प्रेस क्लब देहरादून लाठी चार्ज की मजिस्ट्रियल जाँच

उत्तराखण्ड शासन ने प्रेस क्लब देहरादून में हुई लाठी चार्ज की मजिस्ट्रियल जाँच का निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव एस.रामस्वामी ने बताया है कि प्रेस क्लब देहरादून में हुए लाठी चार्ज की मजिस्ट्रियल जाँच के निर्देश दिए हैं। सीडीओ हरिद्वार मेहरबान सिंह बिष्ट इसकी जांच करेंगे। 10 दिन में जाँच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।

पत्रकारों पर लाठीचार्ज-सीएम द्वारा हालात गंभीर देख न्‍यायिक जांच की घोषणा

देहरादून पुलिस ने पत्रकारों के सिर फोड डाले  प्रेस क्‍लब देहरादून परिसर में

उत्तरांचल प्रेस क्लब, परेड मैदान देहरादून परिसर में देहरादून पुलिस निहत्‍थेे पत्रकारों पर उत्‍तराखण्‍ड राजधानी की पुलिस ने जम कर लाठियां बरसाई, पत्रकारों को गंभीर चोटे आयी है, सिर फोड कर जान लेवा हमला देहरादून की पुलिस द्वारा किया गया,  कैमरे तोड दिये गये, मोबाइल तोड दिये गये, जिन्‍होंने पुुलिस के हमले को अपने मोबाइल में रिकार्ड करने की कोशिश की, उनको भी बुरी तरह घेर कर मारा गया, मोबाइल छीन लिये गये, और तोड कर फेंक दियेे- 

बाद में हालात गंभीर देख मुख्‍यमंत्री ने न्‍यायिक जांच की घोषणा की  

वही चन्द्रशेखर जोशी नैशनल चैयरमैंनः कम्यूनिकेशन अफेयर, प्रेसीडेन्टः उत्तराखण्डः इंडियन फैडरेशन आफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर्स, नई दिल्ली ने मानवाधिकार आयोग उत्तराखण्ड, देहरादून को पत्र लिखकर कार्य वाही करने का अनुरोध किया है- 

अपने पत्र को ईमेल कर चन्द्रशेखर जोशी ने अवगत कराया है कि

श्रीमान  चैयरमैन

मानवाधिकार आयोग
उत्तराखण्ड, देहरादून
विषयः- देहरादून पुलिस द्वारा निहत्थे पत्रकारों पर लाठी चार्ज पर करने के संबंध मेंः-

महोदय,
उत्तरांचल प्रेस क्लब, परेड मैदान देहरादून परिसर में देहरादून पुलिस द्वारा पत्रकारों पर लाठी चार्ज किया गया तथा पत्रकारों के मोबाइल, कैमरो आदि तोड दिये गये। उन्हें बुरी तरह मारा पीटा गया, जिससे कई पत्रकार घायल हो गये। देहरादून पुलिस द्वारा उत्तरांचल प्रेस क्लब, परेड मैदान देहरादून में लाठी चार्ज कर पत्रकार शिव प्रसाद सती, विश्वजीत नेगी, योगेश भटट, कैलाश जोशी को पिटाई कर बुरी तरह घायल किया गया है।
आप अपने स्तर से देहरादून पुलिस तथा देहरादून प्रशासन को तलब कर न्यायोचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।
मैं चन्द्रशेखर जोशी उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष ः भारत के लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के महासंघः इंडियन फैडरेशन आफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर्स, नई दिल्ली की उत्तराखण्ड इकाई देहरादून के पत्रकारों पर लाठी चार्ज मामले में अपनी शिकायत दर्ज कर कार्यवाही करने के लिए अनुरोध करता हूं।

आपसे अपेक्षाओं के साथ,
सादर,
भवदीय
भवदीय
चन्द्रशेखर जोशी
नैशनल चैयरमैंनः कम्यूनिकेशन अफेयर
प्रेसीडेन्टः उत्तराखण्डः
इंडियन फैडरेशन आफ स्माल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर्स, नई दिल्ली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *