IG गणेश चन्द्र पन्त को राष्ट्रपति का पुलिस पदक
भारत के राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस. 2015 पर घोषित विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक..:-श्री गणेश चन्द्र पन्त, महानिरीक्षक, पुलिस संचार, मुख्यालय देहरादून।
आज दिनांकः 09 नवम्बर 2016 को उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन देहरादून में एक पुलिस रैतिक परेड का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डा0 के0के0पॉल माननीय राज्यपाल उत्तराखण्ड द्वारा मान-प्रणम ग्रहण कर निरीक्षण किया गया। परेड में विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री हरीश रावत माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त खेल मंत्री श्री दिनेश अग्रवाल, श्री विनोद चमोली मेयर देहरादून, माननीय विधायकगण, श्री शत्रुधन सिंह, मुख्य सचिव, सचिवगण, पुलिस विभाग के सेवारत व सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारीगण, मीडियाकर्मी, स्कूली बच्चे एवं जनसामान्य मौजूद थे।
परेड का नेतृत्व श्री सदानन्द दाते, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा, द्वितीय कमाण्ड सुश्री तृप्ति भटृ, सहायक पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं परेड एडजूटेन्ट श्री अभय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, प्रशिक्षणाधीन के साथ किया गया। परेड में पुलिस की विभिन्न शाखाओं जैसेः. ट्रैफिक पुलिस, नागरिक पुलिस, पीएसी, महिला पीएसी, पुलिस दूरसंचार, दंगा नियन्त्रण, डाग स्क्वाड, कमाण्डो दस्ता, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, सीपीयू आदि सम्मिलित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निवेदिता कुकरेती कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी, व श्रीमती श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक, गा्रमीण देहरादून द्वारा किया गया।
माननीय श्री राज्यपाल द्वारा निम्नलिखित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पदकएवं विशिष्ट कार्य के लिए नकद पुरूस्कार प्रदान किए गयेः-
भारत के राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस. 2015 पर घोषित विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक…
1-श्री गणेश चन्द्र पन्त,
महानिरीक्षक, पुलिस संचार, मुख्यालय देहरादून।
2-श्रीमती शकुन्तला होतियाल,
पुलिस उपाधीक्षक, (सेवानिवृत्त)
3-श्री चन्द्रमोहन,
उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस(सेवानिवृत्त)
स्वतंत्रता दिवस. 2014, के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक…
1-श्री उम्मेद सिंह बिष्ट, पुलिस उपाधीक्षक (सेवानिवृत्त)
2-श्री जगदीश चन्द्र यादव, पुलिस उपाधीक्षक (सेवानिवृत्त)
3-श्री शेखर चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक(एम)
4-श्रीमती उर्मिला काजी, निरीक्षक(एम)/गोपनीय सहायक (सेवानिवृत्त)
5-श्री कुलवान सिंह रावत, निरीक्षक अभिसूचना (सेवानिवृत्त)
6-श्री राजेन्द्र प्रसाद, हेड कान्स0 2143 (सेवानिवृत्त)
उत्कृष्ट विवेचना के लिए नकद पुरस्कार
1-श्री विपिन चन्द्र पन्त, निरीक्षक, जनपद नैनीताल।
2-श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक, जनपद ऊधमसिंहनगर।
दिनांक 20.11.2014 को शीशमहल, काठगादोम में वैवाहिक समारोह से एक 5 वर्षीय बालिका को अगवा करके बलात्कार के बाद जघन्य हत्या करने के सम्बन्ध में थाना काठगोदाम पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। इस बहुचर्चित घिनौने एवं जघन्य हत्याकाण्ड में विवेचक द्वारा 04 संदिग्ध व्यक्तियों का डी0एन0ए0 सेम्पल लेकर परीक्षण करवाया, जिसमें एक व्यक्ति का डी0एन0ए0 मिलान होकर कुशलतापूर्वक विवेचना करके निरीक्षक श्री विपिन चन्द्र पन्त एवं उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा 10 दिवस के अन्दर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करके विवेचना में भौतिक, वैज्ञानिक साक्ष्यों के साथ सफल निस्तारण किया गया। इनके द्वारा माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी करके अभियुक्तों के विरूद्ध अपहरण, बलात्कार एवं हत्या के अन्तर्गत संकलित किये गये भौतिक, वैज्ञानिक साक्ष्यों को प्रभावी ढंग से पेश किया गया, जिसके परिणामस्वरूप मा0 न्यायालय द्वारा मुख्य अभियुक्त को मृत्यु दण्ड से दण्डित किया।
उत्कृष्ट अनावरण के लिए नकद पुरूस्कार .
