“मोदी जी मुझे तिलक लगवाकर भेजे”-लॉ के छात्र प्रभात बांधुळ्या ने कहा-
प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय में ज्ञापन सौंपते ही उत्तराखण्ड के लीडिंग न्यूज पोर्टल हिमालयायूके से सम्पर्क साधा- बिहार के नव युवक ने जलाई मशाल- भारत देश जिन्दाबाद- आहवान किया- 15 को पाक के नापाक इरादों को खुली चुनौती दूंगा –काशी हिन्दू विश्वविदयालय के कानून के छात्र प्रभात बांधुळ्या स्थाई रूप से औरगांबाद बिहार के निवासी हैं- तथा सोशल एक्टिविस्ट भी हैं-
” मैं वाराणसी से देल्ही होते हुए कश्मीर तिरंगा ले कर जा रहा हु और मेरी यह भी इक्षा है देश के प्रधानमंत्री अपने मौजूदगी में मुझे तिलक लगवाकर भेजे” मैं किसी भी हाल में तिरंगा ले कर जाऊंगा इसलिए भारत सरकार मुझे सहयोग करे।
इस नवयुवक ने प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय पर ज्ञापन देने के बाद गूगल में हिमालयायूके न्यूज पोर्टल को सर्च करके सम्पादक का मोबा0 न0 ढुढकर समाचार प्रकाशित करने का निवेदन किया- मेल पर आयी विज्ञप्ति में इस नवयुवक ने अवगत कराया-
काश्मीर में अलगाववादी ताकतों के बढ़ रहे मंसूबों पर पानी फेरने के लिए मैंने संकल्प लिया है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल चौक पर भारतीय झंडा फहराकर पाक के नापाक इरादों को खुली चुनौती दूंगा –प्रभात बांधुळ्या
इस सम्बन्ध में मैंने प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय पर ज्ञापन सौपा है और उक्त विषय की जानकारी देते हुए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। भारत के किसी भी भूभाग पर झंडा फहराने का अधिकार है। जिस प्रकार से काश्मीर में अलगाववादी ताकते अपने पैर पसार रही हैं और पाक के प्रधानमंत्री उनका समर्थन करते हुए बयान दे रहे हैं तो हम उन्हें बतलाना चाहते हैं कि भारत कमजोर नहीं है और मैं पाक के नापाक इरादे को कभी कामयाब नहीं होने दूंगा। ” मैं वाराणसी से देल्ही होते हुए कश्मीर तिरंगा ले कर जा रहा हु और मेरी यह भी इक्षा है देश के प्रधानमंत्री अपने मौजूदगी में मुझे तिलक लगवाकर भेजे” मैं किसी भी हाल में तिरंगा ले कर जाऊंगा इसलिए भारत सरकार मुझे सहयोग करे।
मैं स्थाई रूप से औरंगाबाद बिहार का रहने वाला हु और काशी हिन्दू विवि का विधि छात्र हु।
प्रभात बांधुळ्या
(9122504902 / 8932009646 (whatsapp)
फोटो
1) प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्ञापन सौपते हुए।
2) पत्र के साथ पीएमओ के बाहर।