हमारी सरकार लास्टमैन डिलीवरी पर बल दे रही है; नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा उत्तर प्रदेश के अखबार देखोगे तो;;;www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar;
70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां आतंकवादी हमला होने पर जश्न मनाया जाता हो, वहां की सरकार कैसी होगी, पता नहीं मैं और जिक्र नहीं करना चाहता। पिछले कुछ दिनों में गिलगित, बलूचिस्तान, पीओके के लोगों ने जिस प्रकार मुझे धन्यवाद दिया है। जिन लोगों से मेरी कभी मुलाकात नहीं हुई है, ऐसे लोग हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री का आदर करते हैं तो हम मेरे सवा सौ करोड़ देशवासियों का सम्मान है। मैं उनका आभार व्यक्त करना चाहता हूं।
मैं वहां के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि ये लोग मेरी तारीफ करते हैं. मैं उन लोगों का आभारी हूं. यह मेरा नहीं देश का सम्मान है. मैं पाक अधिकृत कश्मीर के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं.
आतंकवादियों को महिमामंडित करने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऐलान किया कि देश आतंकवाद के सामने नहीं झुकेगा और कहा कि बलूचिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की जनता ने अपने खिलाफ हो रहे अत्याचार के मुद्दों को उठाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है. लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए 90 मिनट के अपने भाषण में प्रधानमंत्री कश्मीर घाटी के हालात पर कुछ नहीं बोले जहां हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद हिंसा का माहौल है लेकिन उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को महिमामंडित करने और भारत में लोगों के मारे जाने की खुशी मनाने का आरोप लगाया. मोदी ने वानी का नाम नहीं लिया लेकिन जाहिर तौर पर ऐसा बोलकर उन्होंने उसी का जिक्र किया जिसे पाकिस्तान ने शहीद का दर्जा दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर बिना नाम लिए निशाना साधा. पीएम ने कहा, ‘वे वे हम पर हमला करने वाले आतंकवादियों का महिमामंडन करते हैं, जबकि भारत पेशावर में आतंकी हमले में बच्चों के मारे जाने पर रोया था.’
—
लालकिले की प्रचीर से प्रधानमंत्री के लंबे भाषण के बाद प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं. कांग्रेस की ओर से पहली प्रतिक्रिया नकारात्मक आई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भाषण को ‘निराशाजनक’ बताया है. इसके साथ ही योगेंद्र यादव ने कहा कि पीएम के पास बोलने को काफी कम था. खुर्शीद ने कहा कि पीएम का भाषम चुनावी था. उन्हें पार्टी-पॉलिटिक्स से ऊपर उठ कर बात करनी चाहिए. कांग्रेस नेता ने इसे निराशाजनक भाषण करार दिया. जबकि, योगेंद्र यादव ने कहा कि शायद पीएम के पास बोलने के लिए ज्यादा कुछ नहीं था इसीलिए वे लंबा बोलते गए. उन्होंने ट्वीट किया कि पीएम बहुत बोले. आम आदमी पार्टी ने भी पीएम मोदी के भाषण को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है कि नीयत व नीति में कमी है तभी तो अदालत में जजों की नियुक्ति नहीं हो रही. साथ ही सिसोदिया ने कहा है कि निर्णय नहीं लिए जा रहे क्योंकि ना नीति साफ़ है न नीयत. उन्होंने कहा कि नीति और नीयत में कमी के कारण ही कश्मीर जल रहा है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने प्रधानमंत्री के भाषण को ‘पूंजीवादी’ बताया. साथ ही कहा कि पिछले साल 2015 में भी उन्होंने ऐसा ही भाषण दिया था और दोनों में कोई अंतर नहीं है.