1. श्री, विक्रम सिंह रावत, उप निरीक्षक, जनपद हरिद्वार।
दिनांक 22.04.2016 को डोईवाला क्षेत्र में ब्रीफकेस के अन्दर एक अज्ञात महिला का शव बरामद होने पर थाना डोईवाला, देहरादून पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत हुआ। इस हत्या के अभियोग की विवेचना के दौरान तत्कालीन वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री विक्रम सिंह रावत द्वारा क्ब्त्ठ से गुमशुदा अज्ञात लड़कियों/महिलाओं की सूची प्राप्त करके उनके परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया तथा गुमशुदाओं के माता-पिता का डी0एन0ए0 लेकर परीक्षण कराया गया, जिसका थाना क्लेमनटाउन की गुमशुदा महिला से मिलान हुआ। श्री रावत द्वारा अथक प्रयासों एवं वैज्ञानिक साक्ष्यों का प्रयोग करके कुशलपूर्वक विवेचना कर थाना क्लेमनटाउन पर पंजीकृत महिला की गुमशुदगी का सफल अनावरण हुआ।
माननीय श्री राज्यपाल द्वारा सी0सी0टी0एन0एस0 प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सिटीजन ऑनलाईन सिटीजन पोर्टल का शुभारम्भ किया गया। इसकी लॉचिंग के उपरान्त अब राज्य के नागरिकों को एफ0आई0आर0 की प्रति ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी, कोई भी व्यक्ति सी0सी0टी0एन0एस0 पुलिस सिटीजन पोर्टल के माध्यम से एफ0आई0आर0 की प्रति ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है। एफ0आई0आर0 की प्रति ऑनलाइन उपलब्ध कराने में उत्तराखण्ड अग्रणी राज्य है।
परेड के उपरान्त स्वान दल, घुड़सवार पुलिस,पीएसी वाहिनीयों द्वारा मलखम्ब, अमेजिंग राइफल ड्रिल, एवं पाईप बैण्ड तथा कमाण्डो दस्ते द्वारा आंतकवादियों से मुठभेड़ व एस0डी0आर0एफ0 द्वारा आपदा के दौरान बचाव कार्य का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
###############
देहरादून।
भारत सरकार द्वारा दिनांकः 08.11.2016 की रात्रि से 500 और 1000 रूपये के नोट बन्द कर दिये गये है। नई व्यवस्था के तहत तैयारियों के लिये बैंकों को दिनांकः 09.11.2016 को बन्द करने का फैसला किया गया है, जबकि दिनांकः 09.11.2016 एवं 10.11.2016को एटीएम भी बन्द रहेगें। भारत सरकार द्वारा 500 और 1000 रूपये के नोटों को दिनांकः 10.11.2016 से 30.12.2016 तक सभी बैंक शाखाओं में जमा किये जाने की अपेक्षा की गयी है। इस अवधि में लोगों द्वारा काफी अधिक मात्रा में बैंकों में पैसा जमा करने एवं निकालने का कार्य किया जायेगा, इस दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय द्वारा समस्त वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षकों को निम्नांकित बिन्दुओं पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश निर्गत किये गये हैः-
1-अपने जनपदों के समस्त बैंकों एवं एटीएम पर पूर्व से ही भीड़ का आंकलन कर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की नियुक्ति।
2-समस्त बैंकों के प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था।
3-समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रानतर्गत बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया जाये।
4- सभी बैंक एवं एटीएम का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि बैंकों एवं एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में है या नहीं।
5- जिन बैंकों एवं एटीएम में सीसीटीवी कैमरे खराब हो उनको ठीक कराये जाने हेतु सम्बन्धित बैंक प्रभारी से समन्वय।
6- बैंकों एवं एटीएम पर नियुक्त सुरक्षा गार्डों को अपने स्तर से भी बैंकों एवं एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था।
7- जिन बैंकों एवं एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नियुक्त नहीं है, उन बैंक एवं एटीएम को चिन्हित कर वहां पर चीता मोबाइल एवं गस्त की व्यवस्था।
8- अगले कुछ दिनों में करेंसी चैस्ट से बैंक व बैंक से ग्राहक में पैसे का लेन-देन काफी मात्रा में रहेगा। जिसके दृष्टिगत एक प्लान तैयार कर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं गस्त व्यवस्था ।
प्रभारी मीडिया सेल,
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड,
देहरादून।