विभिन्न वर्गो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 27 प्रशिक्षु उपनिरीक्षको को पुरस्कृत किया, जिनका विवरण निम्नवत् हैः-
चेस्ट नं0-149 प्रकाश चन्द्र को शारीरिक प्रशिक्षण, चेस्ट नं0-51 हिमानी रावत को ड्रिल पदादि प्रशिक्षण, चेस्ट नं0-101 रवीना को शस्त्र प्रशिक्षण एवं फायरिंग/विस्फोटकों का ज्ञान, चेस्ट नं0-325 विनोद कुमार को फील्ड क्राफ्ट एण्ड टैक्टिस, मैप रीडिंग एवं रूटमार्च, चेस्ट नं0-233 सुधंशु को यू0ए0सी, चेस्ट नं0-251 वीरेन्द्र सिंह को योगासन, चेस्ट नं0-313 देवेन्द्र सिंह को ड्राइविंग, चेस्ट नं0-146 हरि राम को तैराकी, चेस्ट नं0-99 अनिता शर्मा को घुड़सवारी, चेस्ट नं0-91 प्रतिभा धामी को बाधा कोर्स, चेस्ट नं0- 314 मनोज नोटियाल को आधुनिक भारत में पुलिस, पुलिस संगठन एवं प्रशासन, चेस्ट नं0-105 कमल कुमार को भारतीय दण्ड संहिता, चेस्ट नं0-75 लक्की को दण्ड प्रक्रिया संहिता,चेस्ट नं0- 317 कृष्णा चन्द्र सती को साक्ष्य अधिनियम, संविधान मानवाधिकार, चेस्ट नं0-340 दशरथ प्रसाद को स्थानीय एवं विशेष कानून, चेस्ट नं0-341 जीवन सिंह को विवेचना, चेस्ट नं0- 288 पवन नौटियाल को पुलिस थाना प्रबन्धन एवं अपराध नियंत्रण, चेस्ट नं0-259 संदीप सिंह को लोक प्रशान्ति एवं व्यवस्था का रख-रखाव,आन्तरिक सुरक्षा, वी0आई0पी0 सुरक्षा, यातायात प्रबन्धन, चेस्ट नं0-103 चन्द्र सिंह को अपराध शास्त्र, चेस्ट नं0-02 अंशु को विवेचना प्रयोगात्मक कार्य, चेस्ट नं0-133 नरेन्द्र सिंह को मानव व्यवहार एवं प्रबन्धन तकनीकें, चेस्ट नं0-326सतवीर सिंह को कम्प्यूटर प्रशिक्षण, चेस्ट नं0-321 जावेद को पुलिस रेगुलेशन, चेस्ट नं0-204 अशोक काण्डपाल को उत्तराखण्ड का समग्र अध्ययन।
प्रभारी मीडिया सेल,
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड
देहरादून।