—————–
किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं बलूचिस्तान, गिलगित, बाल्टिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर के लोगों के बारे में भी कुछ बोलना चाहता हूं.” मोदी ने कहा, “दुनिया देख रही है. पिछले कुछ दिनों में बलूचिस्तान व पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर के लोगों ने मेरा आभार जताया है.” उन्होंने कहा, “मैं उनका शुक्रगुजार हूं.” उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पाकिस्तानी क्षेत्र के लोगों ने मेरा आभार प्रकट किया है, उससे मुझे बेहद खुशी हुई है. उल्लेखनीय है कि मोदी ने पिछले सप्ताह कहा था कि पाकिस्तान को दुनिया को यह जवाब देने का समय आ गया है कि वह पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर व बलूचिस्तान के लोगों पर क्यों अत्याचार कर रहा है. मोदी ने आतंकवाद के समर्थन के लिए पाकिस्तान को सोमवार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पाकिस्तान के पेशावर में जब स्कूल पर आतंकवादी हमला हुआ था, तब भारतीयों ने बेहद दुख जताया था, लेकिन पाकिस्तान उसकी उलटी प्रतिक्रिया दे रहा है. उन्होंने कहा, “यह भारत का स्वभाव है. लेकिन दूसरी ओर उन्हें देखिए, जो आतंकवाद का महिमामंडन करने में लगे हैं. ये किस तरह के लोग हैं, जो आतंकवाद का महिमामंडन करते हैं? ये किस तरह के लोग हैं, जो लोगों के मारे जाने पर खुशियां मनाते हैं?” अपनी खास पहचान बने आधी आस्तीन के कुर्ते और राजस्थानी पगड़ी पहने मोदी ने 70वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण के अधिकतर हिस्से में अपनी सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया और खासतौर पर अर्थव्यवस्था की गति बढ़ाने में, कारोबार करना सुगम बनाने में और गरीबों तथा किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं में सरकार के कार्यों का ब्योरा पेश किया.
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगा लहराया. इसके बाद पीएम ने देश को संबोधित किया और प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. पीएम ने कहा, ‘
हमने आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं से जोड़ा है। एक समय था, जब विधवा पेंशन, स्कॉलरशिप, विकलांगों के लिए कोई व्यवस्था हो, सरकारी खजाने से मदद जाती थी। लेकिन हमने देखा कि जिन्होंने जन्म ही नहीं लिया, उनका नाम भी लाभार्थियों की सूची में हैं। ये बिचौलिए अरबों, खरबों रुपए निकाल देते थे, हमने व्यवस्था बदल दी। हम डाकघरों को पुर्नजीवित करना चाहते हैं। डाकिये को हर काेई प्यार करता है, मगर हमारा ध्यान उसकी तरफ नहीं जाता। हमने पोस्ट ऑफिसेज को बैंक बनाने का बीड़ा उठाया है। इससे देश में बैंकों का जाल बिछेगा।
गरीब मां को चूल्हे के धुएं से मुक्ति दिलाने का अभियान तेजी से चलाया है। तीन साल में हम यह काम पूरा करेंगे। हम 50 लाख लोगों तक पहुंच चुके हैं।
# उत्तर प्रदेश के अखबार देखोगे, गन्ना किसानों का हर साल बकाया रहता था। हम पीछे लग गए। पुराना हजारों करोड़ रुपए जो बकाया था, उसका 99.9 प्रतिशत भुगतान हो चुका है। इस साल गन्ना खरीदा गया, उसका 95 प्रतिशत पैसा चुका दिया गया है।
# हम कितनी भी योजना बनाएं, कितना भी काम करें, लेकिन आखिरी व्यक्ति तक फायदा पहुंचे तो बात बने। जब साफ नीयत, स्पष्ट नीति होती है तो बेझिझक निर्णय करके चीजों को आगे बढ़ा रही है।
# रेल प्रोजेक्ट की मंजूरी में दो-दो साल लग जाते थे। आज वो काम तीन महीने-चार महीने में हो जाते हैं।
# हमने सर झुकाकर पुरानी सरकारों के काम को भी उतनी ही तवज्जो दी है। मैं एक प्रगति कार्यक्रम चलाता हूं। हर महीने खुद रिव्यू करता हूं। साढ़े 18,000 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट जो लटके पड़े थे, उनको खोद कर निकाला और अब वो पूरे हो रहे हैं।
एक समाज, एक सपना, एक संकल्प, एक मंजिल, इस दिशा में हम आगे बढ़ें: पीएम मोदी
पाक के पेशावर में स्कूल पर आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा- जब पेशावर में आतंकवादियों ने निर्दोष बालकों को मौत के घाट उतार दिया गया, तो भारत की आंखों में आंसू थे.
