ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
& TOP NEWS; पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड।
श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने बताया कि Uttarakhand Academy of Administration नैनीताल में प्रशिक्षणाधीन 19 प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक (12 पुरुष 7 महिला) का दिनांक 10 मार्च 2018 को प्रशिक्षण समाप्त होने के उपरान्त उक्त प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को दिनांक 18 मार्च 2018 से पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर, टिहरी गढ़वाल में आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसमें अपराधों की विवेचना, कानूनी ज्ञान, मानवाधिकार, वी0वी0आई0पी0 सुरक्षा/आन्तरिक सुरक्षा साईबर क्राईम, घुड़सवारी, तैराकी, आदि सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा ।
आज दिनांक 23 फरवरी 2018 को श्री अनिल के रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस मुख्यालय की सभागार में दिनांक 03 मार्च 2018 को महामहिम उप राष्ट्रपति भारत के जनपद देहरादून एवं पौड़ी गढ़वाल प्रस्तावित भ्रमण कार्याक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में एक वीडियो कान्फ्रैन्सिंग आयोजित की गयी, जिसमें श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री वी0 विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना/सुरक्षा, श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, श्रीमती निवेदिता कुकरेती, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, श्री जगत राम जोशी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री अनिल के रतूड़ी ने बताया की महामहिम उप राष्ट्रपति भारत के देहरादून एवं पौड़ी गढ़वाल के प्रस्तावित भ्रमण कार्याक्रम को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी शुरु कर दी है इसके लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून एवं पौड़ी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
श्री अशोक कुमार ने बताया गया की वीडियों कांफ्रैसिंग को दौरान निम्न निर्देश दिये गयेः-
1- एयरपोर्ट जौलीग्रांट, आईडी0पी0एल0 हैलीपैड एवं आयोजन स्थल परमार्थ निकेतन की सुरक्षों मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की जाये।
2- यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि वी0वी0आई0पी0 फ्लीट में लगे वाहन सही स्थिति में हो तथा चालकों का चरित्र सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण समय से करा लिया जाये।
3- जौलीग्रांट एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कन्ट्रोलर से समन्वय स्थापित कर लिया जाये।
4- वी0वी0आई0पी0 कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता को कम दिक्कत हो और सुरक्षा के मानक अपनी जगह बने रहे इसको लेकर यातायात प्लान बनाया जाये।
5- महिलाओं की चैकिंग हेतु महिला पुलिस कर्मियों को ही लगाया जाये।
6- आयोजन स्थल पर अग्निशमन उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था हो।
7- वी0वी0आई0पी0 रुट में हाथी बहुल्य क्षेत्र भी है जिसके लिये वन विभाग एवं सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर समन्वय स्थापित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
होली के उपलक्ष्य में प्राय देखने में आया है लोगों द्वारा शराब का सेवन करने के उपरान्त यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जाता है एवं स्वयं की जान को खतरे में डाला जाता है।कई लोगों को इसके दुस्परिणाम देखने को मिलते है जिसमें एक्सीडेन्ट में लोगों की जाने जाती है, इसी को ध्यान में रखते हुये यातायात निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिये एक वीडीयो बनवाया गया है जिसको स्वयं श्रीमान अनिल के. रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा देखने के उपरान्त इस वीडीयो को स्वीकृति दी गई है।अतः अब इस वीडीयो को देहरादून के समस्त सिनेमा हॉल को रिलिज किया गया है उनको इस वीडीयो को आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये चलाने के दिशा निर्देश दे दिये गये है।इसके अलावा इस वीडीयो को यातायात निदेशालय के फेसबुक पेज Traffic directorate uttarakhand police एवं उत्तराखण्ड पुलिस के फेस बुक पेज uttarakhand police /देहरादून के फेसबुक पेज doon police पर अपलोड किया गया है।इसके अलावा उत्तराखण्ड अन्य जनपदों के सभी फेसबुक पेजों पर वीडीयो को अपलोड किया जायेगा।
आमजन से अपील है कि वे इस वीडीयो को देखें एवं शेयर करें और अपने जीवन को ध्यान में रखते हुये यातायात नियमों को पालन करें ताकि आमजन अपने त्यौहारों को सुखद तरीकें से मना सके।
यातायात निदेशालय द्वारा आप लोगों के लिये भविष्य में इसी तरह प्रयास किये जायेगें। आगे भी इसी प्रकार के जनजागरूकता वाले वीडीयो बनायें जायेगें, जिन्हे आप लोगों को समय समय पर शेयर किया जायेगा।
ऊधमसिंहनगर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
दिनॉक 22/23-2-2018 की रात्रि में थाना पुलभट्टा ऊधमसिहंनगर क्षेत्रान्तर्गत हुई होमगार्ड के प्लाटून कमाण्डर पूरन सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी ग्राम दोपहरिया थाना पुलभट्टा की हुई हत्या का ऊधमसिहंनगर पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए अभियुक्त ताहिर पुत्र दूले जान निवासी ग्राम दरऊ थाना किच्छा को एक तमांचा 12 बोर मय कारतूस गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा घटना का इकबाल करते हुये बताया कि दिनॉक 22/23-2-2018 की रात्रि में उसने अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर पटेरी तथा रतनपुरा से 02 भैंस चोरी की थी। जिनकों लेकर ये लोग दोपहरिया होते हुये सिरौली कला को जा रहे थे, कि समय लगभग 2:30 से 3:00 बजे कम्पनी कमाण्डर (होमगार्ड) श्री पूरन सिंह पुत्र जसवन्त सिह ने इन्हे दोपहरिया खैरा फार्म पर रोका तथा रात्रि में भैसों को ले जाने के सम्बन्ध में पूछताछ करने लगे, जिस पर अभियुक्तों को लगा कि इन्हे हम पर शक हो गया है व पहचान लिया है तो यह लोग उक्त कम्पनी कमाण्डर, श्री पूरन सिंह के साथ हाथापाई व मारपीट कर डरा धमका कर चुप कराना चाह रहे थे। इस पर कम्पनी कमाण्डर पूरन सिह द्वारा अदम्य साहस का परिचय देकर अपनी जान की परवाह न करते हुये एक अभियुक्त को पकड़ लिया तथा बहादुरी से मुकाबला करते हुये शोर मचाने लगे। शोर सुनकर वहॉ पर काफी लोग इकट्ठा होने लगे, जिस पर अभियुक्तों को लगा कि अब वह पकड़े जायेगें। ऐसा समझते हुये अभियुक्तगणों ने पूरन सिह पर गोलिया चला दी, जिससे वह नीचे गिर गये और अभियुक्तगण मौके का फायदा उठाते हुये लोगों को धमकाते हुये हवाई फायर करते हुये तथा भैसों को मौके पर ही छोड़कर भाग गये। अस्पताल ले जाते हुये उनकी मृत्यु हो गयी।
घटनास्थल पर तत्काल जनपद के उच्चा अधिकारी, डॉग स्कवायड, एस0ओ0जी0 टीम तथा स्थानीय एवं निकटतम थानों की पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआयाना किया। इस घटना के सम्बन्ध में पुलभटटा पर एफ0आई0आर0 नम्बर- 29/2018 धारा 302/34 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। जॉच के दौरान सी0सी0टी0वी0 एवं घटनास्थल तथा अन्य साक्ष्यो के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त ताहिर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक तमन्चा 12 बोर मय अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु प्रयास जारी है।