हिंसा और अत्याचार का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है: पीएम मोदी
आओ मिलकर गरीबी से लड़ें, अपने से लड़कर हम तबाह तो हो चुके हैं. हम सभी पड़ोसियों को गरीबी से लड़ने के लिए आमंत्रित करता हूं- पीएम मोदी
ये देश हिंसा, आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. ये देश आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा- पीएम मोदी
काम का दायरा जितना बढ़ेगा, रोजगार की संभावना उतनी बढ़ेंगी. हम इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं: पीएम मोदी
युवाओं को अवसर मिले, युवाओं को रोजगार मिले, ये हमारे लिए समय की मांग है : पीएम मोदी
सशक्त हिंदुस्तान, सशक्त समाज के बिना नहीं बन सकता और सशक्त समाज का निर्माण होता है, सामाजिक न्याय के आधार पर: पीएम मोदी
आज जो सामाजिक तनाव देखते हैं, उसमें रामानुजाचार्य का संदेश महत्वपूर्ण है. हमारे सभी महापुरुषों से सामाजिक एकता की बात की: पीएम मोदी
हम अपने देश में कितनी ही प्रगति करें, लेकिन हमें इसके साथ-साथ हमें अपने देश को वैश्विक मानकों पर खरा उतारना पड़ेगा: पीएम मोदी
हमने आधार को सरकारी योजनाओं से जोड़ा, बिचौलियों को बाहर किया और बचे हुए पैसे जरूरतमंद के खातों तक पहुंचाने का काम किया: पीएम मोदी
जब नीति साफ हो, नीयत स्पष्ट हो, तब निर्णय करने का जज्बा भी कुछ और होता है. हमारी सरकार लास्टमैन डिलीवरी पर बल दे रही है: पीएम मोदी
साढ़े सात लाख करोड़ रुपये के पिछली सरकारों के प्रोजेक्ट जो रुके हुए थे, मैंने कहा कि इनको पूरा करो: पीएम मोदी
मैंने लोकलुभावन फैसलों से दूर रहने का प्रयास किया है. हमने सरकार की पहचान से ज्यादा हिंदुस्तान की पहचान पर बल दिया: पीएम मोदी
पहले की सरकार में मुद्रास्फीति 10% को पार कर जाती थी, लेकिन हमने मुद्रास्फीति को 6% से आगे नहीं बढ़ने दिया: पीएम मोदी
हमने जमीन की सेहत पर ध्यान दिया. हमने स्वाइल हेल्थ कार्ड और जल प्रबंधन पर बल दिया है : पीएम मोदी
जितना प्रयास मुझसे होगा करता रहूँगा, गरीब की थाली को महँगी नहीं होने दूंगा: पीएम मोदी
साढ़े तीन सौ रुपये में बिकने वाले एलईडी बल्व, सरकार के हस्तक्षेप से आज 50 रुपये में बांटे जा रहे हैं: पीएम मोदी
सामान्य व्यक्ति देश की अर्थव्यवस्था की मुख्य धारा का हिस्सा नहीं था. हमने 21 करोड़ लोगों को जनधन से जोड़कर असंभव को संभव किया: पीएम मोदी
21 करोड़ नागरिकों को जनधन योजना में जोड़कर हमने असंभव को संभव कर दिया. ये सवा सौ देशवासियों ने किया है- पीएम मोदी
पहले 30-35 हजार किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन डाली जाती थी. आज इस काम को हमने करीब 50 हजार किलोमीटर तक पहुंचाया है: पीएम मोदी
हमने 60 सप्ताह में चार करोड़ नए लोगों को रसोई गैस के कनेक्शन दिए- लालकिले से पीएम मोदी
सुराज्य के लिए सुशासन भी जरूरी है. अब ग्रुप सी और ग्रुप डी के 9000 पदों पर इंटरव्यू की प्रक्रिया नहीं होगी. सिफारिश की जरूरत नहीं होगी- पीएम मोदी
पहले पासपोर्ट पाने के लिए अगर सिफारिश नहीं है तो चार-छह महीने यूं ही चले जाते थे. आज हफ्ते-दो हफ्ते में पासपोर्ट पहुंचा दिया जाता है: पीएम मोदी
सरकार में जवाबदेही होनी चाहिए: पीएम मोदी
आज सरकार के सभी बड़े अस्पतालों में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन होते हैं और पूरा मेडिकल रिकॉर्ड ऑनलाईन उपलब्ध होता है: पीएम मोदी
आज एक मिनट में 15 हजार रेल टिकट मिलना संभव हो गया है: पीएम मोदी
अब सरकार आक्षेपों से घिर हुई नहीं है, अपेक्षाओं से घिरी हुई है: पीएम मोदी
भारत के पास अगर लाखों समस्याएं हैं तो भारत के पास मस्तिष्क भी है जो समाधान निकालने का ताकत रखती हैं: पीएम मोदी
स्वराज को सुराज में बदलना ये सवा सौ देशवासियों का संकल्प है: पीएम मोदी
भारत की उम्र सिर्फ 70 साल नहीं है, इसका हजारों वर्ष का गौरवमयी इतिहास रहा है: पीएम मोदी
वेद से विवेकानंद तक, सुदर्शनधारी मोहन से लेकर चरखाधारी मोहन तक, महाभारत के भीम से लेकर भीमराव तक हमारी एक लंबी विरासत है: पीएम मोदी
झंडा फहराने के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा- पटेल, नेहरू, गांधी ने संघर्ष किया. उसी का नतीजा है कि हमें आजादी में सांस लेने का मौका मिला है.